Monday, June 24, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- कबीर सिंह

कहानी -- हिंदी फिल्म -- कबीर सिंह 
रिलीज़ -- २१ जून 
बैनर -- सिने १ स्टूडियोज , टी सीरीज़ 
निर्माता -- मुराद खेतानी, अश्विन वर्डे, भूषण कुमार , किशन कुमार   
कहानी - निर्देशक --  संदीप वंगा 
२०१७ में आयी तेलुगु फिल्म "अर्जुन रेड्डी " की रीमेक फिल्म 
कलाकार -- शाहिद कपूर ,कियारा अडवाणी, अर्जन बाजवा,सुरेश ओबेरॉय , आदिल हुसैन   
संगीत -- मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा , सचेत - परम्परा  
बैक ग्राउण्ड संगीत -- हर्षवर्धन , रामेश्वर-
 गीत -- इरशाद क़ामिल , मनोज मुन्तशिर, मिथुन 
आवाज़ -- अरिजीत सिंह , सचेत टंडन , परम्परा ठाकुर ,अरमान मलिक , श्रेया घोषाल , विशाल मिश्रा। 

फिल्म "कबीर सिंह " २०१७ में आयी तेलुगु फिल्म "अर्जुन रेड्डी " की रीमेक फिल्म है।  निर्देशक संदीप वंगा ने तेलुगु में अर्जुन रेड्डी , हिंदी में कबीर सिंह और तमिल में आदित्य वर्मा नामक फ़िल्में बनायीं है।  निर्देशक , संवाद और पटकथा लेखक संदीप की पहली ही फिल्म थी "अर्जुन रेड्डी "। इस ब्लॉक बस्टर फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा है।  अभिनेता शाहिद कपूर ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- इश्क़ विश्क ,जब वी मेट , चुप चुप के , फ़िदा ,विवाह , कमीने , आर राजकुमार , फटा पोस्टर निकला हीरो , मौसम , तेरी मेरी कहानी , उड़ता पंजाब , हैदर , रंगून , पद्मावत , बत्ती गुल मीटर चालू  आदि। कियारा अडवाणी जिनका असली नाम आलिया है।  कियारा  ने अपनी पहली फिल्म "फग्ली " ( २०१४ ) के लिए अपना नाम बदला था। २०१७ में मशीन २०१८ में  वेब सीरीज़"लस्ट स्टोरीज़ " और इसी साल आयी फिल्म "कलंक " में भी काम किया है कियारा ने।  

फिल्म की कहानी है कबीर सिंह ( शाहिद कपूर ) की , जो की बहुत ही अच्छा सर्जन है लेकिन इसके साथ ही वो बहुत ही क्रोधी भी है। गुस्से में वो कुछ भी कर गुज़रता है चाहे इसका परिणामकुछ भी हो। अपने इस गुस्से के चक्कर में कई बार कबीर को नुकसान भी उठाना पड़ता है लेकिन उसे इसका कोई भी मलाल नहीं है। कबीर को एम बी बी एस फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली लड़की प्रीति ( कियारा अडवाणी ) से प्यार हो जाता है साथ ही प्रीति भी कबीर से प्यार करने लगती है। जबकि प्रीति के घरवाले नहीं चाहते कि प्रीति कबीर से शादी करे क्योंकि कबीर दूसरी जाति का है इसलिए वो प्रीति को घर में बंद कर देते हैं और उसका फोन भी छीन लेते हैं। प्रीति से सम्पर्क नहीं होने पर कबीर प्रीति पर नाराज़ होता है और खुद को नुकसान पंहुचाता है। प्रीति के घरवाले उसकी शादी कहीं दूसरी जगह कर देते हैं। 

क्या होता है जब कबीर को प्रीति की शादी के बारें में पता चलता है ? क्या कबीर और प्रीति आपस मन कभी मिल पाते हैं ? क्या कभी कबीर अपने गुस्से पर काबू कर पाता है ? 
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

बॉलीवुड के बादशाह बनेंगे जंगल के राजा : शाहरुख खान और आर्यन खान द लायन किंग के लिए हिंदी में आवाज देंगे

2016 में 'द जंगल बुक' के साथ दिलों को जीतने के बाद, डिज़नी अपनी लेजेण्डरी फ्रेंचाइजी और क्राउन ज्वेल- 'द लायन किंग' के लाइव एक्शन संस्करण को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ग्राउंड-ब्रेकिंग तकनीक के साथ इस कहानी को फिर से कल्पना में लाया जाएगा। फिल्म की भव्यता को हिंदी में जीवंत करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से बेहतर और कौन हो सकता हैवे और उनके बेटे आर्यन खान साथ में क्रमशः जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा के लिए आवाज देंगे
द लायन किंग वह फिल्म है जिसे मेरा पूरा परिवार बहुत ही पसंद करता है और हमारे दिलों में इसके लिए एक खास जगह है। एक पिता के रूप में, मैं मुफासा को पूरी तरह समझ सकता हूँ और उसके अपने बेटे - सिम्बा के साथ के प्यारे रिश्ते को भी। लायन किंग की विरासत वक्त से परे है; और अपने बेटे आर्यन के साथ इस प्रतिष्ठित पुनर्कल्पना का एक हिस्सा होना मेरे लिए और भी खास है। सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि अबराम भी इसे देखेंगे.” अभिनेता शाहरुख खान ने कहा।

"लायन किंग एक क्लासिक है जो डिज़नी की ऐसी दिल को छू लेने वाली साहस से भरपूर कहानियों को लाने की उस कुशलता को दर्शाती है जो समय की सीमाओं से परे है। इस रीइमैजिन्ड संस्करण के साथ हमारा उद्देश्य व्यापक दर्शकों तक पहुंच बनाना है; साथ ही मौजूदा प्रशंसकों के साथ मज़बूत रिश्ता बनाते हुए, दर्शकों की एक नई पीढ़ी को शेरों के गौरव की कहानी सुनाना है। हम मुफासा और सिम्बा के किरदारों को हिंदी में जीवंत करने के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन से बेहतर वॉइस कास्ट की कल्पना ही नहीं कर सकते।” बिक्रम दुग्गल, प्रमुख, स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिज़नी इंडिया कहते हैं

'आयरन मैन' और 'द जंगल बुक' फेम डायरेक्टर, जॉन फेवरो द्वारा निर्देशित डिज़नी की  लायन किंग वर्तमान की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। एक सदाबहार पॉप कल्चर क्लासिक के रूप में, एनिमेटेड संस्करणअपनी मजबूत और भावनात्मक स्टोरी टेलिंग और यादगार पात्रों के लिए जानी जाती है। और अब ये एक बड़े पैमाने पर और कमाल की फोटो-रियल एनीमेशन तकनीक के साथ जिसमें म्युजिकल ड्रामा को और जीवंत बनाने के लिए कटिंग एज टूल काउपयोग किया गया हैसाहसिक  कमिंग ऑफ एज जर्नी बन गई है

डिज़नी की द लायन किंग 19 जुलाई 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

यासमीन ख़ान हॉरर कॉमेडी हिंदी फ़िल्म खली बली से एक्टिंग की शुरुआत करनेवाली हैं

यासमीन ख़ान जिन्होंने लखनऊ में कई सीरियल और नाटक किये हैं , अब वो हिंदी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में एक्टिंग करती नज़र आएँगी। इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा। फ़िल्म के लेखक और निर्देशक हैं मनोज शर्मा। यासमीन ख़ान फ़िल्म में राजपाल यादव की पत्नी का किरदार कर रही हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं - कायनात अरोरा ,रजनीश दुग्गल ,विजय राज ,मधु ,हेमंत पांडे ,राजपाल यादव ,एकता जैन ,असरानी और योगेश लखानी। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी। 



