इन दिनों कलर्स चैनल पर लोकप्रिय धारावाहिक "लव कुश "का प्रसारण हो रहा है साथ ही तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले अभिनेता -- अभिनेत्री भी लोकप्रिय हो रहे हैं । ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं जसविंदर गार्डनर जिन्होंने "लव कुश " धारावाहिक में कौशल्या की भूमिका अभिनीत की है।
इसी तरह स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक "यह जादू है जिन्न का " में भी जसविंदर रुबीना ( ताबीजी ) के किरदार में दर्शकों का प्रभावित कर रही हैं।



No comments:
Post a Comment