Friday, March 30, 2018

'3 देव' फिल्म का पहला पोस्टर

फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में के के मेनन , बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर, टीवी सीरियल 'जमाई राजा' के एक्टर रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के पोस्टर को देखकर भी यही अंदाज लगाया जा रहा है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जो भगवान और इंसान के बीच की कॉमेडी को दिखायेगी।  


3 देव फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया है। अंकुश के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अंकुश 'मुंबई मिरर' और 'भिंडी बाज़ार ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म '3 देव' 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं आर २ फिलम प्रोडक्शन के चिंतन राणा ने। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है बत्रा शौबीज़ के राजन बत्रा और स्काई एंटरटेनमेंट के अयूब ख़ान ने। फ़िल्म का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फ़िल्म का ऑडियो रिलीज़ करेगी। 

Thursday, March 29, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म --- बागी - २

हिंदी फिल्म --- बागी - २ 
रिलीज़ -- ३० मार्च 
बैनर -- नाडियाडवाला ग्राण्डसन एंटरटेनमेन्ट
निर्माता -- साज़िद नाडियाडवाला 
निर्देशक -- अहमद खान 
संवाद  -- हुसैन दलाल 
स्क्रीनप्ले -- जोजो खान, अब्बास हीरापुरवाला और नीरज मिश्रा 
कहानी -- अदिवि शेष ( मूल ) साज़िद नाडियाडवाला (रूपान्तरण ) 
आधारित -- तेलुगु फिल्म "क्षणम " पर 
कलाकार -- टाइगर श्रॉफ़, दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुडा, प्रतीक बब्बर और दीपक डोबरियाल। 
संगीत -- मिथुन, अर्को परवो मुखर्जी, गौरव - रोशिन , संदीप शिरोडकर, प्रणय रिजय,पंजाबी एम सी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल। 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- जूलियस पैकिअम 
गीतकार -- कुमार , सईद क्वाद्रि , जावेद अख्तर,जीनी दीवान ,अर्को। 
गायक - गायिका ---   नवराजहंस, पलक मुछाल,जुबिन नौटियाल, परी जी, श्रेया घोषाल,पायल देव, अंकित तिवारी, सुकृति कक्कड़, 
प्रणय रिजय, आनंद भास्कर,जतिंदर सिंह, सिद्धार्थ बसरूर,बिग ढिल्लन।    

           
फिल्म " बागी - २" २०१६ में रिलीज़ हुई फिल्म "बागी" की सीक्वेल है। "बागी" में टाइगर श्रॉफ़ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी थी जबकि इस फिल्म "बागी - २ " में हीरो तो टाइगर ही हैं लेकिन अब इस फिल्म में हीरोइन दिशा पटानी हैं। फिल्म "बागी " के निर्देशक थे सब्बीर खान जबकि बागी - २ के निर्देशक हैं लोकप्रिय कोरियोग्राफर अहमद खान। फिल्म "बागी" भी तेलुगु फिल्म "वर्षम " की रीमेक थी और "बागी - २" भी तेलुगु फिल्म "क्षणम " की रीमेक फिल्म है। फिल्म "बागी - २" में १९८८ में रिलीज़ हुई फिल्म "तेज़ाब " का लोकप्रिय गाना "एक दो तीन " भी रीक्रियेट किया गया है। 
इस गीत में जैकलीन फर्नाडीज़ ने डांस किया है।   

अभिनेता, निर्माता , निर्देशक, लेखक और कोरियोग्राफर अहमद खान ने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया और फिर सरोज खान जैसी कोरियोग्राफर के साथ बतौर सहायक काम किया।  फिल्म "रंगीला " से स्वतंत्र रूप से फिल्मों में कोरियोग्राफी करनी शुरू की और कई पुरस्कारों से सम्मानित भी हुए। अहमद खान की पहली निर्देशित फिल्म थी २००४ में रिलीज़ हुई फिल्म "लकीर " और फिर इसके बाद २००७ में "फूल एंड फाइनल " रिलीज़ हुई थी। "बागी - २" अहमद खान की तीसरी निर्देशित फिल्म है।    
   
टाइगर श्रॉफ़ ने २०१४ में फिल्म "हीरोपंती " से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया। "बागी - २" टाइगर की पाँचवी फिल्म है।  इस फिल्म में उनकी नायिका दिशा पटानी असली जिंदगी में भी उनकी नायिका ही हैं।  पहली ही बार दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। मॉडल और अभिनेत्री दिशा पटानी ने २०१५ में तेलुगु फिल्म "लोफर " से फिल्मों में काम करना शुरू किया और २०१६ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हिंदी फिल्म "एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी" में काम किया। इसके बाद २०१७ में "कुंग फू योगा " में काम किया। दिशा की भी यह फिल्म चौथी फिल्म है। 

एक्शन से भरपूर फिल्म "बागी - २ " की कहानी है नेहा ( दिशा पटानी ) और रॉनी ( टाइगर श्रॉफ़ ) की।  दोनों एक दूसरे  से बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं लेकिन नेहा के पिता उसकी शादी जबरदस्ती किसी दूसरे व्यक्ति से कर देते हैं। रॉनी आर्मी ऑफिसर है। अचानक उसके पास नेहा का फोन आता है कि वो रॉनी से मिलना चाहती है।  नेहा रॉनी को बताती है कि उसकी बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है और वो बहुत परेशान है और चाहती है कि रॉनी उसकी मदद करे। नेहा रॉनी से मिलकर जा ही रही होती है कि कार  दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है।  रॉनी उसकी बेटी की खोजबीन करता है तो उसे कुछ अहम सुराग हाथ लगते हैं और वो सच्चाई पता लगाने के लिए गोवा पँहुच जाता है। वहाँ उसका मुकाबला ड्रग सरगनाओं और रशियन माफिया से होता है. 
क्या रॉनी नेहा की बेटी को अपहरण कर्ताओं के चँगुल से बचा पाता है ? उसके अपहरण के पीछे किस का हाथ है ?  क्या इन सब बातों का पता रॉनी लगा पाता है ? जानने के लिए देखिये फिल्म "बागी - २"। 

Wednesday, March 28, 2018

महान संगीतकार नौशाद को समर्पित संगीत कार्यक्रम "रुह-ए-ग़ज़ल"


दो दिन के इस संगीतमय माहौल में पहले दिन महान ग़ज़ल गायिका पदमश्री डॉ सोमा घोष, संगीतकार व गायक विवेक प्रकाश व रौली प्रकाश और मिथिलेश लख़नवी जी ने संगीत रस की फुहारों से पूरे सदन को आनन्दित कर दिया । दूसरे दिन श्रोतागणों की मांग पर फिर से पदमश्री डॉ सोमा घोष   मंच पर हाज़िर  रही।  भारत रत्न शहनाई वादक उस्ताद श्री बिसमिल्लाह ख़ान से आशीर्वाद प्राप्त गायिका ने अपनी गायकी को संगीतकार नौशाद जी को अर्पित करते हुए अपनी सलीक़ेदार व ख़ूबसूरत शैली से श्रोताओं को अभिभूत किया । उस्ताद अहमद हुसैन व उस्ताद मोहम्मद हुसैन की  नायाब जुगलबन्दी और सत्यम आनन्द जी   ने अलग -अलग  रंग व रस से सराबोर , मनमोहक और भावविभोर कर देने वाली ग़ज़ल प्रस्तुत करके  श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध कर दिया।श्रोतागणों में संगीत जगत की कई  हस्तियों की मौज़ूदगी ,  खासतौर पर सिने गीतकार माया गोविन्द जी  ने संगीत की इस महफिल की  रौनक बढ़ाई ।

हिना ख़ान ,दुबई में एन आर आई अवार्ड में




हिना ख़ान ने दुबई में एन आर आई अवार्ड में विभिन्न लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया। 
बिग बॉस ,फियर फैक्टर ,और टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अदाकारा हिना ख़ान ने दुबई जाकर एन आर आई अचीवर्स अवार्ड में विभिन्न क्षेत्र के लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवार्ड शो को अमन वर्मा ने होस्ट किया था। फ़िल्म और टीवी ट्रेड के रवि कुमार ने इस अवार्ड की शुरुआत पिछले साल मुंबई में की थी। 

Sunday, March 25, 2018

अभिनेत्री एकता जैन, शीन दास सी गार्डियन लाईफ गार्ड के इवेंट

सी गार्डियन लाईफगार्ड वर्ष २००७ में २२ सदस्यों के साथ शुरू हुआ, सभी समुद्र और पूल तैराकी और लाइफगार्ड हैं।

सी गार्डियन ने पूरे तट की दूरी तय की, जो जुहू और वर्सोवा समुद्र तट में ४.५ किमी है, सिल्वर समुद्र तट एक प्रकोप वाले डूबने वाले क्षेत्र में से एक था, जहां हर साल १० से ३० डूबने वाले मामले थे, २०१० तक, सी गार्डियन ने डूबने का आंकड़ा शून्य तक पहुंचाया। छोटे बच्चों के डूबने वाले मामलों को देखते हुए, सी गार्डियन ने मूल कारण जाना और अब तक नो बंकींग मिशन शुरू किया, सी गार्डियन ने ३००० लड़कों और लड़कियों को स्कूल में वापस लेकर गए, अगर वे स्कूल वर्दी में समुद्र तट पर पाए जाने पर।

सी गार्डियन लाईफगार्ड ने सभी महत्वपूर्ण त्यौहार जैसे- गणेश विसर्जन, होली, छट पूजा, दशहरा आदि के दौरान जुहू समुद्र तट पर आने वाले लोगों के हित में काम किया। सी गार्डियन ने स्कूल के बच्चों के लिए प्राथमिक चिकित्सा शिविर शुरू किया, ताकि वे खुद को बचा सकें। दूसरों की मदद करो। सीपीआर के बारे में जागरूकता के लिए, हमारे सीनियर लाइफ गार्ड द्वारा कॉलेज के छात्रों के लिए प्रशिक्षण दिया गया था।

सी गार्डियन ने एनजीओ के साथ समुद्र तट को साफ करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बीएमसी ने देखा है,  हम यह आश्वस्त करते हैं कि समुद्र तट हर दिन स्वच्छ होना चाहिए, ताकि विजिटर लोगों को अच्छा और स्वस्थ वातावरण मिलें और उनका नियमित चलना, व्यायाम, योग आदि का आनंद लें।

सी गार्जियन बरसात के मौसम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लोगों को खराब मौसम और हायटाइड से दूर रखने के लिए व हम हमेशा बीएमसी द्वारा प्रदान निर्मल कलाश में निर्मल्य को रखने के लिए लोगों से अनुरोध करते थे। सी गार्डियन सिल्वर समुद्र तट में जीवन सुरक्षा और बचाव में लोगों को प्रशिक्षित करता है।

समुद्र तट की समस्याओं का सामना करने के बारे में श्री सुनील कानोजिया (अध्यक्ष सी गार्डियन लाइफ गार्ड) कहते हैं - "जब हम लोगों को अपव्यय फेंकने के लिए रोकते हैं, तो कभी-कभी कुछ साक्षरतावादी लोग हमारे साथ वाद-विवाद शुरू करते हैं, कम से कम उन्हें पता होना चाहिए कि समुद्र तट को साफ कैसे करना है या कैसे जीवन रक्षक के साथ सहयोग करने के लिए, क्योंकि हम सब हमारे समुद्र तट और समुद्र के लिए यह कर रहे हैं, और हम शहर को साफ कर रहे हैं, तो आप क्यों नहीं करते। "

आदित्य कुमार (वोलनटियर लाइफ गार्ड) कहते हैं- "कम से कम युवा को ऐसे खूबसूरत समुद्र तट के मूल्य को समझना चाहिए, यहां तक कि कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना और शराब पीने का अपराध है, इसलिए किसी को समुद्र तट पर ऐसा नहीं करना चाहिए। आप गोवा में नहीं हैं, आप बीयर / शराब की बोतल ले रहे हैं और समुद्र तट पर पीने शुरू कर रहे हैं, आप मुंबई में हैं, हमारे शहर को साफ करें। "

अभिनेत्री एकता जैन कहती हैं – समुद्र तट पर प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद करो। पर्यावरण के लिए कुछ करें, भविष्य के लिए अपनी धरती को बचाओ।

Saturday, March 24, 2018

समाज के लिये प्रेरणास्रोत होगी "मुझे भी यह दुनिया देखनी है"


सिनेमा को समाज का दर्पण कहा गया है। क्योंकि सिनेमा सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं बल्कि उन्हें काफी कुछ सिखाता भी है। बॉलीवुड इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यहां न केवल मनोरंजन करने वाली फिल्में बन रही हैं बल्कि समाज को जागरुक कर रही हैं, जिन्हें दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण अक्षय कुमार की फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन है। वैसे ही कुछ मुझे भी ये दुनिया देखनी है फिल्म भी है। सत्यप्रकाश मंगतानी की यह फिल्म समाज में फैली ऐसी कुरीति को उजागर करती है, जिसके बारे में सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते है। दरअसल, उनकी यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है। डॉक्टरों से पता चलने पर जिन्हें पेट में ही मार दिया जा रहा है। फिल्म कैसी होगी यह फिल्म के टायटल से ही पता चल जाता है। फिल्म में आठ गाने है सारे गाने काफी खूबसूरत हैं। फिल्म का टायटल सांग अलका याज्ञनिक ने गाया है। मुझे भी दुनिया देखनी है लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोडऩे वाली है। जिसका अहसास फिल्म के ट्रेलर को देखकर मिले इस अवॉर्ड से होता है। दिलचस्प बात तो यह है कि मुझे भी यह दुनिया देखनी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से भी प्रेरित है। इसलिये सत्य प्रकाश मंगतानी चाहते हैं कि प्रदेश की सरकारें अपने-अपने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करे, जिससे यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक यह अपनी पहुंच बना सके। बता दें कि जेनुइन एंटरटेनमेंट कार्पोरेशन के बैनर तले बनी इस फिल्म को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कंसल्टिंग कॉरपोरेशन यूएसए द्वारा सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार यशराज फिल्मस के साथ मुझे भी यह दुनिया देखनी है को मिला है। इसी के संदर्भ में गुरुवार को मुंबई प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें राजेश वनजारा, जयश्रीटी, सत्यप्रकाश मंगतानी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान फिल्म से जुड़ी और भी कई बातें जयश्रीटी ने साझा की, उन्होंने कहा कि इस फिल्म से जुडक़र वह काफी खुश हैं।

Wednesday, March 21, 2018

गुरू रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार

टी-सीरीज अब एक बार फिर अपने नये गीत को लेकर हाजिर है औरखास बात यह है कि म्यूजिक मुगल’ दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमारजो एक फैशनिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैंइस म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। जी हांखुशाली की चर्चा उनके म्यूजिक वीडियो मैंनू इश्क दा लगया रोग’, ‘मेरे पापा’, ‘इक याद पुरानी’ जैसे गानों को लेकर भी लिए जाना जाता है । खास बात यह है कि प्रख्यात गायक-कंपोजर गुरु रंधावा के साथ बहुत जल्द आने वाले इस म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक सप्ताह में करीब छह किलो वेट लूज कर खुशाली कुमार ने एक्टिंग के प्रति भी अपने समर्पण एवं गंभीरता को जगजाहिर कर दिया है। म्यूजिक वीडियो को लेकर खुशाली की तैयारी और समर्पित ईमानदारी ने पूरी टीम को भी अचंभित करके रख दिया।
   उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं हैक्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज हैवहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्सकारमन इलेक्ट्रास्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो वेट फाॅर एक मिनट’ के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।

   फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहना एवं सम्मानित किया गया है। लेकिनअब उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं ने उन्हें एक अभिनेता भी बना दिया हैजो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आनेवाली है। जबकिइससे पहले से ही आईएफएफए की ओर से पुरस्कृत अपनी गायिका बहन तुलसी कुमार के साथ मिलकर हिट सिंगल्स ला चुकी हैं। औरअब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी हैजहां उनकी कुछ परियोजनाएं पहले से ही लाइन में हैं।

Tuesday, March 20, 2018

सारा अली खान - 'सिंबा' गर्ल

सैफ अली खान  की बेटी सारा अली खान रोहित शेट्टी और करण जौहर की आगामी फिल्म 'सिंबामें सारा लीड रोल निभाएंगीइसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंहके साथ जमेगी.vरणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबामें उनके ऑपोजिट सारा अली खान को कास्ट किया जाएगा। 'सिंबाके लिए लंबे समय से लीड ऐक्ट्रेस की तलाश हो रही थी। सिंबाकी रिलीज डेट 28 दिसंबर रखी गई है।

Saturday, March 17, 2018

क्रिएटिव आई के धीरज कुमार ने पार्टी रखी "इश्क सुभान अल्लाह" की लॉन्चिग पर



क्रिएटिव आई लिमिटेड ने बुधवार १४ मार्च को प्रतिष्ठित ज़ी चैनल पर अपना नया सीरियल "इश्क सुभान अल्लाह" लॉन्च किया है, जो सोमवार से शुक्रवार तक रात १० बजे प्रसारित किया जाएगा। इस मेगा लॉन्च का जश्न मनाने के लिए प्रोड्यूसर धीरज कुमार, ज़ुबी कोचर, सुनील गुप्ता ने अपनी पूरी टीम क्रिएटिव्स, तकनीशियनों और कलाकारों के साथ एक पार्टी दी। वे पहले एपिसोड के प्रसारण का आनंद लेने के लिए उपस्थित थे। लॉन्चिंग पार्टी की शुरूआत झी टीवी पर पहले एपिसोड की स्क्रीनिंग के साथ शुरू हुई, जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और उत्साह था।

निर्माता धीरज कुमार ने बताया कि भारत और दुनिया भर के दर्शकों के लिए यह सीरियल बनाने के लिए एक और सभी लोगों का विशाल योगदान है। उन्होंने निर्देशक विक्रम घई, कैमरामैन दिनेश सिंह, संपादक धर्मेश पटेल, राइटर्स डेनिश जावेद और अंजुम अब्बास का आभार किया और आइडियेशन व डेव्लपमेंट प्रमुख संध्या रियाज का भी धन्यवाद किया। धीरज कुमार ने इस प्रोजेक्ट के प्रमुख असगर अली को धन्यवाद दिया कि उनकी टीम सुपरवाइजर्स प्रोड्यूसर शैलेंद्र की देखरेख करेगी, जिसमें सभी छोटे तकनीशियन से लेकर एक और सभी को इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। धीरज कुमार ने ज़ी टीवी के वरिष्ठ अधिकारी श्री पुनीत गोयंका, श्री पुनीत मिश्रा, श्री दीपक राजाध्यक्ष, श्रीमती चारू, श्री यूबाराज भट्टाचार्य और क्रिएटिव आई लिमिटेड में उनके असीम विश्वास के लिए अपनी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, वह इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और एक पार्टी में सभी मौजूद थे।

कलाकार तकनीशियन ने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई लिमिटेड के प्रति अपना आभार भी स्वीकार किया, इसके जवाब में सुनील गुप्ता ने पूरे दिल से उनका धन्यवाद किया। निर्माता ज़ुबी कोचर ने पूरे यूनिट के शो की बड़ी सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

बाद में, सभी लोगों ने म्यूजिक का आनंद लेते हुए डांसिंग फ्लोर पर अपने नृत्य का जलवा दिखाया। अतिथि के लिए एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया था और विशेष रूप से लॉन्च पार्टी के लिए तैयार किए स्वादिष्ट भोजन का सभी ने आनंद लिया। बड़े जोश व मस्ती के साथ पार्टी का मजा लिया गया।

यह सब कुछ उन सभी लोगों के लिए था, क्योंकि ८-९ महीनों की कड़ी मेहनत के बाद वे स्क्रीन पर अपने प्रयासों को देख चुके हैं। "इश्कसुभान अल्लाह" सही मायने में एक अलग श्रृंखला होगी और सभी इस पर विश्वास करेंगे। यह सीरियल बनाने के लिए कई क्रिएटिव लोगों के साथ तकनीशियन की मेहनत है। 

