Friday, March 13, 2015

निर्देशक साकेत बहल की पहली पंजाबी फिल्म व्हाट द जट तेरह मार्च को रिलीज़ होगी

निर्देशक साकेत बहल की वैसे तो 'व्हाट द जट' पहली पंजाबी फिल्म है , पर वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कई सालों से जुड़े हैं। इन्होने 'धूप' फिल्म का निर्माण किया था जिसमे अश्विनी चौधरी को ब्रेक दिया था। बाद में अनुराग कश्यप को टीवी शो 'लास्ट ट्रैन टू महाकाली' में निर्देशक के रूप में ब्रेक दिया था। साकेत यशराज के शो 'पाउडर' में भी पार्टनर थे। साकेत ने आदित्य चोपडा, श्रीराम राघवन, अनुराग कश्यप और शिवम नायर के साथ काम किया है। 

 साकेत का कहना है की मुझे पंजाबी कहानी बहुत अच्छी लगी और निर्माता ने मुझे निर्देशन करने को कहा और मैंने हाँ कर दिया। फिल्म में हरीश वर्मा, बिनु ढिल्लों, बी एन शर्मा, ईशा रेकी काम कर हैं. फिल्म तेरह मार्च को रिलीज़ हो रही है.


No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...