Thursday, March 31, 2016

दो पैग मार के आग लगाएंगी सनी, वन नाइट स्टैंड का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज

फिल्म वन नाइट स्टैंड का टीजर देखा लाखों ने, आज पहला गाना दो पैग मार के से चलेगा सनी का जादू ...
सनी लियोनी बड़े पर्दे पर छाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का नया गाना ‘दो पैग मार’ रिलीज हो गया है. हमेशा की तरह सनी इस फिल्म में भी हॉट और सेक्सी अवतार में हैं.

फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच गुजरी एक रात की कहानी पर आधारित हो जिसमें दोनों के बीच संबंध बनते हैं और फिर दोनों को प्यार हो जाता है. उनकी आंखें देख कर लग रहा है कि वह अनिच्छा से किसी व्यक्ति के गले लगी हुई हैं.

सनी लियोनी के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी वन नाइट स्टेंड का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का पहला गाना दो पैग मारके आज रिलीज होने जा रहा है, जिसमें सनी ठुमके लगाती नजर आएंगी। हाल ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, तो सनी की सेक्स अपील के चलते टीजर देखने वालों की यूट्यूब पर तादाद लाखों हो गई। टीजर के साथ दो पैग मारके सॉन्ग में भी सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

दो पैग मारके सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। टीजर से तो सनी का जादू चलता दिख रहा है, अब फिल्म किस तरह का प्रदर्शन करती है। यह तो वक्त ही बताएगा।
 
जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ एक्टर तनुज विरानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोनी और तनुज विरानी दिखाई देंगे.

Wednesday, March 30, 2016

फिल्म संता बंता प्राईवेट लिमि का नया गाना तूती बोलती

"तूती बोलती " को गाया है सोनू निगम , मीका और डॉली संधू ने। गीतकार हैं कुमार , संगीतकार हैं जस्सी कत्याल। निर्देशक आकाशदीप की इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं बोमन ईरानी , वीर दास, लिज़ा हेडन , नेहा धूपिया , विकास भल्ला , जॉनी लीवर  कपूर. सिनेटेक टेलीफिल्म्स प्राईवेट और वाया कॉम १८ मोशन पिक्टर्स के बैनर में बनी है यह फिल्म।   

Tuesday, March 29, 2016

फेमिना मिस इंडिया इवेंट



ब्राईट  के योगेश लखानी फेमिना मिस इंडिया इवेंट में सलमान युसूफ खान #करणटैंकर और #मनस्वी मिस इंडिया के साथ दिखे। #योगेशलखानी ने सभी मॉडल्स को कॉम्पीटिशन के लिए आल द बेस्ट कहा. Displaying models with yogesh lakhani.jpgDisplaying models with yogesh lakhani.jpg

दिल्ली में कैलाश खेर के इश्क़ का अनोखा अंदाज

इश्क का अंदाज, इसका खुमार बहुत खास होता है और यदि इश्क को संगीत का साथ व लोकप्रिय गायक कैलाश खेर की आवाज़ मिल जाये तो कमाल होना वाजि़ब है। कुछ ऐसा ही नज़ारा दिल्लीवासियों ने हाल ही में देखा कनाॅट प्लेस स्थित द जंकयार्ड कैफे में। मौका था संगीत कम्पनी सारेगामा द्वारा रिलीज किये गये कैलाश खेर और उनके बैंड कैलासा के पांचवें एलबम ‘इश्क अनोखा’ का। 

 
विधिवत् अंदाज में एलबम लांच के बाद कैलाश खेर ने मंच सम्भालते हुए दिल्ली, विशेष रूप से कनाॅट प्लेस को लेकर अपने अनुभव साझा किये और अपने चिर-परिचित अंदाज में सभी को मंत्र-मुग्ध किया।
कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलासा के साथ नयी एलबम ‘इश्क अनोखा’ के साथ लोकप्रिय गीत ‘तेरी दीवानी, संईया, बबम बम बम..’ आदि भी प्रस्तुत किये और यहां के माहौल में इश्क के रंग बिखेरे।
 
एलबम के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने बताया कि इसमें अलग-अलग मूड के गीत हैं, जो कि पिछले सभी गीतों से अनोखे हैं क्योंकि एलबम के नाम में इश्क़ के साथ अनोखा भी है तो हमने एलबम में सभी कुछ अनोखा देने की कोशिश की है। फ्लॅमेंको और सैक्सोफोन जैसे वाद्य यंत्रो का प्रयोग करके आधुनिक संगीत के साथ-साथ पारंपरिक संगीत का मिश्रण किया है। 
 
शीर्षक गीत ‘इश्क़ अनोखा’ के बारे में उन्होंने कहा ‘हम सभी प्यार में विश्वास करते हैं, सभी को प्यार होता भी है लेकिन उसे हमें व्यक्त करना नही आता। यही वजह है यह गीत बहुत ही उम्दा है ‘है मेरा इश्क़ अनोखा है री, बस जताना नही आता हाँ बताना नही आता।
 
एलबम के विषय में सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने बताया कि कैलाश खेर के गीतों के लिए उनके चाहने वालों को विश्वभर में इंतजार रहता है क्योंकि बहुत हटकर और दिल को छूने वाला संगीत लेकर आते हैं और श्रोताओं को इनके गीतों से इश्क हो जाता है। सभी गीत सीडी सहित आॅनलाइन सारेगामा डाॅट काॅम व आईट्यून म्यूजि़क स्टोर्स पर उपलब्ध है।

एलबम लांच के मौके पर जंकयार्ड कैैफे के उमंग तिवारी, मिकी मेहता, पूजा तिवारी, सारेगामा इंडिया के विक्रम मेहरा सहित कई गणमान्य अतिथि व उत्साहित दिल्लीवासी मौजूद थे।



 
 
 

Monday, March 28, 2016

निर्माता माणिक सोनी का जन्मदिन


निर्माता और चरिसमा स्पा के मालिक ने अपने जन्मदिन पर फिल्म, टीवी और कॉर्पोरेट जगत से जुड़े अपने दोस्तों को आमंत्रित  किया जुहू के नोवोटेल होटल में। क्रिकेटर श्रीशांत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ आये,वहीँ किरण ज़ंजानी अपनी पत्नी ऋतू के साथ आये। साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह,सोनू कक्कर,टोनी कक्कर, अनिरुद्ध, प्रत्युषा बनर्जी, राहुल सिंह, फ़िरोज़,ब्राईट के योगेश लखानी ,चंदू पटेल ,चेस्टा भगत ,संगीतकार राजकिरण ,डी जे शेजवूड और कई लोग पार्टी में आये। पार्टी देर रात तक चली जहाँ माणिक सोनी ने एक बड़ा केक काटा और खूब डांस और संगीत चला। 

Monday, March 21, 2016

वरिंदर विज़ बॉलीवुड में दस्तक देने आ रहे हैं अपने गाने और एक्टिंग के साथ और वो भी हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी शेकोनी के साथ


वरिंदर विज़ जो दिल्ली के रहने वाले हैं और जिन्होंने कई एलबम के लिए गीत गाये हैं और बनाये हैं , वो अब एस मुकर्जी की हिंदी फिल्म क्लब डांसर में बतौर संगीतकार, गायक और एक्टर के रूप में नज़र आएंगे। वरिंदर विज़ को साथ मिला हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी शेकोनी के साथ काम करने का। उन्हें हिंदी नहीं आती थी, वरिंदर ने उन्हें गीत याद कराये उनका मतलब बताया। गीत को शूट किया राजू -शबाना ने। इस गीत को लिखा है वरिंदर के पिता परमजीत सिंह साजन ने।वरिंदर ने संगीत की शिक्षा ली है गुरु पंडित मनमोहन शर्मा जी से। फिल्म के निर्देशक हैं बी प्रसाद और फिल्म के अन्य कलाकार हैं राजवीर सिंह, निशा मवानी, एजाज़ खान, शक्ति कपूर,
ज़रीना वहाब और आर्यन वैद। फिल्म एक अप्रैल को समस्त भारत में रिलीज़ होगी। 

Sunday, March 20, 2016

मेरी यह फिल्म सिल्वेस्टर स्टेलोन के लिये ट्रिब्यूट फिल्म है ---- जॉन अब्राहम



सन २००३ में फिल्म "जिस्म" से अपने अभिनय की  शुरुआत करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने खुद को न केवल एक अभिनेता के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया है बल्कि एक फिल्म निर्माता के रूप में भी उनकी  एक अच्छी पहचान बन चुकी है।  बतौर निर्माता उन्होंने अब तक दो  फ़िल्मे विकी डोनर और मद्रास कैफ़े बनाई है. इन दोनो ही फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।  जॉन ने न  केवल कॉमेडी और इमोशनल फिल्मों में काम किया है बल्कि  उन्होंने कई एक्शन फिल्मों मे भी काम किया है। बहुत मुश्किल होता है एक निर्माता के रूप में ऐसी फिल्मों का चयन करना  जो की दर्शकों के दिलों पर तो छा ही जाये, साथ में समाज में एक अच्छा संदेश भी जाये और ऐसी फिल्म भी बनें जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकें। कैसे कर पाते हैं आप यह सब ? जॉन कहते हैं , " मैंने हमेशा से यही सोचा था कि  जब भी मैं फिल्म निर्माता बनूँगा तो ऐसी ही फ़िल्में बनाऊँगा जो कमर्शियल तो हो लेकिन हम समाज के लिये अपनी पूरी जिम्मेदारी भी निभाये। मेरी आने वाली फिल्म "रॉकी हैंडसम " के साथ भी  मैंने कुछ ऐसा ही किया है।  यह एक्शन फिल्म है लेकिन ऐसी एक्शन फिल्म जो की हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आयेगी।  ऐसा नही है कि लड़के ही इसे पसंद करेगें बल्कि  लड़कियों को भी अच्छी लगेगी फिल्म ।  मुझे पूरी उम्मीद है जब वो फिल्म देख कर बाहर निकलेगीं तब वो इमोशनल फिल्मों  की बजाय एक्शन फ़िल्में पसन्द करने लगेगीं । इसके अलावा मैंने इस फिल्म में "नो ड्रग्स " का संदेश भी दिया है यह बात मैं अपनी असली जिंदगी में  लागू करता हूँ। "

सुना है कि आपकी इस फिल्म में बहुत जबर्दस्त एक्शन है ? "जी बिलकुल इस फिल्म  के लिये मैंने  थाईलैंड जाकर अकिडो और हप्कीडो सीखा , जो एक विशेष प्रकार की ट्रेनिंग होती है  वहाँ मैं कोई बॉलीवुड स्टार नही था बस एक आम व्यक्ति था जोकि जर्मनी, ऑस्ट्रिया और यू एस ए से आये हुए बड़े - बड़े फाइटर्स से ट्रेनिंग ले  रहा था।  मैं १४ - १४ घंटे उनसे ट्रेनिंग लेता  था, और बहुत सारी चोटें भी खाता था। "  इस फिल्म में भी आपके साथ एक बच्ची है इसी तरह बजरंगी भाईजान में भी सलमान के साथ एक बच्ची थी। तो क्या इस फिल्म को भी बजरंगी जैसी सफलता मिलेगी। ? मिलनी तो चाहिये क्योंकि यह फिल्म केवल एक्शन फिल्म ही नही है बल्कि इसमें भरपूर इमोशन है।  जिसे देख कर हर किसी की आँखे नम होंगी। क्योंकि यह फैमिली फिल्म है।
एक निर्माता  के तौर पर आपकी अगली फिल्म कौन सी आने वाली है ? " इस फिल्म का भी मैं निर्माता हूँ। मैं और शूजित एक और फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्दी ही करेगें।  यह फिल्म भी सच्ची कहानी पर आधारित होगी और मद्रास कैफ़े से बहुत आगे होगी।  "  अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहेगें ? "अपने मिडिल क्लास वैल्यू को और अपने आप पर हमेशा विश्वास रख को. जब सारी दुनिया कहे की आप नही कर सकते तो आपको सोचना चाहिये कि आप इसे बहुत अच्छे  से कर सकते हो। "   

सेंसर बोर्ड का रवैया आज कल बहुत सख्त हो गया है ? "कोई बात नहीं वो उनका काम है और हमारा काम है अच्छी फ़िल्में बनाना।  मैं  इस बहस में पड़ता ही नही सबकी अपनी - अपनी जिम्मेदारी है। " आपने सभी तरह की फ़िल्में की हैं लेकिन फिर भी आप अपने को कॉमेडी , एक्शन या इमोशनल स्टार कहलाना पसंद करेंगे और सबसे मुश्किल किस तरह की फ़िल्में करना आपको लगता है ? "मुझे कॉमेडी करना बहुत मुश्किल लगता है क्योंकि आसानी  लोगों को हंसाया नही जा सकता है।  जबकि रुलाना और एक्शन तो मैं अब बहुत आसानी के साथ कर सकता हूँ। लेकिन मैं टाइप कास्ट भी नहीं होना चाहता और सभी तरह के रोल करना चाहता हूँ।  " 

