मुबु टीवी का एक और चटपटा ,हल्का फुल्का ,कॉमेडी है अजब सास की गजब बहु। पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहु की नोक झोंक इस शो में देखने को मिलेगी। सीरियल के कलाकार हैं - हिमानी शिवपुरी ,विशाल नायक ,किशोरी अंबिया ,आर के दत्ता ,अंकिता खरे । इस सीरियल के निर्देशक हैं विदयुत शाह।
तीसरा सीरियल है गुजरात भवन जिसके निर्देशक हैं धर्मेश मेहता। इस सीरियल के कलाकार हैं राजेंद्र गुप्ता , शीला शर्मा ,धर्मेश व्यास ,सोनिया शाह, रूचि त्रिपाठी ,प्रिंस।
इस टीवी चैनल के इवेंट में फ़िल्म टीवी प्रोडूसर ,डायरेक्टर ,फ़िल्मी हस्तियाँ ,सारे क्षेत्र की बड़ी हस्तियां में शामिल होने आये जिनमे से कुछ थे -नावेद जाफ़री ,आरती नागपाल , निकिता और आस्था रावल , राजेश पूरी , केबल इंडस्ट्री के राजू सिंघानिया ,ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी। एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन ने इस इवेंट में एंकरिंग की।
No comments:
Post a Comment