Thursday, January 24, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी

कहानी -- हिंदी फिल्म -- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी 
रिलीज़ -- २५ जनवरी 
बैनर -- कैरोस कॉन्टेन्ट स्टूडियोज 
निर्माता -- ज़ी स्टूडियोज, कमल जैन, निशांत पित्ती 
निर्देशक -- कृष ( राधा कृष्णा जगारलामुडी ) कंगना रनौत
 गीत और संवाद लेखक -- प्रसून जोशी 
कहानी और स्क्रीन प्ले -- के वी विजयेंद्र प्रसाद    
सूत्रधार -- अमिताभ बच्चन 
कलाकार -- कंगना रनौत, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेंज़ोंग्पा, अंकिता लोखण्डे     
संगीत -- शंकर, अहसान , लॉय 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा।
आवाज़ -- शंकर महादेवन,सिद्धार्थ महादेवन, सुखविंदर सिंह, प्रतिभा सिंह बघेल, रवि मिश्रा,प्राजक्ता शुक्रे , श्रीनिधि घटाटे ,अरुणजा, प्रसून जोशी।       
  
राष्ट्रीय पुरस्कार , नंदी और फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक कृष ( राधा कृष्णा जगारलामुडी ) ने अब तक अनेकों तेलुगु,एक तमिल और एक हिंदी फिल्म निर्देशित की है। हिंदी फिल्म  "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी " उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है।  इससे पहले २०१५ में इन्होने अक्षय कुमार की फिल्म "गब्बर इज बैक " निर्देशित की थी. तेलुगु के सुपर स्टार अभिनेता और नेता स्व एन टी रामा राव की जिंदगी पर आधारित फिल्म " एन टी  आर कथानायकुडु " ( जिसे कृष ने ही निर्देशित किया है ) भी इसी महीने रिलीज़ हुई है। हमेशा विवादों से जुड़ी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की दो फ़िल्में रंगून और सिमरन , २०१७ में आयी थी। फिल्म "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी " को कंगना ने भी निर्देशित किया है।  इससे पहले २०१३ में आयी फिल्म "क्वीन " में भी कंगना ने संवाद लिखे थे. टी वी की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखण्डे ( पवित्र रिश्ता ) भी इसी फिल्म से बड़े परदे पर अपनी शुरुआत कर रही हैं.  हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम,कन्नड़ , मराठी, उड़िया और अँग्रेजी भाषा की फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने हे राम, चाँदनी बार, सत्ता, दम ,खाकी,पेज थ्री, रँग दे बसंती, दिल्ली - ६, गाज़ी अटैक, रईस आदि अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है.       


"मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ़ झांसी" फिल्म योद्धा रानी लक्ष्मी बाई की वास्तविक जीवन की कहानी है। वह अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली इतिहास की पहली महिला थीं और उन्होंने आजादी के लिए पहला युद्ध शुरू किया।  रानी ने झांसी को अंग्रेजों से बचाने के लिए एक भयंकर लड़ाई लड़ी और युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुई ।  रानी लक्ष्मी बाई की  अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई और  वीरता सभी के लिये बहुत ही प्रेरणादायक है ।  

लक्ष्मी बाई का जन्म १९  नवम्बर १८२८  को पवित्र स्थान वाराणसी में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में पिता मोरो ताम्बे और माता भागीरथी बाई के घर में हुआ था। लक्ष्मी बाई के जन्म के समय उनका नाम मणिकर्णिका ताम्बे रखा गया  था। जब मणिकर्णिका ४  वर्ष की थी तो उनकी माता का देहांत हो गया।  लक्ष्मी बाई को  बचपन से ही निशानेबाज़ी, तलवारबाजी और घुड़सवारी में रूचि थी ।  मणिकर्णिका / लक्ष्मी बाई ( कंगना रनौत ) का विवाह झाँसी के  महाराजा गंगाधर राव ( जीषु सेनगुप्ता ) मई १८४२ को हुआ। १८५१ में लक्ष्मी बाई ने एक पुत्र को जन्म दिया। पुत्र  का नाम दामोदर राव रखा गया,  पर ४ महीने बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी।   कुछ समय बाद महाराजा ने अपने भाई के पुत्र को गोद ले लिया।  १९५३ में महाराजा की भी मृत्यु हो गयी  और उनकी मृत्यु  के बाद  नये  दामोदर राव (आनंद राव) के गोद लिए होने के कारण ब्रिटिश सरकार ने उसे उत्तराधिकारी नहीं माना और उसके सिहासन पर बैठने को खारीज  कर दिया गया।  सन 1857 के भारतीय विद्रोह में रानी ने  साहस के साथ ब्रिटिश राज का सामना किया , भयंकर लड़ाई लड़ी और युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुई  । 

Wednesday, January 23, 2019

फ़िल्मी सितारे गीतकार समीर की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पँहुचे


गीतकार समीर की बेटी संचिता की शादी में आशीर्वाद देने पँहुचे बिग बी, जया बच्चन , अनिल कपूर, कुमार सानू , सोनू निगम, बप्पी लाहिरी, शान आदि अन्य संगीत जगत की हस्तियाँ।
.

Tuesday, January 22, 2019

रघुबीर यादव का ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड के म्यूजिक लॉन्च में लाइव परफॉर्म




निर्माता नूपुर श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन ने अपनी पहली फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ का म्यूजिक लॉन्च अंधेरी के रहेजा क्लासिक क्लब में रखा था। फिल्म माइलस्टोन क्रिएशन्स और रतन श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म का निर्देशन किया है तरुण बिष्ट ने। इवेंट में रघुबीर यादव, अशोक समर्थ, धर्मेंद्र सिंह, अलिस्मिता गोस्वामी, पंकज झा, अवव्या शर्मा और मनु कृष्णा आए थे। रघुबीर यादव ने संगीतकारों के साथ लाइव परफॉर्म किया। इस इवेंट में ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी और अनुपम श्याम ओझा भी आए थे। धर्मेंद्र सिंह और नूपुर श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन भी मनाया। एकता जैन ने म्यूजिक लॉन्च का इवेंट होस्ट किया। ट्रिनिटी फिल्म्स के निलय पाण्डे फिल्म के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर है।

Sunday, January 20, 2019

रियाज़ रेशमा गांगजी के लिबास स्टोर पर इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तरी


इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तरी अपनी फिल्म वाई चीट इंडिया का प्रचार करने मुंबई के लिबास स्टोर आये और डिज़ाइनर रियाज़ रेशमा गांगजी के समर कलेक्शन को लांच किया। जिस प्रकार फिल्म भारत और विदेश में लगी है उसी प्रकार लिबास स्टोर भी मुंबई ,दिल्ली ,लखनऊ ,हैदराबाद और दुबई में है। आप समर कलेक्शन इन स्टोर में देख सकते हैं। लिबास के डिज़ाइनर रियाज़ रेशमा गांगजी ने वाई चीट इंडिया के लिए ड्रेस डिज़ाइन किया है। 

Friday, January 18, 2019

कहानी --व्हाई चीट इंडिया

कहानी --  हिंदी फिल्म --  व्हाई चीट इंडिया 
रिलीज़ -- १८ जनवरी 
बैनर --  इमरान हाशमी फिल्म्स प्रोडक्शन, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज फिल्म्स 
निर्माता ---  भूषण कुमार, किशन कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और परवीन हाशमी 
लेखक और निर्देशक -- सौमिक सेन    
कलाकार --  इमरान हाशमी, श्रेया धनवन्तरी 
संगीत -- रोचक कोहली, गुरु रंधावा, कृष्णा सोलो, कुणाल - रंगों, अग्नि, सौमिक सेन 
बैक ग्रॉउंड संगीत -- नील अधिकारी     
गीत -- मनोज मुंतशिर, कुणाल वर्मा , गुरु रंधावा,जूही सकलानी   
आवाज़ -- अरमान मलिक, जुबिन नौटियाल, मोहन कानन और गुरु रंधावा
   
 सामाजिक ड्रामा फिल्म "चीट इंडिया " के  निर्देशक हैं सौमिक सेन। लेखक, गीतकार , संगीतकार और निर्देशक सौमिक सेन ने पहली फिल्म "एंथोनी कौन है "( २००६ ) निर्देशित की थी।  इसके बाद रूबरू , मीरा बाई नॉट ऑउट, हम तुम और घोस्ट, गुलाब गैंग और बैडमैन आदि फ़िल्में निर्देशित की।  २०१७ में आयी फिल्म " बादशाहो" के बाद  अभिनेता इमरान हाशमी की  पहली ही कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है तो यह है "चीट इंडिया ". इस फिल्म में इमरान अभिनय ही नहीं कर रहे बल्कि इस फिल्म के निर्माता भी हैं। मॉडल और अभिनेत्री श्रेया धनवन्तरी ने २००८ में फेमिना मिस सॉउथ में हिस्सा लिया और पहली रनर अप रही। इसके बाद २००८ में ही श्रेया मिस इंडिया में शामिल हुई और फाइनल तक पँहुची। श्रेया ने २०१० में एक तेलुगु फिल्म में अभिनय किया।  इसके बाद शार्ट फिल्म और कई वेब सीरीज़  में भी  काम किया। " चीट इंडिया" श्रेया की पहली हिंदी फिल्म है।  

फिल्म "चीट इंडिया " की कहानी है कि भारत में शिक्षा कैसे बेची और खरीदी जाती है। आज हर माँ -- बाप का सपना है कि उसके अपने बच्चे  डॉ , इंजीनियर और एम बी ए बनें। इसके लिये वो कुछ भी करने के लिये तैयार होते हैं।  उनकी इस स्थिति का फायदा कुछ ऊँचे ओहदे पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी उठाते हैं। फिल्म की कहानी मूल रूप से हमारी शिक्षा प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के आस पास ही घूमती है। कहानी है एक युवा भ्रष्ट अधिकारी राकेश सिंह ( इमरान हाशमी ) की , जो कि पैसे के बल पर परीक्षाओं में धाँधली करवाता है। रूपये लेकर नाक़ाबिल लोगों को मेडिकल कालेज और  विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाता है, नकली डिग्री दिलाता है और वो यह सारे गलत काम बहुत ही गर्व से करता है ,उसे यह सब करने का कोई अफ़सोस भी नहीं होता। 

क्या राकेश सिंह को अपने किये गये गलत कामों की सज़ा मिलती है या वो ऐसे ही बच्चों और माता - पाता की जिंदगियों से खेलता रहता है। 
यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है।

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच


सपना चौधरी की अपकमिंग मूवी दोस्ती के साइड  इफेक्ट्स  में सपना के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान, अंजू जाधव हैं। फिल्म के निर्माता जॉयल डेनियल हैं तो वहीं कहानी रीना डेनियल ने लिखी है। फिल्म का संगीत अल्ताफ सईद और मन्नी वर्मा ने दिया है। 

  हादी अली अबरार फिल्म के निर्देशक हैं . फ़िल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। निर्देशक हदी अली अबरार ने अपने निर्माता को बधाई दी और कहा की मेरी फ़िल्म में ये चार मुख्य कलाकार हैं और सभी ने कमाल का काम किया है. 
जोयल डैनियल ने अपने कास्ट और क्रू को आल द बेस्ट कहा। 

सपना चौधरी..जो अब तक हरियाणवी, पंंजाबी और भोजपुरी में खूब धमाल मचा चुकी हैं अब बॉलीवुड में धमाकेदार एक्शन करती हुई नज़र आने वाली हैं। जी हां...सपना चौधरी की बॉलीवुड मूवी दोस्ती के साइड  इफेक्ट्स  8 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में रिलीज़ से पहले फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। ये ट्रेलर जारी हुआ है और इसे काफी लाइक भी मिल रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ की तारीख भी बता दी गई है, ये फिल्म 8 फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म चार दोस्तों की कहानी है...जिनके अपने-अपने सपने हैं ..और सभी अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए अपना-अपना रास्ता अख्तियार करते हैं। सबकी अपनी-अपनी कहानी है..लेकिन सबसे खास है सपना चौधरी का किरदार। क्योंकि दोस्ती के साइड  इफेक्ट्स  में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका में है। और ज़बरदस्त एक्शन करती नज़र आ रही हैं।  

Wednesday, January 16, 2019

प्रिया वारियर का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से




बॉलीवुड में साउथ के कलाकारों का डेब्यू हमेशा से होता रहा है. इस कड़ी में अब इंटरनेट सेंशेन प्रिया प्रकाश वारियर का नाम भी जुड़ गया है. प्रिया वारियर अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' से करने जा रही हैं. फिल्म के टीजर को रिलीज किया जा चुका है मुंबई के द व्यू थिएटर में . इसका निर्देशन साउथ के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने किया है. फिल्म में प्रिया वारियर के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी ,असीम अली ख़ान और दिनेश लाम्बा नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता हैं आरात एंटरटेनमेंट के एम एन पिम्पले ,चंद्रशेखर एस के और रोमन गिल्बर्ट। फिल्म के सह निर्माता हैं राजन गुप्ता और मनीष नायर हैं। फोर म्यूजिकस ने फिल्म का संगीत दिया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में होगी २५ जनवरी से। 

Thursday, January 10, 2019

दिल और दिमाग में इतनी दुविधा


जिन फिल्मों को आप विशेष रूप से सिनेमा हॉल न जाकर देखना चाहे आप उन्हें अमेजॉन प्राइम वीडियो ,नेटफ़्लिक्स घर बैठे आराम से देख सकते हैं।  ऐसी ही एक शाम ,मैंने सोचा क्यों न एक अच्छी सी  हिंदी फिल्म  देखा जाये। मेरे साथ कालेज में पढ़ने वाली मेरी बेटी भी थी। कई फिल्मों में से हम दोनों ने हैप्पी फिर भाग जायेगी और मनमर्ज़ियाँ को चुना। 
 फिल्म "हैप्पी फिर भाग जायेगी" को इसलिये चुना क्योंकि पिछली फिल्म "हैप्पी भाग जायेगी " मैंने देखी थी. उस फिल्म को देखते समय मज़ा आया था बोरियत नहीं हुई थी और उसे मैंने सिनेमा हॉल में देखा था। तो लगा शायद यह फिल्म भी अच्छी होगी लेकिन जबर्दस्ती २० मिनट तक हम दोनों ने उस फिल्म को देखा लेकिन इसके आगे हमारी देखने की हिम्मत नहीं हुई। भगवान करें भागी हुई हैप्पी घर ही न आये और अगली फिल्म निर्माता - निर्देशक कभी बना ही पाये। 

 इसके बाद हमने फिल्म "मनमर्ज़ियाँ " देखने के बारें में  सोचा, क्योंकि अभिषेक बच्चन की कोई फिल्म बहुत दिनों से आयी नहीं और इसके अलावा विकी कौशल और तापसी पुन्नू दोनों ही अच्छा काम करते हैं और फिर यह फिल्म अनुराग कश्यप की फिल्म थी , फिल्म में फ़ालतू गालियाँ भी नहीं थी। फिल्म देखनी शुरू की , पंजाबी परिवेश फिल्म का , लेकिन जिस तरह के दृश्य थे फिल्म में , उन्हें देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि यह फिल्म अमृतसर की कहानी दिखा रही हो , ऐसा लग रहा था कि विदेश की कहानी उठा कर अमृतसर में फिट की गयी हो।  बाहर दादा जी और छोटी बहन बैठे हैं और कमरे में हीरो जो कि छत से आया है हीरोइन के साथ अनुराग कश्यप का सो कॉल्ड "फ्यार " में बिजी है।  शादी करना नहीं चाहता हीरो , हीरोइन को  शादी करना है , क्योंकि उसके माँ - बाप नहीं हैं , हीरोइन कोई बेचारी है लेकिन शादी तो एक दिन करनी ही है।  हीरो "फ्यार " तो कर सकता है शादी की जिम्मेदारी निभाने से घबराता है , विदेश से एक लड़का आता है और कई लड़कियों में से उसे वही एक लड़की पसंद आती है सब कुछ जानने के बाद भी उससे शादी करता है।  लड़की अपने प्रेमी को भुला नहीं पाती और शादी के बाद भी उससे बहाने - बहाने से मिलती है. अब नया मोड़ जब एन आर आई लड़के को लड़की के  बारें में मालूम था तब उसने शादी क्यों की और अब तलाक की जल्दी और फिर दूसरी शादी की भी तैयारी ।
  दूसरी तरफ लड़की का  प्रेमी भी लड़की को छोड़ने के लिए तैयार नहीं।  लड़की से शादी करने के लिये कनाडा जाकर टैक्सी चलाने के लिये भी तैयार। दोनों के घर वाले भी तैयार , अब एक नया मोड़ तलाक के सिलसिले में लड़की और उसका एन आर आई पति कोर्ट में मिले। पैदल - पैदल चलते चलते कुछ बातें हुई और अब लड़की फिर अपने पति के साथ यानि जो लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर से भाग भी गयी थी , शादी के बाद भी उसके पास जा रही थी , प्रेमी भी बदल गया अब अचानक दिमाग में करंट आया  प्रेमी को छोड़ कर फिर से पति के पास।  कभी इधर - कभी उधर। 
वाह अनुराग कश्यप वाह ,दिल और  दिमाग में इतनी दुविधा , तभी फिल्म सफल नहीं हुई।  ऐसी  फिल्में कभी भी दर्शकों पर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ती।

मुबु टीवी के मनीष श्रीवास्तव ने अपने चार सीरियल के कलाकारों के साथ अपना जन्मदिन मनाया




मुबु टीवी ने अपने डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव का जन्मदिन मलाड के तुलसी विहार बंगलो में आयोजन किया जहाँ चार सीरियल के सारे कलाकार और क्रू मेंबर ख़ास मेहमान को आमंत्रित किया गया।  हर भारतीय का सपना ये मुबु टीवी की टैग लाइन है। पार्टी में केक काटने के पहले चारो सीरियल के प्रोमो को दिखाया गया। सीरियल के नाम हैं -रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ ,अजब सास की गजब बहु ,चोर फुलिश और गुजरात भवन। कोमल कुंदर ,अमित दास ,अपेक्षा देशमुख ,विषमिता डिसूज़ा ,मंजरी मिश्रा ,मयंक शेखर ,हिमानी शिवपुरी, धर्मेश व्यास ,राजेंद्र गुप्ता ,मनु कृष्णा अलग अलग सीरियल के कलाकार हैं। नावेद जाफरी और ब्राईट के योगेश लखानी ख़ास मनीष श्रीवास्तव को बधाई देने आये। 

कहानी -- हिंदी और अँग्रेजी फिल्म -- द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

कहानी -- हिंदी और अँग्रेजी फिल्म -- द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 
रिलीज़ --  ११ जनवरी 
बैनर -- रूद्र प्रोडक्शंस , बोहरा ब्रदर्स , पैन इंडिया लिमिटेड  
निर्माता -- सुनील बोहरा , धवल गाडा 
निर्देशक -- विजय रत्नाकर गुट्टे 
लेखक --  विजय रत्नाकर गुट्टे , मयंक तिवारी, कार्ल दुने, आदित्य सिन्हा   
संजय बारू की किताब "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर " पर आधारित  
कलाकार -- अनुपम खेर, अक्षय खन्ना,  सुज़ैन बेर्नेट, आहना कुमार   
संगीत -- सुदीप रॉय और साधु तिवारी 

चर्चित फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर"  निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की पहली निर्देशित फिल्म है।  इस फिल्म से पहले उन्होंने इमोशनल अत्याचार और बदमाशियाँ आदि फिल्मों का निर्माण किया है।  अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक हिंदी , अंग्रेजी , तमिल , मलयालम, पंजाबी आदि भाषाओं की अनेकों फिल्मों और टी वी शो में अभिनय किया है। १९९७ में फिल्म "हिमालय पुत्र " से अपना फ़िल्मी सफर शुरू करने वाले अक्षय खन्ना अनेकों फिल्मों में  अभिनय कर चुके हैं । उनकी पिछली फ़िल्में थी ढिशूम, मॉम और इत्तेफ़ाक़। फ्रेंच , इंग्लिश , जर्मन, स्पैनिश , हिंदी, मराठी और बंगाली भाषाओं को बोलने वाली  जर्मन अभिनेत्री सुज़ैन बेर्नेट ने अनेकों फिल्मों और टी वी धारावाहिकों में अभिनय किया है. "लिपस्टिक अण्डर मॉय बुर्का " जैसी चर्चित फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री आहना कुमार ने अनेकों ऐड फिल्मों, शार्ट फिल्मों , फीचर फिल्मों , वेब सीरीज़ और टी वी धारावाहिकों में अभिनय किया है। अभिनेता अर्जुन माथुर ने अपना कॅरियर शुरू किया "क्यों हो गया न " "मंगल पाण्डेय :द राइजिंग" "रँग दे बसन्ती " "बँटी और बबली " आदि आदि फिल्मों में सहायक के रूप में।  इन्होंने 
पॉजिटिव , लक बॉय चांस, बारह आना, माय नेम इज खान,आई एम आदि फिल्मों के अलावा कई ऐड फिल्मों में भी काम किया है।  

