रिलीज़ -- २९ नवम्बर
बैनर -- रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , मोशन पिक्चर कैपिटल
निर्माता -- विपुल अमृतलाल शाह , रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , मोशन पिक्चर कैपिटल
निर्देशक -- आदित्य दत्त
लेखक -- डारियस यर्मिल, जुनैद वासी
कलाकार -- विद्युत जामवाल , अदा शर्मा, अंगिरा धर , गुलशन देवैया
संगीत -- मन्नान शाह , विक्रम मोन्ट्रोस
बैक ग्रॉउंड संगीत -- सौरभ भालेराव
गीत -- साहिल सुल्तानपुरी , अभेंद्र कुमार उपाध्याय, अज़ींम शिराज़ी , फरहाद भिवण्डीवाला और विक्रम मोन्ट्रोस
आवाज़ -- अरिजीत सिंह , अंकित तिवारी , विक्रम मोन्ट्रोस , फरहाद भिवण्डीवाला, श्रुति शशिधरन
फिल्म "कमांडो ३" कमांडो सीरीज़ की तीसरी एक्शन फिल्म है .पहली फिल्म "कमांडो : ए वन मैन आर्मी " आयी थी २०१३ में इस फिल्म के निर्देशक थे दिलीप घोष। इसके बाद २०१७ में आयी कमांडो - २ जिसके निर्देशक थे देवेन भोजवानी और अब यह तीसरी फिल्म आ रही है. जिसके निर्देशक हैं आदित्य दत्त। तीनों ही फिल्मों के निर्माता तो रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , विपुल अमृतलाल शाह ही हैं जबकि निर्देशक बदलते रहें। इसी तरह हीरो तो तीनों फिल्मों के विद्युत जामवाल ही रहे जबकि पहली फिल्म में नायिका थी पूजा चोपड़ा , दूसरी में नायिका थी अदा शर्मा , जो कि तीसरी फिल्म में भी हैं लेकिन इनके साथ एक नयी नायिका अंगिरा धर भी हैं। इसी तरह हर फिल्म में खलनायक भी बदलते रहें। २००८ में फिल्म "१९२० " से फिल्मों में अपनी शुरुआत की अदा शर्मा ने। इसके बाद अदा ने फिर , हम हैं राही कार के , हँसी तो फंसी ,कमांडो - २ , बाइपास रोड आदि हिंदी फिल्मों के साथ -साथ तमिल , तेलुगु और कन्नड़ भाषा की अनेकों फिल्मोंमें काम किया है। विज्ञापन फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अंगिरा धर ने २०१३ में फिल्म "एक बुरा आदमी " से फिल्मों में शुरुआत की। इसके बाद बैंग बाजा बारात और लव पर स्क्वायर फुट आदि फ़िल्में अंगिरा की आयी हैं। अभिनेता गुलशन देवैया की मुख्य फ़िल्में हैं -- दैट गर्ल इन यल्लो बूट्स , दम मारो दम , शैतान ,गोलियों की रास लीला : राम लीला ,हंटर ,ए डेथ इन द गंज ,मर्द को दर्द नहीं होता आदि। निर्देशक आदित्य दत्त ने जिन फिल्मों बनाया हैं उनके नाम इस तरह हैं --आशिक बनाया आपने ( २००५ ) दिल दिया है ( २००६ ) गुड लक (२००८ ) विल यूमैरी मी ( २०१२ ) टेबल नंबर २१ (२०१३ ) आदि। अभिनेता विद्युत जामवाल की यूं तो बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म थी "कमांडो " ( २०१३ ) लेकिन विद्युत ने दिल ने जिसे अपना कहा , फोर्स , स्टेनले का डिब्बा ,बुलेट राजा , बादशाहो आदि हिंदी फिल्मों के साथ कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। पहली फिल्म "कमांडो " प्यार के खिलाफ लड़ी गयी एक जंग थी जबकि दूसरी फिल्म काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ थी और अब यह तीसरी फिल्म "आतंकवाद" के खिलाफ लड़ी गयी और जीती गयी एक जंग है।
फिल्म की कहानी है देश में अपने पैर जमाये आतंकवाद के खिलाफ। भारत से दूर लंदन में रहने वाला बुराक (गुलशन देवैया ) भारत में रहने वाले मुसलमानों को देश के खिलाफ भड़काकर देश में युद्द कराना चाहता है। बुराक को पकड़ने के लिए कमांडो करनवीर सिंह डोगरा ( विद्युत जामवाल ) को चुना जाता है और उनका सहयोग करेगीं उनकी सहयोगी भावना रेड्डी ( अदा शर्मा ) भारत से जबकि मल्लिका सूद ( अंगिरा धर ) लंदन से। बुराक जिसे पकड़ना बहुत ही जरुरी है लेकिन उसकी सिर्फ आवाज़ ही सबने सुनी है।
ऐसे में कमांडो करनवीर सिंह डोगरा , भावना रेड्डी और मल्लिका सूद को किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है।