चिता यजनेश शेट्टी ने ब्रूस ली के ७६वे बर्थ एनिवर्सरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को डेडिकेट किया। इस इवेंट का आयोजन अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लबमें में किया गया जहाँ २३ राज्य के मार्शल आर्ट स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के लिए रजनीश दुग्गल, अश्मित पटेल, चिता यजनेश शेट्टी, एकता जैन, टीना घई, संचिति संकट, संदीप बत्रा, सौरव चक्रबोर्ती और रियाज़ अहमद आये। रियाज़ अहमद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट हैं , इन्होंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ में एक और लाइन जोड़ने के लिए कहा बेटी खिलाओ क्योंकि जब बेटी खेलेगी तो देश के लिए मेडल जीतेगी, देश का नाम रौशन करेगी। चिता यजनेश शेट्टी पूरे इंडिया में स्कूल की लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स फ्री में सीखा रहे हैं ताकि वो अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस इवेंट में इंडिया से आये सभी इंस्ट्रक्टर्स को ट्रॉफी और ट्रैक शूट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। संदीप बत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म एक था हीरो का गीत आतिश गाकर सबका मन मोह लिया। इस इवेंट में ८०० से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
No comments:
Post a Comment