रिलीज़ -- २२ फरवरी बैनर -- अजय देवगन फ़िल्म्स, मारुति इंटरनेशनल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पेन इंडिया लिमिटेड,मंगल मारुति
फिल्म्स।
निर्माता -- फॉक्स स्टार स्टूडियोज,अजय देवगन फ़िल्म्स,इन्द्र कुमार ,अशोक ठाकेरिया , श्री अधिकारी ब्रदर्स, आनंद पण्डित
निर्देशक -- इन्द्र कुमार
लेखक -- वेद प्रकाश, पारितोष पेंटर, बंटी राठौर।
कलाकार -- अजय देवगन,रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित,ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा,
जॉनी लीवर, बोमन ईरानी,राजपाल यादव ।
विशेष अतिथि -- आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा।
गीत -- कुँवर जुनेजा
संगीत -- गौरव - रोहसिन
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- संदीप शिरोडकर
आवाज़ -- देव नेगी, सुभ्रो,अर्पिता चक्रवर्ती
निर्देशक इन्द्र कुमार की हास्य फिल्म "धमाल" की तीसरी फिल्म है "टोटल धमाल "। निर्देशक इन्द्र कुमार और निर्माता अशोक
ठाकेरिया की जोड़ी के साथ माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने अनेकों फ़िल्में की हैं। एक बार फिर से दोनों एक साथ फिल्म
"टोटल धमाल " में आ रहे हैं। दोनों ने तेज़ाब, परिंदा, हिफाज़त ,राम लखन, कृष्ण कन्हैया,जमाई राजा , खेल आदि अनेकों लोकप्रिय
फ़िल्में भी की हैं । इंद्र कुमार ने दिल, बेटा ,राजा,इश्क़, मन, मस्ती सीरीज़ की फ़िल्में, धमाल सीरीज़ की फ़िल्में निर्देशित की हैं।
पहली फिल्म " धमाल" २००७ में डबल धमाल २०११ में और अब २०१९ में यह फिल्म "टोटल धमाल " आ रही है। अरशद वारसी ,
रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और संजय मिश्रा आदि धमाल सीरीज़ की पहली दोनों फिल्मों में भी थे। इस फिल्म में दो गीत "पैसा ये पैसा " (क़र्ज़ ) मूंगड़ा ( इंकार ) भी रीक्रिएट किये गये हैं।
पहली दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी पैसे को लेकर ही
सारी कहानी घूमती है। गुड्डू (अजय देवगन) एक छोटा - मोटा
बदमाश है।
सारी कहानी घूमती है। गुड्डू (अजय देवगन) एक छोटा - मोटा
बदमाश है।
गुड्डू और उसका साथी पिंटू एक साथ मिलकर रूपये - पैसे की लूट
करते हैं लेकिन इस बार पिंटू (मनोज पाहवा) गुड्डू को धोखा दे देता
करते हैं लेकिन इस बार पिंटू (मनोज पाहवा) गुड्डू को धोखा दे देता
है. जिससे गुड्डू बहुत परेशान हो जाता है और वो जॉनी (संजय मिश्रा ) के साथ मिलकर पिंटू की खोज में निकला पड़ता है। खोज
करने पर गुड्डू को पता चलता है कि पिंटू ने तो खजाने के बारें में
तलाकशुदा जोड़े अविनाश (अनिल कपूर) और बिंदू (माधुरी दीक्षित
नेने),
तलाकशुदा जोड़े अविनाश (अनिल कपूर) और बिंदू (माधुरी दीक्षित
नेने),
लल्लन (रितेश देशमुख) और झिंगुर (पितोबश त्रिपाठी) नाम के
अपराधी और दो अजीब से भाई आदित्य (अरशद वारसी) और
मानव (जावेद जाफरी) को भी बता दिया है । अब ऐसे में गुड्डू को समझ नहीं आता कि वो क्या करे। आखिरी में गुड्डू इन लोगों से छिपे
अपराधी और दो अजीब से भाई आदित्य (अरशद वारसी) और
मानव (जावेद जाफरी) को भी बता दिया है । अब ऐसे में गुड्डू को समझ नहीं आता कि वो क्या करे। आखिरी में गुड्डू इन लोगों से छिपे
धन को एक साथ ढूंढ़ने और आपस में बराबर में बाँट लेने के बारें में पेशकश रखता है लेकिन सब लोग उसकी बात को अस्वीकार
कर देते हैं और सबसे पहले पंहुच कर धन को अपने कब्जे में करने की प्रक्रिया में लग जाते हैं। अब सबके बीच बस यही होड़ है कि
कौन सबसे पहले पँहुच कर सारे धन पर अपना अधिकार कर ले।
कौन सबसे पहले धन के पास पंहुचता है ? किसे सबसे पहले धन मिलता है ? क्या सच में कोई छिपा खजाना है या कोई इन
सभी को बेवकूफ बना रहा है ?
यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment