फिल्म और टी वी की जानी - मानी एक्ट्रेस शोमा आनंद के बाद सब टीवी के सुपरहिट सीरियल यारों का टशन में दिखेंगी जिसे बनाया है धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर ने अपने बैनर क्रिएटिव आई के तले। इस सीरियल में राकेश बेदी, अनिरुद्ध दवे, मालिनी कपूर, माहिरा शर्मा ,जयश्री सोनी और कई कलाकार काम कर रहे हैं। इस धारावाहिक में शोमा आनंद यारों की दादी का कि
रदार कर रही हैं।
Wednesday, November 30, 2016
Tuesday, November 29, 2016
बेफ़िक्रे को मिला यू / ए सर्टिफिकेट
हमारे संस्कारी बाबा पहलाज निहलानी को ये हुआ क्या ? उन्होंने फिल्म "बेफ़िक्रे " को यू / ए सार्टिफिकेट दे दिया यह कह कर कि यह फिल्म हमारी संस्कृति का हिस्सा नही है जो भी इस फिल्म में दिखाया है कि पेरिस के युवक युवतियाँ ऐसा ही करते हैं न कि हमारे देश में। जबकि सभी जानते हैं कि इस फिल्म में २३ किसिंग सीन हैं और इस फिल्म को ए सार्टिफिकेट मिलना चाहिये था। इस फिल्म से पहले पहलाज निहलानी ने जेम्स बांड का किसिंग सीन भी सेंसर कर दिया था उस फिल्म की कहानी भी यहाँ की संस्कृति का हिस्सा नही थी फिर भी। कोई तो उनसे पूछो कि यह फिल्म कहाँ दिखाई जायेगी यहाँ भारत में या पेरिस में। क्या इस फिल्म को देखकर यहाँ के दर्शकों पर कुछ असर नही होगा ?
इस्माइल दरबार ,जावेद अली ,संदीप सोपारकर ,अलिसिया राऊत ,गजेंद्र चौहान ,सुनील पाल ,राजीव ठाकुर ,ब्राईट के योगेश लखानी ,पेंटल ,पारुल चौहान और कई लोग भारत आइकॉन अवार्ड में
भारत आइकॉन अवार्ड के कर्ता धर्ता अखिल बंसल ने अवार्ड फंक्शन अँधेरी के लोखंडवाला ग्राउंड में आयोजित किया जहाँ फिल्म जगत, टीवी जगत और समाज के हर क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया और उन्हें सम्मानित किया।इस्माइल दरबार ,जावेद अली, संदीप सोपारकर, अलिसिया राऊत, गजेंद्र चौहान, सुनील पाल, राजीव ठाकुर , ब्राईट के योगेश लखानी , पेंटल, पारुल चौहान, आर जे प्रीतम, आर जे अनुराग पांडे , गुजराती पेपर के सतीश सोनी ,बॉलीवुड के जानेमाने फोटोग्राफर योगेन शाह , कंगना कॉल और कई लोगों को अवार्ड और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
Saturday, November 26, 2016
रजनीश दुग्गल ,अश्मित पटेल ,चिता यजनेश शेट्टी ,एकता जैन ,टीना घई ,संचिति संकट ,संदीप बत्रा ,सौरव चक्रबोर्ती और रियाज़ अहमद ब्रूस ली के ७६वे बर्थ एनिवर्सरी समारोह में शामिल
चिता यजनेश शेट्टी ने ब्रूस ली के ७६वे बर्थ एनिवर्सरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को डेडिकेट किया। इस इवेंट का आयोजन अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लबमें में किया गया जहाँ २३ राज्य के मार्शल आर्ट स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के लिए रजनीश दुग्गल, अश्मित पटेल, चिता यजनेश शेट्टी, एकता जैन, टीना घई, संचिति संकट, संदीप बत्रा, सौरव चक्रबोर्ती और रियाज़ अहमद आये। रियाज़ अहमद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट हैं , इन्होंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ में एक और लाइन जोड़ने के लिए कहा बेटी खिलाओ क्योंकि जब बेटी खेलेगी तो देश के लिए मेडल जीतेगी, देश का नाम रौशन करेगी। चिता यजनेश शेट्टी पूरे इंडिया में स्कूल की लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स फ्री में सीखा रहे हैं ताकि वो अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस इवेंट में इंडिया से आये सभी इंस्ट्रक्टर्स को ट्रॉफी और ट्रैक शूट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। संदीप बत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म एक था हीरो का गीत आतिश गाकर सबका मन मोह लिया। इस इवेंट में ८०० से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया।
Thursday, November 24, 2016
करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर निर्देशक भूषण पटेल के साथ थ्रिलर फिल्म में दिखेंगे जिसकी शूटिंग २०१७ में होगी
निर्माता गजानन सुरेन्द्रसा शोभा कालबुर्गी ने अपनी नई थ्रिलर फिल्म के लिए करण सिंह ग्रोवर को साईन किया है। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे भूषण पटेल जिन्होंने करण के साथ अलोन फिल्म की थी। करण और भूषण पटेल काफी समय से इस फिल्म की कहानी के बारे में डिस्कस कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और शूटिंग मुम्बई ,मलेशिया और बैंकाक में होगी ऐसा निर्माता गजानन ने बताया। फिल्म को लीजेंडरी मैन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जायेगा। संदीप हरीश केवलानी फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की हीरोइन के लिए ऑडिशन चल रहा है।
अरबाज़ खान अब क्राइम ब्रांच अफसर के रूप में रेड अफेयर में
अरबाज़ खान आज कल कई फिल्म कर रहे हैं। अलग - अलग किरदार में उन्हें देखा जा रहा है।यू वी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी की पहली फिल्म रेड अफेयर की पूरी शूटिंग मुम्बई में होगी। जाने माने हिंदी बेस्ट सेलर नॉवेल राइटर अमित खान ने ये फिल्म लिखी है।अमित खान ने अभी तक १०० से ज़्यादा नॉवेल लिखे हैं। इस फिल्म के सारे राइट्स यू वी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी ने ले लिए हैं। फिल्म के रिलीज़ के पहले इस बुक को हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म में अरबाज़ खान के अलावा मंजरी फडनिस ,कायनात अरोरा ,अश्मित पटेल और मुकुल देव नज़र आएंगे। अरबाज़ खान ने ये जानकारी सही कही की मुझे फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलाग बहुत पसंद आया।
अनिल कपूर ,इस्कॉन के सूरदास प्रभु ,हेमा मालिनी ,पहलाज निहलानी ,जीतेन्द्र ,अनूप जलोटा ,कैलाश खेर और कई लोगों को भारत आइकॉन अवार्ड २८ नवम्बर को
अखिल बंसल एक जाना माना नाम है एडवरटाइजिंग की फील्ड में , इन्होंने अपना भारत आइकॉन अवार्ड इस साल अँधेरी के लोखंडवाला ग्राउंड २ में आयोजन करने का सोचा है। इस अवार्ड से अखिल बंसल हर क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करेंगे। अनिल कपूर, हेमा मालिनी, जीतेन्द्र, गणेश आचार्य, सन्देश पेपर के सतीश सोनी , सुनील पाल, पंडित जय किशन महाराज ,संदीप सोपारकर ,उदित नारायण ,कैलाश खेर , जावेद अली, इस्माइल दरबार और कई जाने माने लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
Monday, November 21, 2016
अर्नब तुम कहाँ हो
अर्नब गोस्वामी का परिचय देने की
जरूरत बिलकुल भी नही है हर कोई जानता है
वो कौन हैं चाहे वो आम पब्लिक हो या देश का प्रधान मंत्री , हर कोई उसके कार्यक्रम
न्यूज़ ऑवर के बारें में भी जानता है। हर
कोई इस कार्यक्रम में आना चाहता था चाहे
उसे अर्नब बोलने दे या न दे, चाहे अर्नब की डाँट भी उसे पड़ जाये। टाइम्स
नाउ का यह सबसे टी आर पी वाला कार्यक्रम था , वैसे यह कार्यक्रम अभी प्रसारित हो
रहा है , था मैंने इसलिए लिखा क्योंकि अर्नब अब टाइम्स नाउ में नही है १४ नवम्बर को उसने आखिरी बार इस कार्यक्रम न्यूज़ ऑवर
को होस्ट किया था। अर्नब देश जानना चाहता है कि
तुम कहाँ हो ?
क्या सच में नोटबंदी के हत्थे चढ़ गयी फिल्म रॉक ऑन 2
8 नवम्बर को प्रधान मंत्री ने 500 और 1000 के रुपये बंद किये और 2 दिन बाद
ही फिल्म रिलीज़ हुई रॉक ऑन 2, सब कह रहे हैं कि नोट बंदी का असर हुआ इस फिल्म पर ,
क्या सच में ऐसा हुआ , अर्जुन रामपाल जिनकी फिल्म कहानी 2 भी अगले महीने
रिलीज़ होने वाली है । अपनी फिल्म की असफलता से दुखी अर्जुन जहाँ मोदी जी के नोटबंदी के कदम को सराह भी रहे है और
दूसरी ओर उनकी ही फिल्म पर इसका असर हो गया यह कह कर दुखी भी हैं साथ में यह भी कह रहे हैं भविष्य में अच्छे दिनों के
लिए हमें इस तरह के नुकसान तो बर्दाश्त तो करने ही होंगे।
ऐ जिंदगी गले लगा ले
यह लोकप्रिय गीत फिल्म डियर जिंदगी में रीक्रिएट किया है संगीतकार अमित
त्रिवेदी ने । वैसे यह गीत 1983 में रिलीज़
फिल्म सदमा का है श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म "सदमा " का यह गीत आज भी बहुत लोकप्रिय है
इस गीत को गायक सुरेश वाडेकर ने
गाया था। गुलज़ार के लिखे गीत की धुन
बनायी थी इल्लैया राजा ने और फिल्म डियर जिंदगी में यह गीत अरिजीत सिंह और आलिया
भट्ट ने गाया है।
सोनी चैनल हुआ 21
१९ नवम्बर को सोनी चैनल साल का हो गया। २१ साल से लगातार यह चैनल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। एक लंबा सफर तय किया है इस चैनल ने , इस सफर
में सीआई डी और इंडियन आइडल दोनों ही आजतक
सोनी के साथ हैं। इसके शुरूआत में आहट और
बूगी वूगी ने भी दर्शकों के मनोरंजन में
इसका साथ दिया। बिग बॉस १ भी २००६ में इसी
चैनल पर प्रसारित होता था. इस समय भी सोनी पर सभी अच्छे कार्यक्रम प्रसारित हो रहे
हैं। कपिल शर्मा की कॉमेडी नाईट भी
दर्शकों को लुभा रही है।तो सोनी को बधाई हो साल पूरा होने की।
आदित्य और रानी की शादी श्रद्धांजलि है फिल्म बेफ़िक्रे
फिल्म बेफ़िक्रे की बात आते ही बस इस
फिल्म के किसिंग सीन ही आँखों के सामने आते हैं क्योंकि हर सीन में हर गाने में बस
यही दिखाई दे रहा है जबकि यह बात सुनने में आ रही है कि निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने
अपनी और रानी की शादी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है इस फिल्म को बना कर।
पेरिस में फिल्म की शूटिंग हुई है क्योंकि आदि और रानी दोनों को ही पेरिस बहुत
पसन्द है उनकी शादी भी वहीं हुई थी। क्या बात है आदित्य चोपड़ा ? ऐसी हिम्मत कोई कोई ही कर सकता है शादी पर
फिल्म तो आपने बना ली अब दोनों की प्रेम कहानी पर भी एक फिल्म बना लीजिये।
Thursday, November 17, 2016
रॉक ऑन २ हुई नही ऑन
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...