कहानी -- हिंदी फिल्म -- केसरी
रिलीज़ -- २१ मार्च
बैनर -- धर्मा प्रोडक्शंस, कॉप ऑफ़ गुड फिल्म्स, अज़ूरे एंटरटेनमेंट , ज़ी स्टुडियोज
निर्माता -- करन जौहर,हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता,सुनीर खेत्रपाल
निर्देशक -- अनुराग सिंह
लेखक -- अनुराग सिंह, गिरीश कोहली
सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित
कलाकार -- अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा
संगीत -- तनिष्क बागची,अर्को परवो मुकर्जी, चिरंतन भट्ट, जसबीर जस्सी, गुरमोह , जसलीन रॉयल
बैक ग्राउण्ड संगीत -- राजू सिंह
गीत -- कुमार, मनोज मुन्तशिर, कुँवर जुनेजा
आवाज़ --जैज़ी बी , रोमी , बृजेश सांडिल्य
पंजाबी फिल्मो के लोकप्रिय निर्देशक अनुराग सिंह ने यार अन्न्मुल्ले, जट एंड जूलियट सीरीज की दोनों फ़िल्में , डिस्को सिंह , पंजाब १९८४ और सुपर किंग आदि फ़िल्में बनाई हैं। २०१७ में अक्षय कुमार की फिल्म आयी "टॉयलेट : एक प्रेम कथा , इससे पहले रुस्तम, एयरलिफ़्ट, ओ एम जी, हाउसफुल- २ आदि अनेकों फ़िल्में आयी जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। २०१८ में अक्षय की गोल्ड और बहुचर्चित फिल्म " 2 .0 " आयीं। फिल्म "गोल्ड " तो ठीक - ठाक रही लेकिन " 2 .0 " को कोई विशेष सफलता नहीं मिली । परिणीति ने २०११ में लेडीज़ वर्सेज़ विकी बहल से फिल्मों में शुरुआत की। इसके बाद इश्क़ज़ादे , शुद्ध देसी रोमांस,हँसी तो फँसी , दावत - ए - इश्क, किल दिल,मेरी प्यारी बिंदु ,गोलमाल अगेन और नमस्ते लंदन आदि फिल्मों में काम किया है। होली के दिन रिलीज़ होने वाली यह फिल्म "केसरी " देशभक्ति से सराबोर फिल्म है।
१२ सितंबर १८९७ का दिन भारतीय इतिहास में 'सारागढ़ी दिवस' के रूप में याद किया जाता है। इसी सच्ची ऐतिहासिक घटना पर बनी है यह फिल्म "केसरी ' । हवलदार ईशर सिंह ( अक्षय कुमार ) जो कि ब्रिटिश भारत के समय ब्रिटिश भारतीय आर्मी में एक सिपाही है और सारागढ़ी की पोस्ट पर तैनात है । एक दिन इस पोस्ट पर लगभग १० हज़ार अफगानी हमला कर देते हैं। ईशर सिंह अपने २१ साथियों के साथ इन १० हज़ार अफगानियों से मुकाबला करता है। क्या २१ सिख सिपाहियों की बटालियन लड़ते - लड़ते शहीद हो जाती है या अफगानी सैनिकों को सारागढ़ी के किले से दूर खदेड़ देती है? मात्र २१ सिपाही कैसे १० हज़ार अफगानी सेना से मुकाबला करते हैं ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment