रिलीज़ -- १४ जून
बैनर -- डी नीव फिल्म्स , ए सिनेमा फ्राइडे इंटरनेशनल
निर्माता -- केतन पटेल , स्वाति सिंह
निर्देशक -- अशोक नंदा
लेखक -- अलौकिक राही
कलाकार -- अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा, अनुस्मृति सरकार
संगीत -- विक्रांत - पारिजात, जॉय अंजान, ऋषि सिंह
स्क्रीन लेखक , निर्माता और निर्देशक अशोक नंदा ने ट्रैप्ड इन ट्रडिशन : रिवाज़ ( २०११ ) हम तुम और मॉम :मदर नेवर मिस गाईडज़ (२००५ ) फायरडाँसर ( २००२ ) आदि फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया। अभिनेता अनुपम खेर ने अनेकों फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- सारांश ,कर्मा , आखिरी रास्ता , सौदागर ,अर्जुन , एतबार ,तेज़ाब , निगाहें , परिंदा , राम लखन , चाँदनी , चालबाज़,दिल , जमाई राजा,लम्हे , बेटा , हम आपके हैं कौन,कहो न प्यार है , पहेली , मैंने गाँधी को नहीं मारा , रंग दे बसंती , खोसला का घोंसला , विवाह , ए वेडनेस डे , स्पेशल २६ , सिंघम रिटर्न्स , इक्कीस तोपों की सलामी ,बेबी , प्रेम रतन धन पायो ,एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ,टॉयलेट एक प्रेम कथा ,एक्सडेंटल प्राइम मिनिस्टर आदि। अभिनेता कुमुद मिश्रा ने रॉक स्टार, फिल्मिस्तान , जॉली एल एल बी, रांझणा , बदलापुर और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। २००७ में मिस इंडिया की प्रतियोगिता जीतने वाली ईशा गुप्ता ने २०१२ में जन्नत - २ से फिल्मों में शुरुआत की। इसके बाद चक्रव्यूह , राज़ थ्री डी, हमशक्लस, रुस्तम , बादशाहो और टोटल धमाल आदि फिल्मों में काम किया है।
क्राइम थ्रिलर फिल्म "वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड " की कहानी है --- दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी लक्ष्मी राठी की , जो कि दिल्ली में सम्पन्न वर्ग के लोगों के गायब होने के पीछे छिपे रहस्यों को उजागर करने के लिए नियुक्त की गयी है। इस विशेष जाँच में लक्ष्मी राठी का सहयोग करते हैं इन्स्पेक्टर शर्मा ( कुमुद मिश्रा ) । क्या दिल्ली में गायब हो रहे लोगों की इस उलझी गुत्थी के पीछे सेवा निवृत जज त्यागी ( अनुपम खेर ) का दिमाग है या उसके जैसे ही दिखाई देने वाले दूसरे किसी व्यक्ति का।
पुलिस अधिकारी लक्ष्मी राठी को जाँच में किन - किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ? कौन है जो उसके काम में अड़चने पैदा करता है ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment