आजकल हॉलीवुड कलाकारों को हिंदी फिल्मो में काम करना बहु पसंद आ रहा है जिसे देखो हिंदी फिल्मों का दीवाना हो रहा है ऐसी ही एक नयी हॉलीवुड मॉडल और स्टार हैं लूसी पिंडर, जो की हॉलीवुड की जानी - मानी मॉडल व एक्ट्रेस हैं. निर्देशक परम गिल की हिंदी फिल्म 'वॉरियर सावित्री' में नज़र आएँगी।

दी। फिल्म डॉक्टर बॉब प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जिसे बॉबी कांडा और उपेन्द्र महेश्वरी बना रहे हैं। वॉरियर सावित्री एक्शन फिल्म है। फिल्म के कैमरामैन कबीर लाल हैं।
No comments:
Post a Comment