
विधिवत् अंदाज में एलबम लांच के बाद कैलाश खेर ने मंच सम्भालते हुए दिल्ली, विशेष रूप से कनाॅट प्लेस को लेकर अपने अनुभव साझा किये और अपने चिर-परिचित अंदाज में सभी को मंत्र-मुग्ध किया।

एलबम के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने बताया कि इसमें अलग-अलग मूड के गीत हैं, जो कि पिछले सभी गीतों से अनोखे हैं क्योंकि एलबम के नाम में इश्क़ के साथ अनोखा भी है तो हमने एलबम में सभी कुछ अनोखा देने की कोशिश की है। फ्लॅमेंको और सैक्सोफोन जैसे वाद्य यंत्रो का प्रयोग करके आधुनिक संगीत के साथ-साथ पारंपरिक संगीत का मिश्रण किया है।


एलबम लांच के मौके पर जंकयार्ड कैैफे के उमंग तिवारी, मिकी मेहता, पूजा तिवारी, सारेगामा इंडिया के विक्रम मेहरा सहित कई गणमान्य अतिथि व उत्साहित दिल्लीवासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment