सीरियल इश्क़ शुभान अल्लाह की शूटिंग श्रीनगर के हसीं वादियों में
अदनान ख़ान और ईशा सिंह जो ज़ारा का किरदार रहीं हैं , इन्होने १५ दिन श्रीनगर में शूटिंग की। निकाह के बाद हनीमून का सीन शूट करने पूरी यूनिट वहां गई। धीरज कुमार बताते है कि लोगों ने शूटिंग में बहुत मदद की। किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सीरियल की शूटिंग श्रीनगर ,पहलगाम और कई खूबसूरत लोकेशन पर गई है। यह सीरियल ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे प्रसारित होता है। इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव आई लिमिटेड कर रही है।
No comments:
Post a Comment