धर्मेंद्र पहली बार करेंगे हॉरर कॉमेडी

लेखक और डायरेक्टर मनोज शर्मा इन दिनों  सातवे आसमान पर है। उन्होंने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' में एक्टर धर्मेंद्र को कास्ट कर लिया है। यह धर्मेंद्र की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के कमल किशोर मिश्रा और प्राची मूवीज । सूत्र ने कहा,’फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और धरमजी फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। खली बली फिल्म में वह मनोचिकित्षक का किरदार निभा रहे हैं। यह पहली बार है कि धर्मेंद्र अलग जोनर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रोजा एक्ट्रेस मधू, कायनात अरोड़ा, रनजीश दुग्गल, राजपाल यादव, विजय राज, एकता जैन, यासमीन खान, ब्रिजेंद्र काला, योगेश लखानी और असरानी हैं।

टियारा मिस और मिसेस इंडिया का फाइनल


रेखा और ऋषिकेश मिराजकर ने इस साल टियारा मिस और मिसेस इंडिया का फाइनल ठाणे के काशीराम घाणेकर हॉल में रखा जहाँ फ़िल्म ,टीवी जगत ,मॉडल के परिवार ,दोस्तों और राजनितिक लोगों को आमंत्रित किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में ठाणे की मेयर मिनाक्षी शिंदे ख़ास सभी को बधाई देने आई। रुशद राणा ,अविनाश मुखर्जी ,अभिनव सिंह कांत , श्वेता खंडूरी ,हिना शेख , मैडी मे ऑस्ट्रेलिया से ,लवीना सेंगर ,प्रियंका कान्विन्दे लंदन से ,रोहित शिंदे और कई जानेमाने कलाकार और मेहमान इस पेजेंट में आये मॉडल को जज करने के लिए। २३ मॉडल ने फाइनल में हिस्सा लिया। चार केटेगरी में पेजेंट हुआ। स्वप्नाली यादव ने टियारा मिस इंडिया का खिताब जीता वहीँ पूजा भारद्वाज और सिमरन मित्तल रनर अप रहे। राधिका जगताप ने टियारा मिस पेतित इंडिया का ख़िताब जीता वहीँ सलोनी लूथरा और पायल तन्ति ने रनर अप जीता। हरलीन कौर ने टियारा मिस टीन इंडिया का खिताब जीता और कैथरीन कपूर और आराध्य राय रनर अप रहे। टियारा मिसेस इंडिया की केटेगरी में अर्चना सोनगिरे ने क्राउन जीता वहीँ आभा भागवत ,मयूरी लोंडे और सारिका दत्त ने रनर अप जीता।  इस इवेंट में आर सिटी रुणवाल ग्रुप ,दिवा डिवाइन्स ,टिप्सी टॉप्सी , एनवी सैलून ,प्लम नेल्स , डॉक्टर दिशा डेंटल ,मेक अप वेदा ,रैडिसन ,बी आर्गेनिक, लैंडमार्क कार्स,थिरजा स्पा ,क्राफ्टवोर्क ,एक्टर प्रिपेयर्स ,प्रयास ,वसुधा क्रिएशन और कई लोगों ने इस इवेंट में सपोर्ट किया।

Friday, June 14, 2019

जावेद अख़्तर ने सोनल सोनकावडे की नई क़िताब सो वाट जुहू के क्रॉसवर्ड में लॉन्च



जाने-माने कवि, गीतकार, पटकथा लेखक, और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, जावेद अख्तर ने सोनल सोनकवड़े, की नई किताब ‘सो वाट ? – जुहू के क्रॉसवर्ड में लॉन्च किया। कोमा के बाद यह उनकी दूसरी पुस्तक है। सोनल सोनकावड़े एक बहुमुखी गायक और अभिनेत्री भी हैं, जिन्होंने अपनी लघु फिल्म और संगीत वीडियो भी लॉन्च किए हैं। तेज़-पुस्तक, अपने शुरुआती पन्नों में रहस्योद्घाटन के साथ, पुस्तक एक सपने देखने वाली लड़की से एक दृढ़ और निर्णायक पदार्थ की महिला के रूप में परी के जीवन का पता लगाती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित है, तो क्या? न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि उन सभी के लिए पढ़ा जाना चाहिए जो मानवीय गरिमा और चरित्र को महत्व देते हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान, जावेद अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि अगर इस ब्रह्मांड पर सद्भाव बनाए रखना है, तो पुरुष और महिला को शांति से घृणा और हिंसा से बचकर रहना चाहिए।