Tuesday, March 13, 2018

१४ मार्च, २०१८ से ज़ी टीवी पर इश्क सुभान अल्लाह


सुप्रसिद्ध क्रिएटिव आई लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस अपने सबसे बड़े मनोरंजन चैनल "ज़ी टीवी" पर अपने नए शो के साथ आ रहा है। यह नया और अनूठा शो प्रसारित करने के लिए प्रसिद्ध है, जो दर्शकों के ध्यान को आकर्षित करता है। ज़ी टीवी पर एक नए शो "इश्क  सुभान अल्लाह" के साथ आ रहा है, जो धीरज कुमार, ज़ुबी कोचर, सुनील गुप्ता द्वारा निर्मित क्रिएटिव आई लिमिटेड द्वारा संचालित है।

कहानी - "इश्क  सुभान अल्लाह" कबीर और ज़ारा की एक प्रेम कहानी है, दोनों इस्लाम के भक्त अनुयायी हैं, जो 'कुरान' की व्याख्या बहुत भिन्न रूप से करते हैं। जबकि कबीर एक मौलवी है जो व्यापक रूप से पालन किए जाने वाले परंपरागत नैतिक आचार संहिता के पालन करता है, जरा एक अच्छी तरह से शिक्षित युवा महिला है, जो अल्लाह की शिक्षाओं को व्यावहारिकता, तर्कसंगतता के आधुनिक मूल सिद्धांतों के आधार पर जीवन के एक तार्किक, उदारवादी तरीके से लागू करता है, लिंग समानता, न्याय और निष्पक्षता जरा पहली बात यह है कि ट्रिपल तालाक अभ्यास अनैतिक है क्योंकि इसका कुरान में कोई उल्लेख नहीं है। अपने विश्वास में, एक त

लाक को न्यूनतम 60 दिनों की अवधि में प्रशासित किया जाता है, जिससे दोनों पक्षों को अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए पर्याप्त अवसर मिलते हैं। दर्शकों को एक रोमांचक और मनोरंजक यात्रा पर ले जाया जाएगा, जो कि जब भाग्य को ज़ारा और कबीर लाती है - एक उदार और कट्टर कठोर लाइनर एक साथ मिलनसार में। जारा और कबीर के विचारों के विपरीत प्रदर्शन करते हुए, "इश्क सुबान अल्लाह" ने लोगों से आग्रह किया कि वे धार्मिक दृष्टिकोणों और आचरण संहिताओं पर अपने स्वयं के परिप्रेक्ष्य और व्याख्याओं की फिर से जांच करें और जिस तरह से वे समझते हैं और धर्म को उनके जीवन में लागू करते हैं।

जी टीवी पर यह सीरियल १४ मार्च, २०१८ से रात १० बजे प्रसारित किया जायेगा।

फिल्म 'अक्‍टूबर' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर लांच किया गया इस मौके पर वरुण धवनबनिता संधूडायरेक्टर शूजीत सरकार, लेखिका जूही चतुर्वेदी और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी मौजूद थे.

ट्रेलर लॉन्च के बाद भी शूजित सरकार ने बताया कि एक बार जब उनकी मुलाकात वरुण धवन से हुई तो 
उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जिसे सुनने के बाद वरुण ने इस फिल्म के लिए हामी भरीसुजीत ने वरुण धवन से उनके हर दिन के क्रियाकलापों पर ध्यान देने को कहा और किरदार के लिए वरुण को तैयार भी किया.

वहीं वरुण धवन ने बताया कि फिल्म के रोल के लिए शूजीत सरकार ने उनकी काफी मदद की और इस फिल्म की कहानी उन्हें काफी अच्छी लगी. शूजीत सरकार की फिल्मों में वह काम करना चाहते थे. शूजीत की 
फिल्मों की वरुण धवन की मां भी काफी दीवानी है यही कारण है कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कहा और शूटिंग का अनुभव काफी अच्छा रहा.

अभिनेत्री बनिता संधू ने कहा कि, "वह लंदन में थी जब उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया गया और उन्हें भी फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगी साथ ही साथ शूजीत सरकार के साथ वह काम करना चाहती थी."

लेखिका जूही चतुर्वेदी का कहना था कि, "यह फिल्म काफी अलग मिजाज की है और इसको दर्शकों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है हालांकि उन्होंने फिल्म के बारे में बहुत कुछ तो नहीं बताया बस इतना ही कहा कि थिएटर में जाकर के आप को एक अलग ही अनुभव मिलेगा."

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...