श्रीलंकन एक्ट्रेस चांदी जिन्होंने कई विज्ञापन किये हैं ,और श्रीलंकन और हिंदी फिल्म ग्रैंड मस्ती किया है वो आजकल योगा सीख रहीं हैं। पूछने पर पता चला की वो एक नहीं बल्कि दो दो प्ले करने जा रही हैं और एक फिल्म इसलिए अपना स्टैमिना बढ़ाने और मोदी जी पहल का साथ देने के लिए वो योग कर रही हैं। चांदी ने ये भी बताया की योगा करने से वो ज़्यादा समय रिहर्सल कर पाती हैं।
Friday, October 30, 2015
Thursday, October 29, 2015
ग्लोबल सी इ ओ बॉब गोगल ने इंटेग्रेयोन के अपने नये ऑफिस का उदघाटन मुंबई में किया
इंटेग्रेयोन एक इंटरनेशनल कंपनी है जिसकी शाखाएं पूरे विश्व में हैं। ये कंपनी रिसर्च,बिज़नेस ,लीगल जैसी कई तरह के काम करती है। इस कंपनी का नया ऑफिस मुंबई के नेस्को आई टी पार्क में खोला है जिसके उदघाटन के लिए ग्लोबल सी इ ओ बॉब गोगल मुंबई आये। दीप प्रज्वलित करके और भरतनाट्यम से इवेंट की शुरुआत की। अंशुल गुप्ता जो कंट्री हेड हैं ,इन्होने कंपनी के बारे में सारी जानकारी दी। बॉब ने बताया की हम कई लोगों को काम देंगे यहाँ पर। इवेंट में संस्कारधाम स्कूल के गूंगे और बहरे बच्चों ने परफॉर्म किया। इस स्कूल को इंटेग्रेयोन ने तीन साल से स्पांसर किया है।
Wednesday, October 28, 2015
मिस्टी मुख़र्जी,आर्या बब्बर,परीक्षित साहनी,मनोज जोशी,एकता जैन,करन टैकर,संचिति सकट रास गरबा में दादर आये
फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकार दादर के कामगार क्रीड़ा भवन मैदान आये जहाँ फाल्गुनी पाठक का रास गरबा था। आशीष शेलार बी जे पी ,ब्राईट के योगेश लखानी ,सतीश सोनी सन्देश अख़बार से ,टीवी कलाकार एकता जैन,करन टैकर ,साउथ कलाकार मिस्टी मुख़र्जी ,तनीषा सिंह , फिल्म कलाकार परीक्षित साहनी,मनोज जोशी और आर्या बब्बर ,भारतीय हॉकी टीम के युवराज वाल्मीकि खास इस इवेंट के लिए आये। इस इवेंट में एन जी ओ श्रीमती सरस्वती कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट को ५१,००० रुपये दिए महिलाओं की भलाई के लिए ।
Tuesday, October 27, 2015
ब्राईट के योगेश लखानी किरण राव और अनुपमा चोपड़ा से मिले
ब्राईट के योगेश लखानी किरण राव और अनुपमा चोपड़ा से मिले
Sunday, October 25, 2015
रूप कुमार राठोड, का नया एलबम # परसेप्शन लांच
परसेप्शन एक ग़ज़ल एलबम है जिसे गाया है रूप कुमार राठोड और ऋतू जोहरी ने। इस एलबम को रिलीज़ करने संगीत जगत से कई जाने - माने लोग आये जैसे -पंकज उधास, तलत अज़ीज़, ऋचा शर्मा, समीर सेन,जीतू शंकर, निखिल कामथ, कॉमेडियन वी आई पी, विमल कश्यप, सौम्या टंडन, शिल्पा शिंदे, आसिफ शेख आदि . जुहू के अलामोड़ हॉल में रिलीज़ किये गये इस एलबम में 6 ग़ज़ल हैं जिसे मदन पाल ने लिखा है और संगीत दिया है रवि भटनागर ने। एल्बम को मार्केट में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा रिलीज़ इस एलबम के विडियो को सुमित रंजन निर्देशित किया है।
Saturday, October 24, 2015
Friday, October 23, 2015
मिस्टी मुख़र्जी, अश्मित पटेल, एकता जैन, सेजल मंडाविया और संचिति सकट नार्थ बॉम्बे सार्वजानिक दुर्गा पूजा में आशीर्वाद लेने जुहू आये
मिस्टी मुख़र्जी, अश्मित पटेल, एकता जैन, सेजल मंडाविया और संचिति सकट नार्थ बॉम्बे सार्वजानिक दुर्गा पूजा में आशीर्वाद लेने जुहू आये।
Wednesday, October 21, 2015
चार्ल्स जैसे इंसान के तो बहुत सारे लव इंट्रेस्ट होते हैं --- रिचा चड्डा
अभिनेत्री रिचा चड्डा ने मात्र १२ फिल्मों में अभिनय करके ही खुद को अच्छी अभिनेत्रियों की श्रेणी में शामिल कर लियाहै। एक ओर जहाँ उनकी फिल्म वो "मसान" कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सराही गयी वहीं वो "फुकरे" जैसी फिल्म मेंवो भोली पंजाबन का बोल्ड किरदार अभिनीत करके दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा रही हैं। जल्दी ही उनकी फिल्म आने वाली है "मैं और चार्ल्स ". सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के जीवन पर बनी इस फिल्म में उनका महत्वपूर्णकिरदार है। बातचीत में रिचा ने अपने किरदार और अन्य दूसरी फिल्मों में विस्तार से बताया -----
सबसे पहले तो इस फिल्म का विषय ही ऐसा है जो कि सबको अपनी ओर आकर्षित करता है और उस पर मेराकिरदार। मैं मीरा का किरदार अभिनीत कर रही हूँ जो कि कानून की पढाई कर रही है और चार्ल्स को जेल से बाहरनिकालने में उसकी मदद करती है।
आपकी हर भूमिका आने वाली नयी फिल्म में अलग और प्रभावशाली होती जा रही है, तो क्या कुछ फोकस किया है आपने इसके लिये ?
सुनने में बहुत अच्छा लगता है यह सब, लेकिन मैंने ऐसा कुछ ख़ास तो नही किया बस होता चला गया. मुझे अच्छी औरअलग तरह की भूमिकायें मिलती गयी, जो की दर्शकों को पसंद भी आयी। शायद अब दर्शकों को मुझसे उम्मीदें हो गयीहैं, अब मेरी भी यही कोशिश है कि मैं उन्हें निराश न करूँ।
क्या आप हमेशा अलग तरह की या यूं कहें कि फिल्म फेस्टिवल वाली कला फ़िल्में ही करती रहेगीं ?
नही, ऐसा नही है कि मैं सभी तरह की फ़िल्में कर ही हूँ जहाँ मैंने "मसान" जैसी फिल्म की है वहीं दूसरी ओर "कैबरे" जैसीफिल्म कर रही हूँ जो कि पूरी तरह से कमर्शियल है जिसमें बस नाच गाना है। इससे पहले मैंने
संजय लीला भंसाली की "गोलियों का रास लीला राम लीला" भी की वो तो पूरी तरह से बड़े बजट की कमर्शिल फिल्मथी हालाँकि मैं मुख्यभूमिका में नहीं थी लेकिन अच्छी भूमिका थी मेरी। भूमिकाओं के बारें में मैं दूसरी हीरोइनों से कुछ अलग हूँ शायद क्योंकिजहाँ पहले दूसरी हीरोइनें ग्लैमरस फ़िल्में करती है और फिर बाद में
मीनिंग फुल फ़िल्में करती हैं जबकि मैंने पहले मीनिंगफुल फ़िल्में की और अब ग्लैमरस भूमिकायें कर रही हूँ.
कैबरे की बात करें तो हेलन जी नाम सबसे पहले दिमाग में आता है तो आपने कितना उनको फॉलो किया उनको इसफिल्म में ?
यह फिल्म हेलन जी पर नही है। जिस तरह हमेशा की तरह भट्ट कैंप की फिल्मों में गीत - संगीत का एक अलग औरमहत्वपूर्ण भाग होता है ऐसा ही कुछ फिल्म में भी है ।
आप बिग बजट फिल्म, छोटी फ़िल्में सभी तरह की फ़िल्में कर चुकी हैं तो कुछ ख़ास क्या प्रभाव पड़ा आप पर इनफिल्मों का ?
मुझे पर हर फिल्म का प्रभाव होता है मैं हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखती हूँ "फुकरे" से मैंने कॉमेडी टाइमिंग सीखी, रामलीला बड़े बजट की फिल्म थी उसमें काम करते वक्त सीखा बड़े बजट की फिल्मों के बारें में , अनुराग कश्यप की फिल्मोंसे सीखा कम बजट में फिल्म कैसे बनती हैं।
इस फिल्म मैं और चार्ल्स से क्या सीखा ?
कि कैसे लड़कियाँ लड़कों के द्वारा उल्लू न बनें।
रणदीप की बात करें तो उनकी इमेज लेडीज़मैन की है. आपके साथ कैसे रिलेशन रहें उनके ?
अच्छा ऐसा है क्या ? मेरे साथ तो सब बहुत ही अच्छा रहा. रणदीप अच्छे अभिनेता है सेट पर बहुत ही अनुशासन में रहतेहैं।
क्या आप चार्ल्स शोभराज से मिली ?
नहीं - नहीं मिल पायी मैंने बोला था निर्देशक से , लेकिन निर्देशक ने स्क्रिप्ट पर ही बहुत रिसर्च कर रखी थी। साथ हीइस फिल्म से आमोद कांत भी जुड़े हुए हैं उन्होंने बहुत सालों तक पुलिस में काम किया है. हाँ मुझे कुछ होम वर्क दियाथा, निर्देशक ने डी वी डी दी थी जिसे मैंने देखा। जब आप फिल्म देखेगें तो तो आपको समझ में आएगा किनिर्देशक प्रबाल ने फिल्म में इतनी डिटेल दिखाई है कि बहुत ही अच्छे से समझ में आती है फिल्म .
आज का समय महिला कलाकारों के लिये कैसा चल रहा है ?
मुझे तो यह समय महिला कलाकारों के लिये बहुत ही लग रहा है क्योंकि बहुत ही अच्छी भूमिकायें लिखी जा रही हैं उनके लिये ।
और कौन सी फ़िल्में आपकी आने वाली हैं ?
एक फिल्म है "जिया और जिया", निर्देशक हॉवर्ड रोज़मेयेर की इस फिल्म में कल्कि हैं मेरे साथ जबकि दूसरी है "एक और देवदास " सुधीर मिश्रा की इस फिल्म में मैं पारो की भूमिका में हूँ। फिल्म राहुलभट्ट बने हैं देवदास
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...