Thursday, December 20, 2018

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ज़ीरो

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ज़ीरो 
रिलीज़ -- २१ दिसंबर 
बैनर -- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन्स 
निर्माता -- गौरी खान 
निर्देशक -- आनंद एल राय 
लेखक -- हिमांशु शर्मा 
कलाकार -- शाहरुख़ खान,अनुष्का शर्मा,कैटरीना कैफ़,तिग्मांशु धूलिया, अभय देओल    
संगीत -- अजय - अतुल 
गीत -- इरशाद क़ामिल, मयूर पुरी और वायु 
आवाज़ -- सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल,दिव्या कुमार   नेहा भसीन, अभय जोधपुरकर   

 कम्प्यूटर में इंजीनियरनिंग करने के बाद निर्माता - निर्देशक आनंद एल राय ने अपने भाई रवि राय के साथ टी वी धारावाहिकों में बतौर सहायक काम किया। इसके बाद कुछ शो आनंद ने स्वतंत्र रूप से भी बनाये।  आनंद ने अपने कदम बड़े परदे की ओर बढ़ाये  २०११ में अपनी पहली फिल्म "तनु वेड्स मनु " के साथ .  इसके बाद २०१३ में रांझणा २०१५ में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आदि फ़िल्में निर्देशित की और एक निर्माता  के रूप में इन्होने निल बटे सन्नाटा,हैप्पी भाग जायेगी , शुभ मंगल सावधान,मुक्काबाज , हैप्पी फिर भाग जायेगी, मनमर्ज़ियाँ तुम्बाद आदि फ़िल्में निर्मित की।  अनुष्का शर्मा ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें रब ने बना दी जोड़ी ,बैंड बाजा बारात , लेडीज वर्सेज रिकी बहल ,पटियाला हॉउस, जब तक हैं जान , जब हैरी मेट सेज़ल , पी के , ऐ दिल है मुश्किल, दिल धड़कने दो, सुई धागा आदि  मुख्य हैं। अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान ने अब तक ३  फिल्मों में साथ काम किया है.अनुष्का ने फिल्मों में अपनी शुरुआत ही किंग खान के साथ फिल्म "रब ने बना दी जोड़ी " से की।  इसी तरह कैटरीना कैफ़ की भी शाहरुख खान की साथ "जीरो " दूसरी फिल्म है।  इससे पहले इन दोनों ने "जब तक है जान " में साथ में काम किया था।  अनुष्का और कैटरीना दोनों की भी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म "जब तक है जान " में एक साथ दिखाई दी थी। कैटरीना की पिछली फिल्म थी "ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान" ।  शाहरुख़ खान की पिछली  फिल्म "जब हैरी मेट सेज़ल " थी । जो कि बुरी तरह असफल हुई थी तो उन्हें इंतज़ार है एक सफल फिल्म का। फिल्म में जो अभिनेता - अभिनेत्री अतिथि कलाकार के रूप में  दिखाई देंगे उनमें श्रीदेवी, सलमान खान , रानी मुखर्जी,काजोल , करिश्मा कपूर,जूही चावला, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट,गणेश आचार्य और रेमो डिसूज़ा आदि प्रमुख हैं।   

रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म की कहानी है मेरठ के रहने वाले बऊआ सिंह ( शाहरुख़ खान ) की। बऊआ सिंह जो कि शारीरिक रूप से तो बौना है लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं. बऊआ सिंह शादी करना चाहता है लेकिन उसके बौनेपन को देखते हुए उसकी शादी के रास्ते में रुकवटें आ रही हैं। बहुत परेशान होने के बाद एक मैट्रीमॉनियल एजेंसी के माध्यम से उसकी मुलाकात नासा की एक वैज्ञानिक आफ़िया भिंडर से होती है जिसे सिरिब्रल पेल्सी नामक बीमारी है।  हालाँकि बऊआ सिंह  के रिश्ते सुपर स्टार बबिता कुमारी (कैटरीना खान ) से भी रह चुके हैं। 

क्या बऊआ आफ़िया से शादी किसी ख़ास मकसद से करता है ?  बऊआ की शादी का बबिता कुमारी पर क्या प्रभाव होता है ? बबिता, बऊआ और आफ़िया के प्रेम त्रिकोण का क्या अंजाम होता है ? यही सब फिल्म में दिखाया गया है  

Tuesday, December 18, 2018

कानपुर वाले खुरानाज़ में नहीं है कुछ भी नया

कॉमेडियन कपिल शर्मा से झगड़े के बाद अलग हुए सुनील ग्रोवर का नया कॉमेडी शो १६ दिसम्बर को शुरू हुआ।  हर सप्ताह शनिवार और शुक्रवार को प्रसारित होने वाले शो के निर्माता भी सुनील ग्रोवर ही हैं।  प्रमोद गुप्ता यानि जीजाजी  का किरदार अभिनीत कर रहे हैं इस शो में सुनील। दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन "कानपुर वाले खुरानाज़" में ऐसा कुछ भी नहीं है इस शो में जो दर्शकों ने कॉमेडी नाइट्स विध कपिल शर्मा में न देखा हो. सुनील ग्रोवर के शो में सुनील ऐसे जीजा बने हैं जिनकी ६ सालियाँ और १ साला है। उनकी युवा बीवी अदा खान है जबकि , उपासना सिंह , अली असगर ,सुगंधा मिश्रा आदि सभी सालियाँ बनी हैं।  इस शो में भी कुछ मर्द, महिला बने हैं , वैसा ही  घर का सेट , सिद्दू की जगह कोरियोग्राफर और निर्देशिका फरहा खान बैठी हैं और बात - बात पर हंसती हैं। सुनील ग्रोवर के कपड़े पहनने के तरीका , बोलने का तरीका पहले भी , वही अभिनय सब कुछ पुराना जैसा है।  


इस शो को देखकर ऐसा लगा जैसे हम कॉमेडी नाइट्स विध कपिल देख रहे हों।  सुनील ग्रोवर अच्छे अभिनेता हैं लेकिन अपने अभिनय की सारे पत्ते वो कॉमेडी नाइट्स दिखा चुके हैं अब नया क्या दिखाइयेगें इसका इंतज़ार है। दर्शकों को हँसाने के लिए सुनील को कुछ नया लाना ही होगा।  नहीं तो उनके प्रशंसक उनसे दूर भी हो सकते हैं। 

Monday, December 17, 2018

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा और रौशन मिश्रा ने ब्रांडस्डैडी ऑटो फायर बॉल लॉन्च किया

ब्रांडस्डैडी के फाउंडर रौशन मिश्रा ने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए ऑटो फायर बॉल जुहू के जे डब्लू मेरिएट में लॉन्च किया ।इस बॉल की खासियत ये है की अगर कहीं आग लग जाये तो इस बॉल को आग में फेक दीजिये , बॉल में मौजूद केमिकल से चंद सेकंड में ही आग बुझ जायेगी। 
 
मशहूर कोरिओग्राफर रेमो डिसूज़ा  ने ब्रांडस्डैडी के साथ मिलकर पुरे इंडिया को फायर प्रूफ बनाने का जिम्मा लिया है। रेमो ने मीडिया को बताया की मेरी फिल्म ऐ बी सी डी की शूटिंग पे आग लग गई थी ,पूरा सेट जल गया था ,फायर ब्रिगेड आने तक अगर ये ऑटो फायर बॉल होता तो मैं आग पर थोड़ा काबू पा सकता था। मैंने खुद इस बॉल के साथ डेमो शूट किया है । इस बॉल में कुछ ऐसी गैसें होती हैं जो आग को ठंडा कर देती हैं। जैसे ही आग में इस बॉल को फेंका जाता है वैसे ही यह बॉल फट जाती है। इसे घर, कार, बाइक या और किसी चीज में लगी आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।लॉन्च किये गए फायर बॉल का वजन एक किलो ३०० ग्राम के करीब है। इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरुरत नहीं। पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल कर सकते हैं। रेमो ने इस बॉल के लिए कहा की एनी बॉडी कैन डोज़ फायर। 

 हाल के दिनों में देखें तो मुंबई में आग लगने की हजारों घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में आम मुंबईकरों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कई जवानों कोअपनी जान गवानी पड़ी है। ज्यादातर मामलों में लोगों में आग पर काबू पाने की जानकारी न होने और मुंबई के भयानक ट्रैफिक के चलते फायर ब्रिगेड का न पहुंच पाना है। ऐसे में यह फायर बॉल आग पर काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। 

Friday, December 14, 2018

फ़िल्म भागते रहो का प्रीमियर




साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और श्रुति एंटरटेनमेंट के सूरज बेहेरा और सह निर्माता रिखब जैन और करण चौहान ने फ़िल्म के कलाकार, मीडिया और मेहमान को अपनी कॉमेडी हिंदी फ़िल्म भागते रहो के प्रीमियर पर अँधेरी के सिनेपोलिस सिनेमा में आमंत्रित किया। मुकेश खन्ना ,जानेमाने एस्ट्रोलॉजर पंडित पवन कौशिक , एकता जैन ,सारू मैनी ,डी जे शेज़वुड ,स्वेता खंडूरी , मनीष चिरावाला प्रीमियर के लिए आये। कास्ट में सुनील पाल ,गोपी भल्ला ,रिया दीपसी और अभय रायचंद आये जिन्होंने मीडिया और मेहमान के साथ फ़िल्म देखी।  फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं राजपाल यादव , दिनेश हिंगू ,शेखर शुक्ला ,नितीश चौबे ,संजीव सोनी ,अली ,सनी ,आदेश ,बद्रीश छाबड़ा ,भूपेंद्र और अन्य। फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर प्रफुल तिवारी हैं जो एक जानेमाने टीवी के डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण और बिज़नेस हेड हैं राकेश सबरवाल। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है ला रेवेसे ने। 

Wednesday, December 12, 2018

मुबु टीवी ने चार महीने पूरे किये

मुबु टीवी एक नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल शुरू हो गया है जिसमें हर तरह के सीरियल दिखाये जायेंगे । इस चैनल के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव और नरशी वसानी ने पहले चार महीने पुरे होने  और तीन नए सीरियल के पहले एपिसोड के प्रीव्यू के लिए अँधेरी के द क्लब में एक शानदार पार्टी रखी जहाँ सीरियल के कलाकार और मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया। हर भारतीय का सपना ये मुबु टीवी की टैग लाइन है।  मुबु टीवी कुछ चुनिंदा शो लेकर आ रहा है। रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ - इस सीरियल की कहानी ऐसे स्टूडेंट्स की है जो अपनी दोस्ती के लिए अपना वचन निभाने के लिए अपना अच्छा ख़ासा करियर छोड़ स्कूल वापस आते हैं। कोमल कुंदर ,अमित दास ,अपेक्षा देशमुख ,विषमिता डिसूज़ा ,मंजरी मिश्रा ,आयशा यादव ,रमेश ,मयंक शेखर सीरियल के कलाकार हैं। .इस शो के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव हैं। 

मुबु टीवी का एक और चटपटा ,हल्का फुल्का ,कॉमेडी है अजब सास की गजब बहु। पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहु की नोक झोंक इस शो में देखने को मिलेगी।  सीरियल के कलाकार हैं - हिमानी शिवपुरी ,विशाल नायक ,किशोरी अंबिया ,आर के दत्ता ,अंकिता खरे । इस सीरियल के निर्देशक हैं विदयुत शाह। 
तीसरा सीरियल है  गुजरात भवन जिसके निर्देशक हैं धर्मेश मेहता। इस सीरियल के कलाकार हैं राजेंद्र गुप्ता , शीला शर्मा ,धर्मेश व्यास ,सोनिया शाह, रूचि त्रिपाठी ,प्रिंस।    


इस टीवी चैनल के इवेंट में फ़िल्म टीवी प्रोडूसर ,डायरेक्टर ,फ़िल्मी हस्तियाँ ,सारे क्षेत्र की बड़ी हस्तियां में शामिल होने आये जिनमे से कुछ थे -नावेद जाफ़री ,आरती नागपाल , निकिता और आस्था रावल , राजेश पूरी , केबल इंडस्ट्री के राजू सिंघानिया ,ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी। एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन ने इस इवेंट में एंकरिंग की।  

Monday, December 10, 2018

सचिन पिळगावकर की मराठी फ़िल्म सोहळा का नया पोस्टर लॉन्च हुआ




के सी बोकाडिया और सुरेश गुंदेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा का नया पोस्टर लॉन्च किया. फ़िल्म में सचिन पिळगांवकर ,विक्रम गोखले ,शिल्पा तुलस्कर, मोहन जोशी लोकेश गुप्ते जैसे जानेमाने कलाकार हैं। इस फ़िल्म का निर्माण अरिहंत फ़िल्म प्रोडक्शंस बैनर कर रही है जिसके निर्माता हैं सुरेश गुंदेचा और सोहन बोकाडिया। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं गजेंद्र अहिरे , संगीतकार हैं नरेंद्र भिड़े और कोरियोग्राफर हैं फुलवा खामकर। के सी बोकाडिया पहली बार मराठी फ़िल्म बना रहे हैं। 

Friday, December 7, 2018

अदनान ख़ान और ईशा सिंह ने सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह की आउटडोर शूटिंग में ख़ूब मस्ती की

अदनान ख़ान और ईशा सिंह सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह में धमाल की एक्टिंग कर रहे हैं . सीरियल में आजकल मुंबई के अलग अलग जगह पर शूटिंग चल रही है। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।

एवेंजर्स एंडगेम यानि एवेंजर्स सीरीज़ की चौथी फिल्म का टीजर अँग्रेजी, हिंदी , तमिल और तेलुगु ४ भाषाओं में रिलीज़



Thursday, December 6, 2018

सिम्बा का ट्रेलर रिलीज़









कहानी -- हिन्दी फिल्म -- केदारनाथ

कहानी -- हिन्दी फिल्म -- केदारनाथ
 रिलीज़ --  ७ दिसम्बर 
बैनर -- आर एस वी पी मूवीज और गाय इन द स्काई पिक्चर्स 
निर्माता -- रॉन्नी स्क्रूवाला, प्रज्ञा कपूर, अभिषेक कपूर, अभिषेक नैयर 
निर्देशक -- अभिषेक कपूर 
कहानी -- अभिषेक कपूर, कनिका ढिल्लों     
२०१३ में केदारनाथ हुई भीषण त्रासदी पर आधारित 
कलाकार -- सुशांत सिंह राजपूत , सारा अली खान 
संगीत -- अमित त्रिवेदी 
बैक ग्राउण्ड संगीत -- हितेश सौमिक 
गीत -- अमिताभ भट्टाचार्य 
आवाज़ -- अमित त्रिवेदी, अरिजीत सिंह, निकिता गाँधी,असीस कौर, देव नेगी।

रोमांटिक और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म "केदारनाथ" के निर्देशक हैं अभिषेक कपूर। निर्माता - निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपना अभिनय कॅरियर एक अभिनेता के तौर पर शुरू किया था । उन्होंने उफ़ यह मौहब्बत ( १९९६ ) और शिकार ( २००० ) इन दों फिल्मों में अभिनय किया। एक निर्देशक के रूप में उन्होंने अब तक आर्यन : अनब्रेकबल ( २००८ ) रॉक ऑन 
( २००८ ) काई पो चे ( २०१३ ) फ़ितूर , रॉक ऑन - २ ( २०१६ ) आदि फ़िल्में निर्देशित की हैं। टी वी  से बड़े परदे की ओर रुख करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  ने फिल्मों में अपनी शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म "काई पो चे " से ही की थी। इसके बाद इन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पी के, डिटेक्टटिव व्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ,राब्ता आदि फ़िल्में की हैं।  सारा अली खान, जो की अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं , फिल्म "केदारनाथ " से ही फिल्मों में कदम रख रही हैं। 

 एक मुसलमान लड़के और एक हिन्दू लड़की की प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म "केदारनाथ " की कहानी ।  एक अमीर हिन्दू लड़की मुक्कू ( सारा अली खान )  उत्तराखण्ड के खूबसूरत पहाड़ों में स्थित ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर ( जो कि हिन्दुओं का एक बहुत बड़ा तीर्थ माना जाता है )  के दर्शन के लिये आती है। वहाँ उसकी मुलाकात मंसूर  ( सुशांत सिंह राजपूत ) नामक के एक बहुत ही नम्र स्वाभाव के लड़के से होती है।  मंसूर केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की मदद करने वाला यानि बोझा उठाने वाला एक कुली का काम करता है। केदारनाथ की यात्रा के दौरान मंसूर मुक्कू का गाइड बनता है और इसी दौरान मंसूर का अच्छा स्वाभाव मुक्कू का दिल जीत लेता है और दोनों में प्यार हो जाता है । दोनों के प्यार को पारिवारिक स्वीकृति नहीं मिलती क्योंकि दोनों का  अलग - अलग धर्म और जाति उनके इस प्यार में आड़े आता है। पूरे उत्तराखण्ड  में अचानक बाढ़ जैसी भयंकर त्रासदी आ जाती है  जो  केदारनाथ को तबाह कर देती है।

 ऐसी परिस्थिति में मुक्कू और मंसूर का क्या होता है  ?क्या दोनों के प्यार की शक्ति उनके जीवन को बचा पाती है या वो दोनों भी बारिश की बाढ़ में बह कर एक दूसरे से हमेशा के लिये जुदा हो जाते हैं ?  यही सब फिल्म में दिखाया गया है। 

Monday, December 3, 2018

सौरभ दफ़्तरी के साथ सोनू निगम और हरिहरन ने केरला में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फण्ड रेज़र शो किया


"संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट" के फाउंडर सौरभ दफ़्तरी पिछले पांच सालों से संगीत क्षेत्र से जुडे कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। छठे रेहमतें म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के षणमुखानंद हॉल में किया जहाँ सोनू निगम और हरिहरन ने लाइव परफॉर्म किया।  इस  शानदार इवेंट में संगीत इंडस्ट्री से पदम विभूषण उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान , पदमश्री अनूप जलोटा ,लेज़ले लुईस , तलत अज़ीज़ , सलीम मर्चेंट ,जसपिंदर नरूला ,ब्राईट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी और संगीत के चाहनेवाले मेहमान आये। इस कॉन्सर्ट में १८ म्यूजिशियन ने सिंगर का साथ दिया।  इ बिज़ एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को होस्ट कर रहे हैं। हरिहरन और सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक गीत गाये और लोगों को ख़ूब मनोरंजन किया। सौरभ दफ़्तरी ने इस कॉन्सर्ट में जुड़े स्पॉन्सर्स और लोगों का शुक्रियादा किया। एल आई सी ,कनकिया बिल्डर ,एस बी आई ,एक्सिस मुचुअल फण्ड ,महिंद्रा फाइनेंस ने इस कॉन्सर्ट में अपना योगदान दिया। पूरा हॉल खचाखच भरा था ,लोगों ने संगीत का ख़ूब आनंद लिया। 


मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...