निर्माता और चरिसमा स्पा के मालिक ने अपने जन्मदिन पर फिल्म, टीवी और कॉर्पोरेट जगत से जुड़े अपने दोस्तों को आमंत्रित किया जुहू के नोवोटेल होटल में। क्रिकेटर श्रीशांत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ आये,वहीँ किरण ज़ंजानी अपनी पत्नी ऋतू के साथ आये। साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह,सोनू कक्कर,टोनी कक्कर, अनिरुद्ध, प्रत्युषा बनर्जी, राहुल सिंह, फ़िरोज़,ब्राईट के योगेश लखानी ,चंदू पटेल ,चेस्टा भगत ,संगीतकार राजकिरण ,डी जे शेजवूड और कई लोग पार्टी में आये। पार्टी देर रात तक चली जहाँ माणिक सोनी ने एक बड़ा केक काटा और खूब डांस और संगीत चला।
No comments:
Post a Comment