

सुनील पाल ने कमाल के चुटकुले सुनाये। आल मॉन्स्टर्स और एन बी एस फ्रेंड्स के बीच खेले गए फाइनल मैच को जीता आल मॉन्स्टर्स ने। हसनैन जिसने इस टूर्नामेंट में १५ विकेट लिए उन्हें बेस्ट बॉलर ऑफ़ टूर्नामेंट मिला साथ में एक टीवी और ट्रॉफी मिला ,वहीँ इमरान जिसने इस टूर्नामेंट में १०३ रन बनाये उसे बेस्ट बैट्समैन का ट्रॉफी जीता। संदीप को मैन ऑफ़ थे सीरीज़ मिला साथ में बजाज डिस्कवर बाइक भी मिली। इस टूर्नामेंट की शुरुआत की ओरिएण्टा सिने एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने और साथ दिया ब्राईट आउटडोर मीडिया ने और ऑक्टागोन मीडिया नेटवर्क्स ने। प्लैटिनम कॉर्प अपर जुहू टाइटल स्पांसर थे ,पावर्ड बाई विन्टेजिनो और बॉम्बे कॉफ़ी हाउस। मिताशी ,अल समित इंटरनेशनल ,राजेश डिजिटल ,बी कंधारी ,निटोन वाल्वस और सेवन स्टार डिजिटल एसोसिएट स्पांसर थे। बॉल पार्क एंटरटेनमेंट के अकबर खान ने इस टूर्नामेंट का एक्सेक्यूशन किया।
No comments:
Post a Comment