फिल्म अभिनेता #अन्नू कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक की कहानी है ४० आयु के पार उन लोगों की जिनकी गिनती न तो युवाओं में आती है और न
ही बुजुर्गो में, जो परिवार को तो चलाते हैं लेकिन फिर भी बहुत
बार वो सबके साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं। अधेड़ उम्र के ४० पार लोगों के कुछ अपने शौक, कुछ इच्छायें - महत्वकांक्षाएं , समस्यायें होती
हैं। इस उम्र के लोगों को अपने लिये कुछ ऐसा वक्त चाहिए जो की सिर्फ और सिर्फ उनका हो जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता सकें, जिसमें ये लोग अपनी मर्जी से वो सब कुछ कर सकें जो कि वो करना चाहते हैं. जहाँ उन पर कोई भी अपनी मर्जी न चला सकें।

यही है कहानी हास्य धारावाहिक ४० प्लस की जिसमें दर्शकों को वो सब देखने को मिलेगा जो वो देखना चाहते हैं। अनु
कपूर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
प्रेजेंट्स इस धारावाहिक को निर्देशित किया है निर्देशक राजेश
गुप्ता ने । इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले कलाकार हैं #बेंजामिनगिलानी कैलाश कौशिक रूपेश पटोले जस्सी कपूर
प्रीतिका भाग्य श्री स्वाति कौशिक।
No comments:
Post a Comment