Tuesday, February 28, 2017

साक्षी द्विवेदी भी फिल्म भूमि में

Displaying sakshi dwivedi2.jpgसाक्षी द्विवेदी आगरा में भूमि फिल्म की शूटिंग करने पहुंची। अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में धूम से चल रही है। यह फिल्म इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी।अदिति राव हैदरी जहाँ फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार कर रहीं हैं वहीँ साउथ एक्ट्रेस साक्षी भी एक मुख्य किरदार नज़र आएँगी। साक्षी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार। यह  फिल्म एक बाप और बेटी के रिश्तों पर बन रही है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है।  

Sunday, February 26, 2017

सोलहवें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड


Displaying amar upadhyay.jpgDisplaying jitendra.jpgजैस्मिन शाह , एम डी ट्रांसमीडिया कंपनी ने इस साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड का सोलहा साल पूरे किये। यह पहला ऐसा गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड है जहाँ फिल्म, टीवी और ड्रामा के कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल ४५ गुजराती फिल्मों ने अवार्ड में हिस्सा लिया , ३१ मुम्बई के गुजराती ड्रामा ,१८ गुजरात के ड्रामा और ५ गुजराती टी वी शो ने कम्पटीशन में हिस्सा लिया। ३५० से ज़्यादा आर्टिस्ट और टेक्निशन्स इस साल के ४२ कैटेगरी नॉमिनेट हुए। 

अमेरिका के रश्मी कामदार और भावना कामदार पिछले १२ साल से ५१,००० रूपए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए स्पांसर करते आ रहे हैं।रूपा आनंद पंडित ने मुम्बई बेस्ट ड्रामा के लिए ५१,००० स्पांसर किया। 
जैस्मिन शाह ने अवार्ड में आये ४,००० से ज़्यादा लोगों का शुक्रियादा किया। आये हुए मेहमानों में फिल्म एक्टर जितेंद्र ,पेन वीडियो के जयंतीलाल गाड़ा ,मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ,कलर्स गुजराती के संजय उपाघ्याय अनुज पोद्दार,मरयम ज़कारिया ,आकांक्षा पूरी ,पदमश्री भीखुदान गढवी ,मनोहर कानूनगो ,ऐश्वर्या मजूमदार ,नरेश कनोडिया ,उमेश मीर और कई मेहमान आये। 

Displaying jasmin shah & akanksha puri.jpgमुम्बई ड्रामा में प्रेमनु पे टी एम और युग पुरुष ने सबसे ज़्यादा अवार्ड लिए वही गुजराती  ड्रामा में सूरत की देवदासिनी ,अहमदाबाद के अ रियर व्यू ऑफ़ जामनगर एंड समुद्र मंथन ने सबसे ज़्यादा अवार्ड शेयर किये। टीवी सीरियल शुक्र मंगल को सबसे ज़्यादा अवार्ड मिला। फिल्म थाई जशे ,रॉंग साइड राजू ,रॉम कॉम और जे पण कहिश ते सचु कहिश ने मेजर अवार्ड शेयर किये। स्नेहा देवगनिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म जे पण कहिश ते सचु कहिश  जीता  वही मलहार ठाकर ने बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म थाई जशे के लिए जीता। 
फिल्म रॉंग साइड राजू को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला वही थाई जशे को रेड ऍफ़ एम लिस्नर्स फिल्म अवार्ड मिला। 
इस साल अन्नपूर्णा शुक्ला और नरेश कनोडिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड कलर्स गुजराती चैनल में  दिखाया जायेगा और बाद में सोहम टीवी पर। Displaying maryam zakaria,akanksha puri,vasant bhandari ,mikhil mushle.jpg

Wednesday, February 22, 2017

जैकलीन एक्शन आइकॉन बनना चाहती हैं


श्रीलंका से आयी जैकलीन आजकल हर दूसरी फिल्म में दिखाई देती हैं. सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक सभी के साथ वो काम चुकी हैं लेकिन अब उनकी इच्छा हैं एक्शन फ़िल्में करने की. हालांकि उन्होंने थोड़े बहुत एक्शन फिल्म फ्लाइंग जट्ट में किया था लेकिन अब उन्हें चाहिए पूरी तरह से एक्शन फिल्म क्योंकि उनकी दिली तमन्ना है एक्शन आइकॉन बनने की। तो निर्माता निर्देशक जैकलीन की बात सुन लो।  

सिद्धांत कपूर टी वी से फिल्मों में


मॉडल और अभिनेता सिद्धान्त कपूर की तो निकल पड़ी क्योंकि वो संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म भूमि में अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म में वो अदिति राव हैदरी के प्रेमी का किरदार अभिनीत करेगें। वैसे सिद्धांत ने रैम्प पर मॉडलिंग की है और साथ  में उन्होंने जी टी वी के लोकप्रिय धारावाहिक टशन ए इश्क़ में काम किया है और झलक दिखला जा ९ में  भी हिस्सा लिया है । भूमि फिल्म में संजय दत्त के साथ काम करने को उत्साहित सिद्धान्त के पैर आजकल जमीन पर नही हैं। 

आमिर खान की बेटी भी फिल्मों में


 सैफ अली खान की बेटी फिल्मों में काम कर रही है।  श्रीदेवी की बेटी भी फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं और अब सुनने में आ रहा है कि आमिर की बेटी इरा खान भी फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन एक नायिका के रूप में नही बल्कि संगीत के क्षेत्र में वो अपनी प्रतिभा दिखायेगीं।  इरा को बचपन से संगीत से ख़ासा रहा है।  आमिर की फिल्म देल्ही बेली , तलाश और टी वी कार्यक्रम सत्यमेव जयते में संगीत दे चुके राम संपत के साथ काम करेगीं इरा। 

रनवीर सिंह फिर रैपर बने


रनवीर सिंह की चर्चा जितनी उनके अभिनय के लिए , उनके फैशन के लिए  होती हैं उतनी ही उनकी गायिकी के लिए भी होती है. सबसे पहले उन्होंने २०११ में आयी फिल्म लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल में रैप किया।  फिर एक कपड़ो के ब्रांड के लिए भी रैप गीत गाया और अब तीसरी बार रनवीर ने रैप किया है जोया अख्तर की फिल्म गुली बॉय के लिये। सही है अभी अपनी फिल्मों के लिए गाओ और जब अभिनय की दुकान न चले तो गायक बन जाओ। 

Monday, February 20, 2017

मिस दिवा अलंकृता बोरा की हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया

Displaying alankrita bora 1.jpg
अलंकृता बोरा २०१६ की मिस दिवा, इंटरनेशनल डांसर फ्रॉम दुबई , मिस ब्यूटी फेस ऑफ़ २०१६ , मिस नार्थईस्ट ने लखविंदर साबला की हिंदी फिल्म राजा एब्रोडिया साइन की.इस फिल्म में अलंकृता ट्विंकल का किरदार करेंगी। अपने किरदार के बारे में अलंकृता ने बताया की - मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी मेरा किरदार फन लविंग ,बबली  और चियरफुल है। 

शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला फिल्म ‘राजा एब्रोडिया’ बना रहे है। फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा एब्रोडिया’ की रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है।  दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।Displaying alankrita bora.jpg



Friday, February 17, 2017

सातवें आई आई ग्लोबल वीमेन लीडर्स इन इंडिया और अवार्ड्स


Displaying deepshikha nagpal1.jpg
Displaying dheeraj kumar & fauzia arshi.jpg
Displaying dheeraj kumar & vaishnavi patwardhan.jpg
Displaying dheeraj kumar & rituparna sengupta.jpgआई ग्लोबल बिज़नस इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के मुहम्मद इशाक ये अवार्ड पिछले सात साल से मुम्बई में आयोजन कर रहे हैं जहाँ हर क्षेत्र में काम कर रही महिला का सम्मान करते हैं। इस साल एक्ट्रेस सलमा आगा, दीपशिखा नागपाल, रितुपर्णा सेनगुप्ता, वैष्णवी पटवर्धन, अलंकृता बोरा, ए बी पी न्यूज़ की विभा भट, नवभारत टाइम्स की रेखा खान , मल्टी मीडिया की फौज़िया अर्शी, परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की ख़ुशी ठक्कर, अहमदाबाद की वरिष्ठ वकील अमी याजनिक और कई जानी मानी महिलाओं को अवार्ड  से सम्मानित किया गया। धीरज कुमार इस इवेंट में ख़ास अवार्ड देने के लिए ही शामिल हुए। 

Thursday, February 16, 2017

हिंदी फिल्म - द ग़ाज़ी अटैक

हिंदी फिल्म - द ग़ाज़ी अटैक  ।   
तारीख   -  17 फरवरी  ।    
 वी पी सिनेमा , मैटिनी एंटरटेनमेंट, ए ए फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन्स। 
निर्माता - अन्वेष रेड्डी , वेंकटरमन्ना रेड्डी , प्रसाद वी पोटलुरी , एन एम पाशा और जगमोहन वांछा। 
निर्देशक -- संकल्प रेड्डी 
लेखक -- आज़ाद आलम ( हिंदी संवाद ) गंगाराजू गुणनाम ( तेलुगु संवाद ). 
स्क्रीन प्ले --- संकल्प रेड्डी ,गंगाराजू गुणनाम और निरंजन रेड्डी। 
कलाकार -- राना दग्गुबती , तापसी पन्नू , के के मेनन , ओम पुरी , नासर और राहुल सिंह। 
सूत्रधार -- अमिताभ बच्चन ( हिंदी ) चिरंजीवी ( तेलुगु )
संगीतकार  -- के 

फिल्म "द ग़ाज़ी अटैक" भारत और पाकिस्तान के बीच हुए १९७१ के युद्ध पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म  भारतीय पनडुब्बी एस २१ के भारतीय नौसेना के  अधिकारी  और  उनकी टीम की कहानी है जो १८ दिनों तक पानी के अंदर ही थे। हिंदी और तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म के सूत्रधार के रूप में  हिंदी के लिए बिग बी  ने जबकि तेलुगु के लिए चिरंजीवी ने अपनी आवाज़ दी है। यह फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें समुद्र  के अंदर की  लड़ाई  को दिखाया है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच चार जंगे लड़ी गयी लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि इन जंगों के अलावा एक जंग और लड़ी गयी और वो इन सबसे अलग थी  समन्दर के  अंदर।  इस फिल्म की कहानी  है इसी जंग की. कहानी है भारतीय पनडुब्बी एस २१ की।  जिसमें लेफ्टिनेंट कमाण्डर अर्जुन खन्ना ( राना दग्गुबती ) कैप्टेन रणविजय  (  के के मेनन ) और एग्जीक्यूटिव अधिकारी देवराज ( अतुल कुलकर्णी ) और उनके साथ अन्य दूसरे सैनिक शामिल हैं।  सन १९७१ में पाकिस्तान ने  पी एन एस ग़ाज़ी नामक जंगी जहाज के जरिये भारत के युद्धपोत जहाज आई एन इस विक्रांत को नष्ट करने के लिए एक हमला बोला लेकिन उसे मुँह की खानी पड़ी जब क्योंकि भारतीय पनडुब्बी एस २१ के अधिकारियों  ने अपनी टीम के साथ ग़ाज़ी पर हमला बोल कर उसे विशाखापत्तनम के तट पर डूबा दिया। जंग कभी भी आसान नही होती यह भी नही थी १८ दिन समंदर के अंदर दोनों देशो के बीच  युद्ध चलता रहा।  इसी युद्ध के दौरान भारतीय सेना बांग्ला देशी रिफ्यूजी अनन्या ( तापसी पन्नू ) भी मिलती है। 
 पाकिस्तान के आई एन इस विक्रांत पर हमले की वजह क्या थी ? क्या - क्या मुश्किलें आयी भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान के पी एन एस ग़ाज़ी  पर हमला करने में ?

गोलमाल अगेन में आयी तब्बू


अभी तक तब्बू ने जितनी भी फ़िल्में की हैं सभी में अधिकतर गंभीर किरदार ही अभिनीत किये हैं लेकिन अब वो रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में  काम कर रही हैं।  बहुत खुश हैं तब्बू गोलमाल परिवार से जुड़ कर , क्योंकि वो शुरू से ही चाहती थी कि वो हास्य फिल्मों में काम करें अब  जाकर उनकी यह तमन्ना पूरी हो रही है।  तब्बू के साथ ही परिणीति चोपड़ा भी जुड़ रही हैं गोलमाल अगेन के साथ। 

बदरीनाथ की दुल्हिनयाँ यानि छोटे शहर की प्रेम कहानी

आजकल हिंदी फ़िल्में हो या टी वी धारावाहिक सभी में छोटे शहरों की कहानी दिखाई जा रही है। ऐसी ही एक छोटे शहर की प्रेम कहानी वाली फिल्म आ रही है बद्रीनाथ की दुल्हनियाँ आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी वाली यह फिल्म १० मार्च को रिलीज़ हो रही है।  यह इन दोनों की तीसरी फिल्म है पहली दोनों तो दर्शकों को पसंद आयी थी क्या इस फिल्म से ये दोनों सफलता की हैट ट्रिक बनायेगें ? धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक हैं शशांक खेतान। 

लव रंजन की हास्य फिल्म में अजय देवगन


वैसे तो अजय देवगन कभी एक्शन और कभी हास्य फिल्मों में नज़र आते ही हैं लेकिन इस बार एक नये अंदाज़ में दिखाई देंगे प्यार का पंचनामा फेम निर्देशक लव रंजन की हास्य फिल्म में।  लेकिन लव इस फिल्म के निर्देशक नही बल्कि निर्माता हैं निर्देशक हैं अनेकों अवार्ड प्राप्त एडिटर अकिव अली , जिन्होंने ये जवानी है दिवानी , बर्फी , प्यार का पंचनामा , वन्स अपॉन ए  टाइम इन मुम्बई , अगिनपथ और आने वाली फिल्म जग्गा जासूस में बतौर एडिटर काम किया है। 

संजय दत्त अपने पिता की भूमिका करना चाहते हैं

संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में हैं रणबीर कपूर और जबकि उनके पिता की भूमिका अभिनीत करने वाले थे परेश रावल लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि संजय दत्त चाहते हैं इस  फिल्म में अपने पिता की वो अभिनीत करें। १५ फरवरी से संजय उमंग कुमार की फिल्म भूमि से अभिनय में वापसी कर रहे हैं। भूमि फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में अदिति राव हैदरी।  जबकि इस फिल्म के लिए संजय अपनी बेटी की भूमिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते थे।संजय के साथ इस फिल्म में शेखर सुमन , शरद केलकर भी हैं।  पिता - पुत्री के रिश्तों पर बन रही इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छूयेगी।  

अब्बास - मुस्तन में से अब्बास के बेटा मुस्तफ़ा भी हीरो बना

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशकों की जोड़ी अब्बास -- मुस्तन से निर्देशक अब्बास का बेटा मुस्तफ़ा भी अब हीरो बन गया है। न्यूयॉर्क से फिल्म का कोर्स करने बाद मुस्तफ़ा ने प्लेयर्स , रेस - २ , और किस किस को प्यार दूँ  फिल्मों में अपने पिता और चाचा के सहायक के रूप में काम किया और अब उन्हीं के निर्देशन में फिल्म मशीन में हीरो के रूप में काम रहा है। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मशीन में मुस्तफ़ा के साथ हैं कियारा अडवाणी.   

दिव्या दत्ता की मी एंड माँ

आजकल हर दूसरे दिन किसी न फ़िल्मी कलाकार की क़िताब बाज़ार में आ रही है पहले आयी करन जौहर की , फिर आयी ऋषि कपूर की और अब दिव्या दत्ता की।  लेकिन दिव्या की यह किताब दूसरों की किताब की बहुत अलग और हर किसी को भावुक कर देने वाली है क्योंकि यह किताब माँ से जुडी हुई है। पिछले दिनों इस किताब को मुम्बई में बिग बी ने लांच किया।  इस अवसर पर जूही चावला , सोनाली बेंद्रे और भी कई अन्य फ़िल्मी हस्तियाँ उपस्थित थी , सभी ने दिव्या की किताब मी एंड माँ में से अपने पसन्द के कुछ हिस्सों को पढ़ा। 

श्रद्धा कपूर और सिद्धान्त कपूर दोनों भाई बहन एक साथ


श्रद्धा कपूर अब दर्शकों को हसीना के किरदार में दिखाई देंगी। कोई ऐसी वैसी हसीना नही बल्कि डॉन दाऊद की बहन हसीना बनी है श्रद्धा कपूर फिल्म हसीना - द क्वीन ऑफ़ मुम्बई में और उनके सगे भाई सिद्धान्त कपूर बने हैं दाऊद इब्राहिम। दोनों भाई बहन की यह जोड़ी परदे पर क्या कमाल दिखाई देगी यह तो फिल्म के रिलीज़ पर भी पता चलेगा लेकिन पिछले दिनों रिलीज़ हुआ इस फिल्म का पोस्टर वाकई बहुत जोरदार है। १४ जुलाई को रिलीज़ होने वाली सी फिल्म के निर्देशक है अपूर्व लाखिया। 

हिंदी फिल्म --- रनिंग शादी डॉट कॉम

हिंदी फिल्म ---  रनिंग शादी डॉट कॉम 
रिलीज़ -- १७ फरवरी 
बैनर -- राइजिंग सन फिल्म्स 
निर्माता -- शूजित सिरकार और क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स 
निर्देशक --- अमित रॉय 
लेखक -- नवजोत गुलाटी और अमित रॉय 
कलाकार -- तापसी पन्नू   ,अमित साध , अर्श बाजवा , बिजेंदर काला 
संगीत --- अनुपम रॉय ,अभिषेक , अक्षय और ज़ेब 
गीतकार -- मनोज यादव और शेल 
गायक - गायिका --- बप्पी लाहिरी   , कल्पना पटवारी  ,   लभ जजुंआ , सोनू कक्कड़    , जुबिन नॉटियाल ,   सनम पुरी ,  अनुपम रॉय ,  सुकन्या पुरकायस्था , हँसिका अय्यर।        
अमित रॉय की बतौर निर्देशक "रनिंग शादी डॉट कॉम " पहली ही फिल्म है लेकिन अमित ने सरकार (२००५ ) और सरकार राज ( २००८ ) दम मारो दम ( २०११ ) में सिनेमैटोग्राफर और लेखक के रूप में काम किया है। 
तमिल , तेलुगु और मलयालम की अनेकों फिल्मों में काम करने के बाद तापसी पन्नू ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा फिल्म "चश्मेबद्दूर" से। इसके बाद उन्होंने बेबी और पिंक फिल्मों में काम किया।   
अमित साध ने कई टी वी धारावाहिकों और रियल्टी शो में काम किया और फिर २०१० में फूँक - २ से फिल्मों में कदम रखा। काई पो चे , गुड्डू रंगीला ,अकीरा आदि फिल्मों में भी  के साथ - साथ अमित ने   सलमान खान की फिल्म "सुल्तान " में भी छोटी सी भूमिका थी।  
कहानी है पंजाब के शहर अमृतसर की।  जहाँ आज भी लोग जाति - पाति में विश्वास करते हैं इसलिये युवा जिन्हें दूसरी जाति के लड़के या लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन शादी नही कर पाते क्योंकि घर परिवार वाले उनकी शादी जर्बदस्ती अपनी ही जाति में करने के लिये उन पर दवाब डालते हैं मजबूरी में कई जोड़े घर से भाग जाते हैं कुछ खुश नसीब तो शादी कर दूसरे शहरों में अपने घर बसा लेते हैं लेकिन कुछ अभागे परिवार वालों की गिरफ्त में आ जाते हैं और फिर होती है ऑनर किलिंग जैसी भयावह त्रासदी। 
२३ वर्षीय राम भरोसे ( अमित साध ) जिसके पास कोई काम नही है और वो जिंदगी चलाने के लिए कुछ काम करना चाहता है यह बात वो अपने दोस्त सरबजीत सदाना से कहता है।  सरबजीत को  लोग  साइबरजीत ( अर्श बाजवा ) भी कहते हैं , स क्योंकि वो आज का बच्चा है। जिसके आदर्श हैं मार्क ज़ुकेरबर्ग , बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स।  जिसकी जिंदगी बस कम्प्यूटर और उसके आदर्शों के चारो ओर ही घूमती है। सरबजीत राम भरोसे से उम्र में छोटा है लेकिन उसका दिमाग बहुत चलता है।  साइबरजीत अपने दोस्त राम भरोसे की मदद करता है और उसे एक वेबसाइट बना कर देता है  जिसका नाम वो रनिंग शादी डॉट कॉम रखता है यानि यह वेबसाइट उन लोगों की शादी कराती है जिनकी शादी जाति - पाति के चक्कर में घर वाले करने नही देते।  यह वेबसाइट ऐसे जोड़ो को घर से भगा कर उनकी शादी कराती है।  रनिंग शादी डॉट कॉम चलाने में राम भरोसे की मदद करती है  निम्मी (तापसी पन्नू ) जो किटिपिकल बिंदास पंजाबी लड़की है. बंधी बंधायी सीमाओं में वो रहना नही चाहती।  जो चाहती है वही करती है। अमृतसर की पटाखा क्वीन निम्मी का भी पूरा हाथ है रनिंग शादी डॉट कॉम को सफल बनाने में। बस क्या होता है रनिंग शादी डॉट कॉम युवाओं में रातों रात लोकप्रिय हो जाती है। राम भरोसे की तो लाटरी निकल पड़ती है। युवा , बुजुर्ग और गे जोड़े भी उनकी मदद मांगते हैं।
क्या इन तीनों राम भरोसे , निम्मी और साइबरजीत की वेबसाइट युवाओं के साथ उनके मम्मी - पापा में भी उतनी ही लोकप्रिय हो पाती है ? क्या उनकी तारीफ़ होती है इस वेबसाइट के लिये या पूरा अमृतसर उनके इस काम के ख़िलाफ़ हो जाता है ? जानने के लिए देखिये "रनिंग शादी डॉट कॉम"  और इस वेबसाइट पर अपना नाम रजिस्टर कीजिये। 

हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया का हुआ मुहूर्त


Displaying harry,vaishnavi,lakhwinder,renata zemgulyte,alankrita,mani & dinesh soi.jpgDisplaying vaishnavi,robin,lakhwinder,alankrita,dinesh,harry,mani & renata 2.jpgशबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला ने अपनी हिंदी फिल्म ‘राजा अबरोडिया ’ का  मुहूर्त  मुम्बई के अँधेरी स्थित बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ इन्होंने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू को आमंत्रित किया। मिस इंडिया फाइनलिस्ट वैष्णवी पटवर्धन, मिस दिवा अलंकृता बोरा , रोबिन सोही और हैरी वर्मा जो फिल्म के कलाकार हैं इस मुहूर्त में  आये जहाँ सभी ने मिलकर एक केक काटा और बच्चियों को ढेर सारे गिफ्ट दिए। लखविंदर शबला ने मीडिया को बताया की फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा अबरोडिया’ एक  रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।
Displaying alankrita bora with ngo kids.jpg

Wednesday, February 15, 2017

लिबास के रियाज़ रेशमा गांगजी ने समर फैशन ब्राइडल शो

Displaying reshma gangji with models.jpgDisplaying models5.jpg
Displaying riyaz gangji & shahwar ali.jpg

लिबास के रियाज़ रेशमा गांगजी ने महालक्ष्मी  के रेस कोर्स में  हुए किंगफ़िशर अल्ट्रा डर्बी में अपने समर वेडिंग कलेक्शन पेश किये। मेंस कपड़ों में ट्रेडिशनल एम्ब्रायडरी और रंग का इस्तेमाल किया। फैशन शो की शुरआत में वॉक किया मिस ग्लोब डिंपल पटेल ने। शोस्टॉपर थे सुपर मॉडल शाहवर अली और उनकी पत्नी मार्सेला ने। लिबास के चेयरमैन निशांत महिमतुरा और यु वी ग्रुप के वसंत भंडारी भी इवेंट में शामिल हुए।
Displaying riyaz,marcella,reshma gangji & shahwar ali 1.jpg

