Friday, April 12, 2019

कहानी --हिंदी फिल्म -- अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ?

कहानी --हिंदी फिल्म  -- अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ?
रिलीज़ -- १२ अप्रैल 
निर्माता -- पिंकी अंकुर पटेल, नूपुर राजे, सौमित्र रानाडे,विक्रम सक्सेना, जगमीत सिंह। 
लेखक और निर्देशक -- सौमित्र रानाडे 
कलाकार -- मानव कौल, नंदिता दास , सौरभ शुक्ला  
संगीत -- अविषेक मजूमदार 
गीत -- अश्विनी कुमार

१९८० की क्लासिक फ़िल्म " अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है" की रिमेक फ़िल्म " अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है"  में मुख्य कलाकार हैं मानव कौल, नंदिता दास और सौरभ शुक्ला। १९८०  में बनी फ़िल्म " अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है " के निर्देशक थे सईद अख़्तर मिर्जा जबकि इस रिमेक फ़िल्म के निर्देशक हैं "जजन्तरम ममंत्रम" फेम सौमित्र रानाडे । इस रिमेक फ़िल्म का प्रीमियर सिंगापुर साऊथ एशियन फ़िल्म फेस्टिवल में हो चुका है। पुरानी फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, ओम पुरी ,स्मिता पाटिल आदि।  अभिनेता मानव कौल और अभिनेत्री नंदिता दास " अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है" के रीमेक फिल्म में काम करके बहुत ही  खुश हैं। उनका कहना है ,"   यह फिल्म हम दोनों के लिए बहुत ही मायने रखती है , ऐसी क्लासिक फिल्म में काम करके बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।  लेकिन साथ ही ऐसे महान कलाकारों की रीमेक फिल्म में अभिनय करना बहुत ही बड़ी चुनौती भी है। "
   
फिल्म "अल्बर्ट पिंटो को  गुस्सा क्यों आता है" की  रीमेक फिल्म " अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है " में आज के परिवेश को लेकर कुछ बदलाव किये गये हैं। कहानी इस प्रकार है ---   अल्बर्ट ( मानव कौल ) अपने घर में  बिना किसी को कुछ भी बताये सुबह - सुबह कहीं चला जाता है। उसकी प्रेमिका स्टेला ( नंदिता दास ) पिंटो के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज़ करा देती है।  अल्बर्ट जब बहुत दिनों तक वापस नहीं आता तो वो बहुत डर जाती है यह सोच कर कि कहीं अल्बर्ट को कुछ हो तो नहीं गया। जबकि अल्बर्ट नायर के साथ रोड ट्रिप मुंबई टू गोवा गया है। 

ऐसा क्या हुआ था पिंटो के साथ जो वो बिना किसी को बताये घर से गया ? मुंबई टू गोवा ट्रिप के दौरान पिंटो पर क्या - क्या गुज़रती है ? क्या वो सही सलामत घर वापस आ जाता है ?  

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...