आप हॉलीवुड में कुछ नही कर रहे हैं ? "अभी तो नही, लेकिन  जैसे ही कुछ बात बनेगी मैं बताऊँगा वैसे तो अभी हमें चीयर करना चाहिये कि  हमारी दो बड़ी हीरोइन दीपिका और प्रिंयका वहां रंग जमा रही हैं। "  क्या  फिल्म 'रॉकी हैंडसम" और  हॉलीवुड सुपर स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन के बीच कुछ लेना देना है ? इसे  मैं ऐसे कह सकता हूँ कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ।  उनकी रॉकी सीरीज की कई फ़िल्में आयी हैं जो कि मुझे बेहद पसंद हैं।  और मेरी इस फिल्म  का नाम  भी "रॉकी हैंडसम " है और यह फिल्म उनके लिये ट्रिब्यूट फिल्म होगी। 

Friday, March 18, 2016

रुना लैला,मनोज तिवारी,अनूप जलोटा,उदित नारायण,टीना घई,संत भोले बाबा रूमी जाफ़री दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के ज्यूरी अनाउंसमेंट पर जुहू के इस्कॉन हॉल आये

जानी- मानी एक्ट्रेस,सिंगर और समाज सेविका टीना घई ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के ज्यूरी मेंबर्स को जुहू के इस्कॉन में आमंत्रित किया और मीडिया से रूबरू कराया। रुना लैला इस इवेंट के लिए ख़ास बंगलादेश से आयीं वहीँ मनोज तिवारी भी दिल्ली से इस इवेंट के लिए आये। इस इवेंट में और भी कई जाने- माने लोग आये जैसे उदित नारायण, मनोज देसाई, सुनील पाल, अनीस बज़्मी, स्वामी बाबा, ब्राईट के योगेश लखानी और रूमी जाफ़री। सभी मेहमानों ने संत भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। टीना घई ने न केवल इवेंट की एंकरिंग की बल्कि दो गीत भी गाये। सभी मेहमानो ने इस इवेंट पे आमंत्रित करने के लिए टीना घई का शुक्रिया अ
दा किया। 

Wednesday, March 16, 2016

'रॉकी हैंडसम' के लिए डायरेक्‍टर निशिकांत कामत ने मुंडवाया सिर

डायरेक्टर जब कोई फिल्म बनाता है, तो ऐसे कलाकारों का चुनाव करता है जो किरदार में सटीक बैठते हों। वहीं जब कोई डायरेक्ट खुद की फिल्म में ही एक्टिंग कर रहा हो, तो ऐसे में उसे उदाहरण पेश करना होता है। निशिकांत कामत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की है।

'रॉकी हैंडसम' को निशिकांत कामत डायरेक्ट तो कर ही रहे हैं, फिल्म में वह एक नेगेटिव किरदार में भी नजर आएंगे। इस नेगेटिव किरदार को प्रभावशाली और खतरनाक दिखाने के लिए निशिकांत ने अपना सिर मुंडवा लिया है। इस लुक में बने रहने के लिए निशिकांत रेगुलर अपने सिर को शेव करा रहे हैं।

निशिकांत ने बताया, 'मैं इस फिल्म और अपने किरदार को प्रभावशाली बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं। मेरा असिस्टेंट डायरेक्टर इस पर नजर बनाए रखता है कि मेरा सिर रोज शेव हो। अगर मैं किसी दिन इस बात को भूल जाता हूं तो वह मुझे याद दिला देता है।'

'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की जोड़ी नजर आएगी। जॉन फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। अगामी 25 मार्च को फिल्म रिलीज होने जा रही है।

Tuesday, March 15, 2016

'ड्रीम गर्ल' गीत को मेरे साथ ड्रीम गर्ल ने गाया है --- बाबुल सुप्रियो


गायक बाबुल सुप्रियो वैसे तो मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन उनका पहला प्यार यानि गीत - संगीत अभी भी उनके साथ है ।  अपने  इसी प्यार गीत - संगीत को  आगे बढ़ाते हुए बाबुल अपने चाहने वालों के लिये एक नया म्यूजिकल सिंगल " ड्रीम गर्ल " लेकर आये हैं।  जिसे रिलीज़ किया है संगीत कंपनी सारेगामा ने।  "ड्रीम गर्ल" एलबम में बाबुल का साथ दिया है हम सबकी ड्रीम गर्ल जी हाँ हेमा मालिनी ने।   

एलबम का नाम "ड्रीम गर्ल" है कुछ बताइये इसके बारें में ?
एलबम "ड्रीम गर्ल" में मेरे साथ गीत को गाया है ड्रीम गर्ल के  नाम से मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्री हेमा मालिनी ने। इसी लिये ही हमने यह नाम "ड्रीम गर्ल " सोच विचार कर रखा है  इस गीत में हेमा जी एक लव  गुरु के रूप में लड़कों को बता रही हैं कि कैसे वो अपने रूठे हुए प्यार को मना सकते हैं। 

हेमा मालिनी के साथ इस एलबम की कुछ खास वजह ? 
वजह बस इतनी ही है कि एक बार मैं और हेमा जी झारखंड  गये थे चुनाव प्रचार के लिये तो उस समय उन्होंने मुझे अपने मोबाइल में रखे हुए दो बंगाली गीतों को सुनाया जिन्हें उन्होंने गाया था लेकिन पता नही किन्ही कारणों से वो गीत उनके चाहने वालों तक पंहुच नही पाये थे । इन गीतों को हेमा जी ने किशोर कुमार के कहने पर गाया था। किशोर कुमार चाहते थे ये बंगाली गीत हेमा जी गायें इसके लिए उन्होंने हेमा जी की माँ से बात की। हेमा जी के गाये इन गीतों को लेकर  मैंने सारेगामा के संजीव गोयनका से बात की और वो तैयार हो गये इन गीतों के लिये।  फिर जब मैं और हेमा जी इन गीतों पर काम करने लगे तो हेमा जी ने कहा कि इन गीतों को तो बंगाली श्रोता ही सुन सकेगें क्योंकि ये गीत बंगाली में हैं क्यों न हम कुछ ऐसा गीत गायें जो की हिंदी में हो।  बस फिर इस तरह हमने "ड्रीम गर्ल " गीत की तैयारी करनी शुरू की. मैं कई गीतकारों से मिला फिर आखिरी में शब्बीर अहमद से मुलाकात हुई।  अच्छा गीत लिखा है उसने।  कुछ लाइनें मैंने भी उसमें जोड़ी,  म्यूजिक भी मैंने ही दिया है।  वीडियो भी बहुत ही अच्छा बना है.   

क्या इस एलबम में वो दोनों बंगाली गीत भी हैं ?
नहीं अभी इस एलबम में वो गीत नही हैं। उन गीतों को हम दुर्गा पूजा में रिलीज़ करेगें।  

फिल्मों में फिर कब आपकी आवाज़ सुनेगें आपके प्रशंसक ?
जल्दी ही कुछ गीतों को मैंने गाया है , जैसे - जैसे फ़िल्में आयेंगी आपको पता चलेगा। 

आजकल प्राइवेट एलबम का दौर बिलकुल ही खत्म हो गया है ऐसे में क्या आप सोचते हैं कि आपकी इस एलबम को कितनी सफलता मिलेगी ?
सफलता मिलगी अगर आप सब भी मेरा इसमें साथ देगें, जी हाँ क्योंकि पायरेसी की वजह से सब खत्म हो गया है एक ऐसा भी दौर था जब सारे गायक - गायिका सभी  नॉन फ़िल्मी गाने गाते थे।   लेकिन आज सब लोग फ़िल्मी गीतों को ही प्रोमोट करते हैं बस , मीडिया भी सपोर्ट  नही करता।  कितने ही रियल्टी शो होते हैं संगीत के , इसमें विजेता बन कर गायक बस  शो ही करता  रह जाता  हैं कभी भी  उसका  एलबम रिलीज़ नही हो पाता । क्योंकि हम सब जगह पैसे खर्च कर सकते हैं लेकिन १५ रूपये का गाना आई ट्यून से नही खरीद सकते। ऐसे में कौन सी म्यूजिक कंपनी उस पर अपने इतने सारे रुपयों को लगायेगी जब बदले में उसे कुछ नही मिलेगा। मेरी आप सबसे विनती है आप सब भी मेरी इस बात को आगे बढ़ाये की संगीत की चोरी न करें बल्कि अपने पसंद के गीत को १५ रूपये में खरीदें। 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...