"द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" फिल्म की कहानी घूमती है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इर्द गिर्द। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( अनुपम खेर ) के  कार्यकाल में देश को  क्या - क्या उपलब्धियाँ  हासिल हुई और देश में क्या - क्या घोटाले हुए। उनके बारें में यह भी कहा गया कि, प्रधानमंत्री होते हुए उन्होंने कई गलतियां की । हालाँकि वो देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर थे लेकिन उनका देश और राजनीति पर कोई नियंत्रण नहीं था वो तो बस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( सुज़ैन बेर्नेट ) के हाथों की कठपुतली बन कर ही  रह गये थे।  उनके  दामन पर आरोप भी लगे लेकिन वो हमेशा चुप ही रहे। 

क्यों पीएमओ का देश पर कोई नियंत्रण नहीं था ?  पीएम की छवि क्यों खराब हुई है ? मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कैसे रिश्ते थे ? 2009 के लोकसभा चुनाव में काँगेस की जीत का श्रेय मनमोहन सिंह को क्यों नहीं मिला ? यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Tuesday, January 8, 2019

फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइट बोर्ड का ट्रेलर लांच




निर्माता नूपुर श्रीवास्तव ,गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन अपनी पहली फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड के ट्रेलर लांच के लिए फिल्म के कलाकार और मेहमानों को अँधेरी के द व्यू सिनेमा में आमंत्रित किया। फिल्म का निर्माण किया है माइलस्टोन क्रिएशन्स और रतन श्री एंटरटेनमेंट ने। फिल्म के कलाकार रघुबीर यादव ,अशोक समर्थ ,धर्मेंद्र सिंह ,अलिस्मीता गोस्वामी और मनु कृष्णा आये ट्रेलर लांच करने। ब्राईट के योगेश लखानी ने फिल्म के ट्रेलर की काफ़ी तारीफ़ की। एकता जैन ने इवेंट में एंकरिंग की। ट्रिनिटी फिल्म्स के निलय पाण्डे इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। 

सिंबा क्राफ्ट बेवरेजेज ने सिंबा फिल्म को दिया टाइटल का लाइसेंस


सिंबा जो कि भारत की सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पेय पदार्थ है जिसका प्रोडक्शन सोना
 बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत होता हैउन्होंने यह टाइटल रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी को फिल्म सिंबा के रूप में दिया हैइस फिल्म मेंरणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य 
भूमिका में है और यह फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हुई है.

रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी की तरफ से 
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा- 'हम प्रभतेज जी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैंजिन्होंने अपना ट्रेडमार्क सिंबा हमारी फिल्म सिंबा के लिए लाइसेंस के रूप में दिया है.'

रोहित सिंबा क्राफ्ट बेवरेजेज के फाउंडर और सीईओ प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा -' हम रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी को अपनेब्रांड सिंबा का नाम प्रयोग में लाने के लिए लाइसेंस देते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैंहमारे पेय पदार्थ का ब्रांड सिंबा भारतका सबसे चहेता क्राफ्ट पेय पदार्थ हैऔर हम रोहित शेट्टी की कार्यकुशलता की पूरी तरह से सराहना करते हैं.'
सिंबा , घर में बनाया जाने वाला और परिवार के द्वारा चलाया जा रहा ब्रांड है जिसकी स्थापना 2016 में 'सिंबाब्रिवरीके नाम से भारत में की गयीमात्र 3 साल के अंदर यह ब्रांड दिल्लीएनसीआरबेंगलुरुगोवा और मुंबई जैसे पॉपुलर शहरों तक पहुंच चुका हैदूसरी बियर कंपनीज से हटकर यह कंपनी खुद के पेय पदार्थ छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके में स्थित निर्माण शाला में बनाते हैंयहकंपनी एक साथ थोक के भाव में पेय पदार्थ का निर्माण नहीं करती बल्कि छोटे-छोटे बैच में इन पदार्थों का निर्माण किया जाता है जिससे कि अच्छे और बढ़िया तरीके से रेसिपी पर ध्यान दिया जा सकेइस वजह से एक और फायदा होता है कि बिना किसी जल्दबाजी या विवशता केक्वालिटी और अच्छे स्वाद पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए और बढ़िया प्रोडक्ट ग्राहकों तक  पहुंचे.

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...