ज़ारा ने सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह में ईद पार्टी


ज़ारा ने ईद पार्टी का आयोजन किया जहाँ बड़े बड़े लोगों को आमंत्रित किया।  इस ईद पार्टी में ज़ारा क़बीर और उनकी माँ आयशा के बीच रहे अनबन को ख़तम करा देती है। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।

फिल्म कबीर सिंह का नया गाना - कैसे हुआ



स्पाइडर मैन --- हिंदी


कहानी --हिंदी फिल्म -- वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड

कहानी --हिंदी फिल्म --  वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड 
रिलीज़ -- १४ जून 
बैनर -- डी नीव फिल्म्स , ए सिनेमा फ्राइडे इंटरनेशनल 
निर्माता -- केतन पटेल , स्वाति सिंह 
निर्देशक -- अशोक नंदा 
लेखक -- अलौकिक राही 
कलाकार -- अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा, अनुस्मृति सरकार 
संगीत -- विक्रांत - पारिजात, जॉय अंजान, ऋषि सिंह       

स्क्रीन लेखक , निर्माता और निर्देशक अशोक नंदा ने ट्रैप्ड इन ट्रडिशन : रिवाज़ ( २०११ ) हम तुम और मॉम :मदर नेवर मिस गाईडज़ (२००५ ) फायरडाँसर ( २००२ ) आदि फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया। अभिनेता अनुपम खेर ने अनेकों फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।  उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- सारांश ,कर्मा , आखिरी रास्ता , सौदागर ,अर्जुन , एतबार ,तेज़ाब , निगाहें , परिंदा , राम लखन , चाँदनी , चालबाज़,दिल , जमाई राजा,लम्हे , बेटा , हम आपके हैं कौन,कहो न प्यार है ,  पहेली , मैंने गाँधी को नहीं मारा , रंग दे बसंती , खोसला का घोंसला , विवाह , ए वेडनेस डे , स्पेशल २६ , सिंघम रिटर्न्स , इक्कीस तोपों की सलामी ,बेबी , प्रेम रतन धन पायो ,एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ,टॉयलेट एक प्रेम कथा ,एक्सडेंटल प्राइम मिनिस्टर आदि। अभिनेता कुमुद मिश्रा ने रॉक स्टार, फिल्मिस्तान , जॉली एल एल बी, रांझणा , बदलापुर और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।  २००७ में मिस इंडिया की प्रतियोगिता जीतने वाली ईशा गुप्ता ने २०१२ में जन्नत - २ से फिल्मों में शुरुआत की। इसके बाद चक्रव्यूह , राज़ थ्री डी, हमशक्लस, रुस्तम , बादशाहो और टोटल धमाल आदि फिल्मों में काम किया है।    

क्राइम थ्रिलर फिल्म "वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड " की कहानी है --- दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी लक्ष्मी राठी की , जो कि दिल्ली में सम्पन्न वर्ग के लोगों के गायब होने के पीछे छिपे रहस्यों को उजागर करने के लिए नियुक्त की गयी है। इस विशेष जाँच में  लक्ष्मी राठी का सहयोग करते हैं इन्स्पेक्टर शर्मा ( कुमुद मिश्रा ) । क्या दिल्ली में गायब हो रहे लोगों की इस उलझी गुत्थी के पीछे सेवा निवृत जज त्यागी ( अनुपम खेर ) का दिमाग है या उसके जैसे ही दिखाई देने वाले दूसरे किसी व्यक्ति का। 

पुलिस अधिकारी लक्ष्मी राठी को जाँच में किन - किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ? कौन है जो उसके काम में अड़चने पैदा करता है ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Wednesday, June 5, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- भारत

