इटली की बेलाफ़ोंट कंपनी हाई क्वालिटी सॉक्स, टाइटस, लेग्गिंग बनाती है १९६९ से, और अब वो इंडिया में पहली बार लांच हुई। इंडियन कंपनी अिेटस एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड ने इस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लिया है इंडिया। कंपनी के मालिक अक्षय और अश्विनी माशेलकर ने मुंबई के लीला होटल में ब्रांड का लांच रखा जिसके लिए किआरा आडवाणी ने मॉडल्स साथ रैंप पर वॉक किया। किआरा ने सभी के साथ मिलकर बड़ा केक भी काटा। इटली से अल्बेर्तो वीन्सेन्ज़ी इवान बेरतासी आये थे। एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की स्टाइलिंग ईशा अमीन थी। प्रोडक्ट १२ अप्रैल से मार्केट में ऑनलाइन मिलने लगेगा।
Tuesday, March 31, 2015
आपणों राजस्थान के अंतिम दिन ३० मार्च को अवार्ड दिया जायेगा विष्णु पार्क, बांगुर नगर ,गोरेगाँव वेस्ट में
विजय कुमार जैन, ऐडवोकेट बी एल शर्मा और राजेंद्र दधीच ने मिलकर आपणों राजस्थान इवेंट २८ से ३० मार्च तक प्लान किया हैं जिसमे २०० से ज़्यादा राजस्थानी संस्थाओं ने हिस्सा लिया है। इवेंट में लोक संगीत, नृत्य, सांस्कृतिक भाषा, राजस्थानी खान पान का इंतज़ाम किया है। ये इवेंट गोरेगाँव के विष्णु पार्क बांगुर नगर में होगा। इवेंट सुबह ११ रात १० बजे तक चलेगा। इवेंट की ओपनिंग राज के पुरोहित, विजय कुमार जैन ने की। महोत्सव में पहले दिन गोपाल शेट्टी, अशोक बैरवा, राजा हसन और अरविन्द वाघेला आये। दूसरे दिन राजस्थान गौरव पुरस्कार दिया जायेगा। श्री उद्धव ठाकरे अंतिम दिन राजस्थानी कलाकारों को अवार्ड देंगे। अन्य मेहमान जो इस इवेंट में आएंगे वो हैं -विधायक नसीम खान, आशीष शेलार, विदया ठाकुर, विनोद तावड़े (एजुकेशन मिनिस्टर ) गुलाबचंद कटारिया (होम मिनिस्टर) और कई जाने माने लोग भी आयेगें।
Sunday, March 29, 2015
आशा भोसले ने पदमा वाडकर का पहला एलबम 'मोरे पिया' रिलीज़ किया
पिछले दिनों गायिका पदमा वाडकर पहला एलबम 'मोरे पिया' रिलीज़ हुआ। इस अवसर पर आशा भोसले और ज़ाकिर हुसैन भी आये । इस एलबम में पदमा वाडकर के साथ सुरेश वाडकर और सोनू निगम ने भी गीतों को गाया है। पदमा वाडकर ने मीडिया को बताया कि वो श्रेयस पुराणिक के गीतों को कई सालों रिकॉर्ड कर रही थी। सीधे सादे बोल और संगीत के साथ गीत रिकॉर्ड होते चले गए और सभी के कहने पर मैंने अपना पहला एलबम 'मोरे पिया' रिकॉर्ड किया जिसे टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। मुझे बेहद ख़ुशी है की लोगों को मेरा एलबम पसंद आ रहा है।
Friday, March 27, 2015
हिंदी फिल्म गुरुदक्षिणा का संगीत और फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ।
आयुष और ईशान फडनिस की पहली हिंदी फिल्म #एक अद्धभुत दक्षिणा - गुरुदक्षिणा का संगीत और फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। इस फिल्म को मूनवाकर प्रोडक्शन ने बनाया है जिसे किरण फडनिस ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के कलाकार राजीव पिल्लै, सुलगना पाणिग्रही और राजेश श्रृंगारपुरे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। फिल्म के संगीतकार इस्माइल दरबार और सोम ने मिलकर फिल्म का संगीत रिलीज़ किया। फिल्म में शान, सुखविंदर सिंह, सोभा मुदगल और राजीव ने गाने गाये है। फिल्म की शूटिंग वेस्ट बंगाल,
उड़ीसा और सिक्किम में हुई है। फिल्म १७ अप्रैल रिलीज़ होगी जिसे ए वन सिने क्रिएशन रिलीज़ कर रही है।
उड़ीसा और सिक्किम में हुई है। फिल्म १७ अप्रैल रिलीज़ होगी जिसे ए वन सिने क्रिएशन रिलीज़ कर रही है।
Thursday, March 26, 2015
हॉलीवुड की #लूसी पिंडर #हिंदी फिल्म #वारियर सावित्री के फर्स्ट लुक लॉंच में आयी
परम गिल अपनी हिंदी फिल्म "वारियर सावित्री" में कई हॉलीवुड एक्टर को लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल लूसी पिंडर काम कर रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक अँधेरी के #हार्ड रॉक कैफ़े में लांच हुआ जहाँ फिल्म के कलाकार निहारिका रायजादा, रजत बरमेचा, शीतल खाण्डल आये। फिल्म के निर्माता बॉबी कांडा और उपेन्द्र महेश्वरी हैं और कैमरामैन हैं कबीर लाल। ब्राईट के योगेश लखानी फिल्म के आउटडोर पार्टनर हैं। लूसी पिंडर ने मीडिया को बताया मैं इंडिया पहली बार आयी हूँ। मैं सनी लीओन की तरह पोर्न स्टार नहीं हूँ।
सोफ़िया हयात ने अपना पहला गाना मैं लड़की हूँ लाइव परफॉर्म करके फैशन क्लब लांच किया।
हॉलीवुड एक्टर,सिंगर और मॉडल #सोफिया हयात ने अपने ख़ास दोस्तों को अपने पहले एलबम 'मैं लड़की हूँ' के लिए परेल के फैशन क्लब में आमंत्रित किया। सोफ़िया ने इवेंट में परफॉर्म भी किया था। गौहर खान, अश्मित पटेल, एकता जैन, ब्राईट के योगेश लखानी, मरिसा वर्मा, गॉडफादर फिल्म के संदीप शुक्ला, संतोष राज, रवि और अमित भी आये । सोफ़िया ने अपना एल्बम प्रधान मंत्री के #बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित किया है।
लूसी पिंडर हॉलीवुड की जानी - मानी मॉडल एक्ट्रेस हिंदी फिल्म वॉरियर सावित्री में
आजकल हॉलीवुड कलाकारों को हिंदी फिल्मो में काम करना बहु पसंद आ रहा है जिसे देखो हिंदी फिल्मों का दीवाना हो रहा है ऐसी ही एक नयी हॉलीवुड मॉडल और स्टार हैं लूसी पिंडर, जो की हॉलीवुड की जानी - मानी मॉडल व एक्ट्रेस हैं. निर्देशक परम गिल की हिंदी फिल्म 'वॉरियर सावित्री' में नज़र आएँगी।
लूसी ने मीडिया को बताया की मुझे हिंदी फिल्म बहुत अच्छी लगती हैं और मैंने जब स्क्रिप्ट सुनी जो मुझे बहुत ही पसंद आयी और मैंने फिल्म के लिए हाँ कर
दी। फिल्म डॉक्टर बॉब प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जिसे बॉबी कांडा और उपेन्द्र महेश्वरी बना रहे हैं। वॉरियर सावित्री एक्शन फिल्म है। फिल्म के कैमरामैन कबीर लाल हैं।
दी। फिल्म डॉक्टर बॉब प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जिसे बॉबी कांडा और उपेन्द्र महेश्वरी बना रहे हैं। वॉरियर सावित्री एक्शन फिल्म है। फिल्म के कैमरामैन कबीर लाल हैं।
Friday, March 20, 2015
निधि सुब्बैया, मनित जुआरा, अनुज सचदेवा ने हिंदी फिल्म #लव शगुन के गीत की शूटिंग में हिस्सा लिया
सन्देश नायक जो हिंदी फिल्म #लव शगुन के निर्माता निर्देशक हैं, इन्होने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में निधि सुब्बैया, अनुज सचदेवा, मनित जुआरा, तरन बजाज, मनरीत कौर, शामिन मनन, विक्रम कोचर को कास्ट किया। फिल्म के गाने में धूम मचाई सभी कलाकारों ने मढ़ आइलैंड में गाने की शूटिंग की। मंडप बहुत बड़ा सेट लगाया गया था। अनुज धारावाहिक 'लाड़ली बेबो' में दिखे थे, निधि 'अजब गज़ब लव' में और मनित धारावाहिक में दिख चुके हैं। फिल्म सानवी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। कार्तिक पलानी फिल्म के कैमरामैन, विश्वनाथ चैटर्जी सह निर्माता, आरती बजाज एडिटर, आशीष पंडित और ऋषि -सिद्धार्थ संगीतकार हैं।
संगीतकार जोड़ी संजीव दर्शन संगीत में धमाल मचाने वापस आ गये हैं
जिस प्रकार नदीम श्रवण की जोड़ी बहुत हिट रही थी और बाद में श्रवण के बेटे संजीव - दर्शन ने भी हिट जोड़ी बनाई और आज वापस कई हिट गानो के साथ संगीत देने वापस आ गए हैं। संजीव - दर्शन को पहला ब्रेक आमिर खान की हिंदी फिल्म 'मन' से मिला था। उसके बाद एक लम्बा ब्रेक रहा म्यूजिक से। अब वो पिछले साल से पूरी जोश के साथ वापस आये हैं।
'ग्रैंड मस्ती' फिल्म के हिट गीतों के बाद, 'सुपर नानी' के गाने फिर 'डर्टी पॉलिटिक्स' का सुपर हिट गाना 'घाघरा' और आजकल सारे जगह धूम मचानेवाले गाना #छिल गए नैना #एन एच १० से काफी संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। हम संजीव दर्शन की जोड़ी से कई हिट गीतों का इंतज़ार करेंगे। संजीव दर्शन आजकल कई नई फिल्मो के गानो की मीटिंग कर रहे हैं। हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें भी देते हैं।
मधुश्री का एलबम बावरा ना बन को लॉन्च हुआ
जानी - मानी गायिका मधुश्री अपनी एलबम 'बावरा ना बन' का वीडियो और ऑडियो लॉन्च करने के लिए अपने फिल्म जगत दोस्तों को आमंत्रित किया। निर्देशक अनिल शर्मा, संग्राम सिंह, जॉनी लीवर, एकता जैन, एजाज़ खान, राजीव पॉल और चंदूभाई पटेल ने अपनी शुभकामनायें भेंट की। एलबम में रौबी बादल ने संगीत दिया है। मधुश्री और मेहमानो ने मिलकर 'बावरा ना बन' गीत गाकर एलबम को
लॉन्च किया। यह एलबम ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है।
लॉन्च किया। यह एलबम ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है।
हिंदी फिल्म -- दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड
हिंदी फिल्म -- दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड
रिलीज़ -- २० मार्च
बैनर --- जे ए पी फिल्म्स
निर्माता -मंजीत कौर और तरणप्रीत सिंह
निर्देशक -- जसपिंदर कौर
लेखक --- मनु ऋषि
कलाकार --- दिव्येंदु शर्मा , जैकी श्राफ , प्राची मिश्रा , इरा दुबे और अतिथि भूमिका में यो यो हनी सिंह।
संगीत --- मीत ब्रदर्स अंजान , यो यो हनी सिंह और टाइगर स्टाइल
गायक - गायिका --- यो यो हनी सिंह , अलफ़ाज़, जस्सी कत्याल , मिलिंद गाबा, मीत ब्रदर्स अंजान, सुनिधि चौहान , अरिजीत सिंह , इंदीप बख्शी , जैजी बी , हार्ड कौर ,राजवीर सिंह और मिस पूजा।
निर्देशिका जसपिंदर कौर की यह पहली ही फिल्म है , लेकिन इससे पहले इन्होने निर्देशक प्रकाश झा के साथ एक सहायक के रूप में काम किया है। इसके अलावा जसपिंदर ने एक अंग्रेजी चैनेल में रिपोर्टर की तरह काम किया है।
"दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड" पूरी तरह एक हास्य फिल्म है। यह फिल्म दिल्ली और गुड़गांव में फैले हुए भू माफिया को केंद्र में रख कर बनायी है. इस फिल्म की कहानी इस तरह है ---
ध्रुव ( दिव्येंदु शर्मा ) एक आकांक्षी आई ए एस अधिकारी है वो एक अपनी गर्ल फ्रेंड साक्षी ( प्राची मिश्रा ) को लुभाने के लिए एक कार लेता है और इसके लिए वो एक कंपनी से लोन लेता है। लेकिन जब वो लोन वापस चुकाने में असमर्थ होता है तब कंपनी वाले उसकी कार को जब्त कर लेते हैं। इसके साथ ही उसके जीवन में सब कुछ उल्टा - पुल्टा हो जाता है और तब उसे पता चलता है आज की लड़कियों के बारें में, जो की प्यार से ज्यादा पैसे को महत्व देती हैं। इसी बीच में वो लोन कंपनी, सिस्टम और मिनोचा ( जैकी श्रॉफ ) जैसे आपराधिक प्रवृति वाले इंसान के चंगुल में फंस जाता है।
और क्या होता है ? कैसे वो इन सबसे बाहर निकलता है ? इसी से हास्य घटनाएँ पैदा होती हैं जिन्हें देखकर दर्शक हंस हंस के लोटपोट हो जायेगें।
Tuesday, March 17, 2015
मुंबई में हुआ गर्भवती महिलाओं का फैशन शो
फैशन शो का नाम का सुनते ही आँखों के सामने नज़ारा कुछ ऐसा आता है कि रैम्प में बलखाती चल रही हैं कुछ खूबसूरत हसीनायें। लेकिन पिछले दिनों मुंबई में कुछ अलग ही तरह का फैशन शो देखने को मिला। यह फैशन शो था गर्भवती महिलाओं का। जिसमें ४ , ५, ६ और ८ महीने की गर्भवती महिलायें भी थी जो की पूरे जी जान से जुटी हुई थी इस शो में. लेकिन फैशन शो में भाग लेना कोई आसान काम नही है। इन सभी युवा माताओं को सलाम है जो की लगातार ५ घंटे तक चले इस फैशन शो का हिस्सा बनी, वो भी ख़ुशी - ख़ुशी।
पूरी मुंबई से चयनित २५ गर्भवती महिलाओं के इस फैशन शो के तीन दौर थे। पहले दौर में सभी ने अपने बारें में बताया , दूसरे दौर में सभी ने अपनी गर्भावस्था की सुंदर स्मृतियों को साझा किया और तीसरे दौर में फैशन शो के जजों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना था प्रतियोगियों को।
पहली जज थी अमृता रायचंद, जो की मॉडल हैं और साथ में उनका एक कुकरी शो भी आता है। दूसरी जज थी बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, जिन्होंने कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है। तीसरी जज थी डॉ किरण कोल्हो, किरण मुंबई की जानी मानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। सोनाली शिवलानी भी जज थी , जो कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित गर्भावस्था और प्रसवोत्तर विशेषज्ञ हैं। कोर्डल लाइफ के प्रबंध निदेशक श्री मेघनाथ रॉय चौधरी भी जज थे । गीतिका सुसन भंडारी, जो की चाइल्ड मेगज़ीन की संपादक हैं वो भी जज थी।इन सभी जजों ने मिलकर २५ प्रतियोगियों में से ३ महिलाओं को चुना। इस शो की विजेता रही श्रीमती प्रियंका गांधी, जो कि एयर होस्टेज रह चुकी हैं। दूसरे नंबर पर रही श्रीमती नंदिनी रविशंकर और तीसरे स्थान पर रही श्रीमती गोधूलि दुबे।
इस अवसर पर बरखा ने कहा कि " मैं रैम्प पर चल रही सभी माँओ को देख कर हैरान हूँ कि सभी कितनी खूबसूरती के साथ चल रही थी जबकि मैं जब गर्भवती थी तब इतने विश्वास के साथ नहीं चल सकती थी। "
अमृता रायचंद ने कहा कि , "मैं सभी ममियों की ऊर्जा के स्तर को देखकर बहुत खुश हूँ। वे पिछले ५ - ६ घंटे से यही हैं जबकि इनमें से ज्यादातर गर्भावस्था के ८/९ महीने में हैं इसके बावजूद वे सभी तरो ताज़ा दिखाई दे रही हैं। "
डॉ किरण ने कहा कि , " गर्भावस्था में दो लोगों के खाना खाने की आवश्यकता नही होती है बस अपनी खुराक से थोड़ा खाना, खाना ही बेहतर होता है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि , पौष्टिक खाये लेकिन ज्यादा घी खाने बचें। "
गीतिका सुसन भंडारी ने कहा कि , इस तरह के फैशन शो आयोजित होने से गर्भवती महिलाओं के जीवन में कुछ रोमांच आता है जो कि उनके लिए बहुत ही अच्छा रहता है। उन्होंने बताया कि, इसी तरह के कुछ शो हम निकट भविष्य में दिल्ली, बंगलौर और हैदराबाद में भी आयोजित करेगें ।"
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...