Monday, December 17, 2018

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा और रौशन मिश्रा ने ब्रांडस्डैडी ऑटो फायर बॉल लॉन्च किया

ब्रांडस्डैडी के फाउंडर रौशन मिश्रा ने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए ऑटो फायर बॉल जुहू के जे डब्लू मेरिएट में लॉन्च किया ।इस बॉल की खासियत ये है की अगर कहीं आग लग जाये तो इस बॉल को आग में फेक दीजिये , बॉल में मौजूद केमिकल से चंद सेकंड में ही आग बुझ जायेगी। 
 
मशहूर कोरिओग्राफर रेमो डिसूज़ा  ने ब्रांडस्डैडी के साथ मिलकर पुरे इंडिया को फायर प्रूफ बनाने का जिम्मा लिया है। रेमो ने मीडिया को बताया की मेरी फिल्म ऐ बी सी डी की शूटिंग पे आग लग गई थी ,पूरा सेट जल गया था ,फायर ब्रिगेड आने तक अगर ये ऑटो फायर बॉल होता तो मैं आग पर थोड़ा काबू पा सकता था। मैंने खुद इस बॉल के साथ डेमो शूट किया है । इस बॉल में कुछ ऐसी गैसें होती हैं जो आग को ठंडा कर देती हैं। जैसे ही आग में इस बॉल को फेंका जाता है वैसे ही यह बॉल फट जाती है। इसे घर, कार, बाइक या और किसी चीज में लगी आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।लॉन्च किये गए फायर बॉल का वजन एक किलो ३०० ग्राम के करीब है। इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरुरत नहीं। पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल कर सकते हैं। रेमो ने इस बॉल के लिए कहा की एनी बॉडी कैन डोज़ फायर। 

 हाल के दिनों में देखें तो मुंबई में आग लगने की हजारों घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में आम मुंबईकरों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कई जवानों कोअपनी जान गवानी पड़ी है। ज्यादातर मामलों में लोगों में आग पर काबू पाने की जानकारी न होने और मुंबई के भयानक ट्रैफिक के चलते फायर ब्रिगेड का न पहुंच पाना है। ऐसे में यह फायर बॉल आग पर काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...