Monday, February 13, 2017

दीपशिखा का एक्टिंग स्कूल


Displaying deepshikha,terence & poonam dhillon.jpgजानी - मानी एक्ट्रेस मॉडल दीपशिखा ने अपना एक्टिंग स्कूल दीपशिखा एक्टिंग एकाडेमी डी आई ऐ खोला है जहाँ एक्टिंग , डांस सभी कुछ सिखाया जायेगा।  दीपशिखा अपने स्कूल में  स्टूडेंट्स को सेट पर लेकर जाएँगी जहाँ उन्हें अन्य कलाकार से भी मिलाया भी जायेगा।दीपशिखा ने अपने परिवार , दोस्तों के साथ मिलकर केशव अरोड़ा का जन्मदिन भी मनाया। फिल्म जगत से कई लोग इस पार्टी में आये। मेहमानों में टेरेंस , पूनम ढिल्लों ,अयूब खान, संभावना सेठ, कश्मीरा शाह , कृष्णा अभिषेक, आकृति नागपाल, तनाज़ ईरानी और कई लोग शामिल हुए। पार्टी देर रात तक चली। Displaying ayub khan,krishna.jpg

Friday, February 10, 2017

हिंदी फिल्म --- जॉली एल एल बी - २

हिंदी फिल्म  --- जॉली एल एल बी - २ 
रिलीज़ --- १० फरवरी
निर्माता   ---फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ 
निर्देशक  --  सुभाष कपूर 
कहानी , संवाद --- सुभाष कपूर 
कलाकार -- अक्षय कुमार , हुमा क़ुरेशी , अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला, मानव कौल , सयानी गुप्ता, निखिल द्विवेदी । 
संगीत -- मंज म्यूज़िक , मीत ब्रदर्स और चिरंतन भट्ट 
बैक ग्रॉउण्ड म्यूजिक --- विशाल खुराना 
गीतकार --- मंज म्यूजिक , रफ़्तार ,जुनैद वसी  शब्बीर अहमद 
गायक गायिका --- रफ़्तार , निंदय , नीति मोहन , ज़ुबिन नौटियाल , मीत ब्रदर्स , सुखविंदर सिंह , अर्ल एडगर , मुर्तज़ा मुस्तफ़ा और क़ादिर मुस्तफ़ा। 

जॉली एल एल बी ( २०१३ )  की सीक्वेल फिल्म है जॉली एल एल बी -२.  पहली फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी , बोमन ईरानी  और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे जबकि इस फिल्म में अक्षय कुमार , हुमा क़ुरेशी और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। जॉली एल एल बी सीरीज़ की दोनों ही फिल्मों के निर्देशक हैं सुभाष कपूर। २००७ में सुभाष कपूर ने पहली फिल्म "से सलाम इंडिया"  निर्देशित की फिर इसके बाद २०१० में फँस गया रे ओबामा निर्देशित की। 

जॉली एल एल बी - २ फिल्म दिखाती है हमारी न्यायिक प्रक्रिया को।  १२५ करोड़ है भारत की जनसंख्या लेकिन बस २० हज़ार ही जज हैं. जबकि साढ़े तीन करोड़ मुकदमे ऐसे हैं जिनका निर्णय होना बाकी है। 

 सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म जॉली एल एल बी - २ की कहानी। हास्य , व्यंग और कोर्ट रूम ड्रामा से भरपूर फिल्म जॉली एल एल बी - २ की कहानी है जॉली यानि जगदीशश्वर मिश्रा नाम के असफल वकील की। जॉली हालाँकि एक असफल वकील है लेकिन उसके भी बड़े - बड़े सपने हैं कि वो भी एक दिन बहुत बड़ा वकील बने , बहुत बड़े - बड़े मुक़दमे लड़े और जीते,  एक बड़ी सी रोल्स रॉयस गाड़ी उसके पास हो।  अपने इन्ही सपनों को पूरा करने के लिये वो कानपुर से लखनऊ आता है। किसी भी तरह का कोई भी मुकदमा लड़कर जॉली जल्दी पैसा बनाना चाहता है। इस तरह कोर्ट के गलियारों में अपनी जिंदगी बिता रहा जॉली पुष्पा पाण्डेय ( हुमा क़ुरेशी ) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। जॉली के सपनों को उड़ान देने के लिये उसके पास एक ऐसा सच्चा लेकिन पेचीदा  मुक़दमा आता है जिसको उसे किसी भी तरह जीतना ही  है जबकि उसके सामने बहुत ही चालाक और भृष्ट वकील खड़ा है सचिन कान्तिलाल माथुर ( अन्नू कपूर ), जो कि किसी भी मुकदमे का रुख मोड़कर अपनी ओर करने की क्षमता रखता है।  माथुर अपने केस को जीतने के लिये किसी भी हद तक जाने वाला वकील है। ऐसे वकील के सामने क्या जॉली खड़ा भी रह सकेगा। क्या जॉली अपनी वकालत के जरिये अपने सच्चे मुवक्किल को न्याय दिला पायेगा  या माथुर जैसे चालाक वकील,  जिसे सारे दांव पेच आते हैं , के सामने घुटने टेक देगा  ?  

Wednesday, February 1, 2017

लेखक साहिल एस शर्मा पुस्तक मि.बेगर बिलिनेयर का प्री-लांच

Displaying wish lalvani,ashish r mohan,beggar & saahil sharma.jpg

 ‘मि. बेगर बिलिनेयर’ नामक पुस्तक को वर्सोवा द हाऊस नाम से प्री-लांच किया। यह उपन्यास ऐसा विषय पर है, जो सभी जानते है, लेकिन इस छोटे-से मामले पर कोई बात नहीं करना चाहता। यह किताब एक भिखारी पर है जो खुद को मि. बेगर बुलाता है और उसकी इच्छा है कि विश्व में सबसे रईस भिखारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है। वैसे, इस तरह का कन्सेप्ट किसी ने सुना नहीं था, मगर एक युवा लेखक साहिल एस शर्मा ने इस विषय को सभी के सामने लाया है, जो एक परिवर्तन में विश्वास करते है। यह ऐसा परिवर्तन है कि भीख मांग बंद करके हमें हमारा देश मजबूत बनाना है। इस किताब की प्री-लांचिंग के समय एक असली भिखारी (जो १९७६ से भीख मांग रहा है), मिडिया के सामने उसके हाथों पुस्तक के कवर का अनावरण किया। यह पुस्तक लिखने के लिए कैसे साहिल एस शर्मा प्रभावित हुए ? इस पर उन्होंने बताया कि तीन साल पहले एक सिग्नल पर एक छोटी-सी लड़की पेन बेच रही थी, उसे प्रभावित होकर पुस्तक लिखने का विचार मन में आया और इन सालों में पुस्तक का लेखन किया। उन्होंने बताया कि हमारे देश में भिखारियों की संख्या बढ़ रही है और उनके बारे में दया आती है और पैसा देकर उन्हें बिगाड़ रहे है। खैर, यह एक साहसी कदम है और साहिल का मानना है कि एक दिन हमारे देश से भिखारी मुक्त हो जाएंगे।
Displaying veebha anand.jpgआशीष आर मोहन, जिन्हे साहिल दो साल से इस इवेंट के लिए सहायता कर रहा था।इस इवेंट में अन्य लोगों में कुशाल वी.  बख्शी, कोमल शहानी, कुमाल एम शाह, रहमान खान, समीत कक्कर, सैय्यद अहमद अफजल और सरीम मोमिन मौजूद थे।ट्रेलर गीत के संगीतकार और गायक विश लालवाणी भी उपस्थित थे। पुस्तक का ट्रेलर २९ जनवरी, २०१७ को ३ बजे रिलीज हो गया। पुस्तक बिक्री के लिए Amazon.in पर २०% छूट के साथ २६ फरवरी, २०१७ से उपलब्ध होगा।

भारत के हर नागरिक के लिए ‘मि. बेगर बिलिनेयर’ पढ़ना जरुरी है और भीख मांगना खत्म करने के लिए साहिल का साथ दे।

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...