कहानी -- हिंदी फिल्म -- भारत 
रिलीज़  -- ५ जून 
बैनर -- टी सीरीज़, रील लाइफ प्रोडक्शंस, सलमान खान फिल्म्स   
निर्माता -- अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार,निखिल नमित     
निर्देशक -- अली अब्बास ज़फर 
कहानी -पटकथा - संवाद --  अली अब्बास ज़फर  और वरुण वी शर्मा 
साउथ कोरियन फिल्म "ओड टू माय फादर" पर आधारित  
कलाकार -- सलमान खान, कैटरीना कैफ़, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर , जैकी श्रॉफ   
संगीत -- विशाल - शेखर   
बैक ग्राउंड संगीत -- जूलियस पैकियम 
गीत -- इरशाद कामिल 
आवाज़ -- विशाल डडलानी, नकाश अज़ीज़, निति मोहन, सुखविंदर सिंह, अभिजीत श्रीवास्तव, श्रेया घोषाल,कमाल खान, ज्योति नूरां,नेहा भसीन, आकासा सिंह         

साउथ कोरियन फिल्म "ओड टू माय फादर" पर आधारित है सलमान खान की आने वाली फिल्म " भारत" ।  इस फिल्म के निर्देशक हैं अली अब्बास ज़फर । स्क्रीन राइटर और निर्देशक अली अब्बास जफर ने २०११ में मेरे ब्रदर की दुल्हन , २०१४ में गुंडे २०१६ में सुल्तान और २०१७ में टाइगर ज़िंदा है आदि फिल्मों का निर्देशन किया है । कैटरीना की निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ यह फिल्म तीसरी फिल्म है।  कैटरीना की पिछली फिल्म थी जीरो, जो कि जीरो ही साबित हुई।  कैटरीना और सलमान ने अब तक अनेकों फिल्मों में काम किया है जिनमें मैंने प्यार क्यों किया,युवराज , एक था टाइगर ,टाइगर ज़िंदा है आदि।  फिल्म" पार्टनर "  में  सलमान और कैटरीना थे लेकिन दोनों साथ में नहीं थे। सलमान की पिछली फ़िल्में  ट्यूबलाइट और रेस -३ दोनों ही बुरी तरह असफल रही हैं। अभिनेता सुनील ग्रोवर ने गुत्थी और रिंकू भाभी से छोटे परदे पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इस फिल्म में सुनील की मुख्य भूमिका है।  अभिनेत्री दिशा पटानी ने २०१५ में तेलुगु फिल्म "लोफर " से अपनी शुरुआत की।  इसके बाद २०१६ में एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी और २०१८ में बागी - २ आदि फिल्मों में काम किया है।     

फिल्म "भारत" की कहानी है एक आठ साल के बच्चे की। जिसके पिता ने उससे वादा लिया कि हर समय वो अपने परिवार के साथ ही रहेगा, परिस्थिति चाहे कैसी भी हो। १९४७ के विभाजन के दौरान भारत के पिता ( जैकी श्रॉफ ) को पाकिस्तान में ही रुकना पड़ता है। जबकि उनका पूरा परिवार भारत देश में बसने चला जाता है।  ऐसे में ८ साल के छोटे बच्चे  भारत पर जिम्मेदारी आ जाती है अपने छोटे भाई - बहन, माँ और पूरे  परिवार की। बड़े होने पर भारत  ( सलमान खान ) द ग्रेट रशियन सर्कस में काम करके अपने परिवार को पालता है।फिर कुछ समय बाद खाड़ी क्षेत्र में तेल के निकलने पर भारत अपने दोस्त के साथ खाड़ी देश में नौकरी करने चला जाता है  वहां पर काम करते हुए उसे मुख्य इंजीनियर कुमुद  रैना ( कैटरीना कैफ ) से प्यार हो जाता है। अपनी नौकरी के साथ - साथ ही भारत स्वेच्छा से भारतीय नौसेना के लिए भी काम करता है। बाद में १९९० में वो अपना पारिवारिक व्यापार भी करता है। इस तरह भारत अपने पिता से किये हुए हरेक वादे को पूरा करता है। 

अपने पिता से किये हरेक वादे को  पूरा करने में किन -- किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है भारत को ?  कुमुद रैना और भारत क्या दोनों विवाह कर पाते हैं ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है।   

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...