Monday, August 31, 2015

साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ने रक्षा बंधन के दिन अपने भाई अनिल सिंह को राखी बांधी

Displaying tanisha & anil singh.jpgतनीषा सिंह ने शूटिंग में से समय निकालकर मुंबई आकर अपने बड़े भाई अनिल सिंह को राखी बाँधी और बाद में भाई के साथ पार्टी करने गई। 
Displaying tanisha & anil singh1.jpg

Saturday, August 29, 2015

कादर खान, ओम पुरी, रज़्ज़ाक खान और निर्देशिका फौज़िया अर्शी फिल्म "होगया दिमाग का दही " की प्रेस वार्ता में




निर्माता, निर्देशक और संगीतकार फौज़िया अर्शी ने अपनी हिंदी फिल्म #होगया दिमाग का दही का प्रेस मीट अँधेरी के क्लासिक क्लब में आयोजित किया जहाँ फिल्म के कलाकार कादर खान, ओम पुरी  और रज़्ज़ाक खान आये। कादर खान समय पर आकर मीडिया से मिले। बाद में ओम पुरी  और रज़्ज़ाक खान ने आकर फिल्म के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म १६ अक्टूबर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी। फौज़िया ने मीडिया और कलाकारों का धन्यवाद किया। राजपाल यादव और संजय मिश्रा नहीं आ पाये क्यूंकि वो मुंबई में नहीं थे। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फिल्म का संगीत एक हफ्ते में रिलीज़ करेगी। कादर खान दस साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। 

Wednesday, August 26, 2015

गर्भवती महिलाओं का खूबसूरत फैशन शो



अब वो दौर  नही रहा कि जब ५ फुट ७ इंच लम्बी लडकियाँ ही बस रैम्प पर वॉक किया करती थी और सभी के आकर्षण का केंद्र बनती थी. अब समय थोड़ा बदल रहा है गर्भवती महिलायें भी अपने  मातृत्व को और यादगार बनाने के लिए रैम्प पर वॉक कर रही हैं और वाह - वाही लूट रही हैं। ऐसा ही कुछ खूबसूरत नज़ारा पिछले दिनों पुणे में देखने को मिला जब नियोलाइफ ने गर्भवती महिलाओं को  रैम्प में चलने का अवसर दिया। गर्भवती महिलाओं ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए रैंप  पर ३ राउंड में चल कर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल तक पंहुच कर प्रतियोगिता जीती। 
 

वर्षा मोटवानी प्रतियोगिता की विजेता बनी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रही मेघा पांचाल और दर्शना। इस फैशन शो के निर्णायको में शामिल रही जानी - मानी मॉडल तसनीम गढोके, निवेदिता सबू फैशन डिजाइनर जो कि करीना कपूर और दीपिका की स्टाइलिस्ट हैं. इनके अलावा डॉ मनीषा बोबडे, निशिगंधा पाटिलउपमंन्युऐ राय चौधरी, जूही दुआ जैकब भी जज थे। पीयूष मल्होत्रा ने इस विशेष फैशन शो को कोरियोग्राफ किया। 

Tuesday, August 25, 2015

सेजल मंडविया का फोटो शूट गोवा में


Displaying sejal mandavia6.jpgDisplaying sejal mandavia7.jpgएक्ट्रेस सेजल मंडविया जिसने २०० से ज़्यादा प्रिंट एड, कैटेलॉग शूट किये हैं, इन्होने अपनी साउथ की नई फिल्म के लिए फोटो शूट #गोवा में कराया। शूट तीन दिन तक चला जिसे #हेनरी शिराज़ ने शूट किया। शूट में #सेजल ने १२ से १५ कपड़े चेंज किये।सेजल ने रैंप शो भी किया है भरत -डोरिस के साथ और रोहित वर्मा के साथ। अभी हाल ही में सेजल ने करीना कपूर के साथ मालाबार डायमंड एड शूट किया था जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 

अनु कपूर का धारावाहिक फोर्टी प्लस


 
आजकल हर चैनल पर हास्य कार्यक्रमों की भरमार है. दर्शक भी इन #हास्य  कार्यक्रमों को पसंद कर रहे हैं। ऐसे  ही एक नये हास्य धारावाहिक #४० प्लस का प्रसारण ३१ अगस्त सोमवार से शुक्रवार रात ८ बजे  #दूरदर्शन पर होने जा रहा है। लेकिन यह धारावाहिक ४० प्लस अन्य प्रसारित हो रहे हास्य कार्यक्रमो से बिल्कुल अलग है। जैसा कि इसका नाम लोगों में उत्सुकता पैदा कर रहा है वैसे ही इसकी कहानी भी दर्शकों में रोचकता बनाये रखेगी। 




फिल्म अभिनेता #अन्नू कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक की कहानी है ४० आयु के पार उन लोगों की जिनकी गिनती न तो युवाओं में आती है और न ही बुजुर्गो में, जो परिवार को तो चलाते हैं लेकिन फिर भी बहुत बार वो सबके साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं।  अधेड़ उम्र के ४० पार लोगों के  कुछ अपने शौक, कुछ इच्छायें - महत्वकांक्षाएं समस्यायें होती हैं। इस उम्र के लोगों को अपने लिये कुछ ऐसा वक्त चाहिए जो की सिर्फ और सिर्फ उनका हो जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता सकें, जिसमें ये लोग  अपनी मर्जी से वो सब कुछ कर सकें जो कि वो करना चाहते हैं. जहाँ उन पर कोई भी अपनी मर्जी न चला सकें।  

धारावाहिक "४० प्लस " की कहानी में भी ४ दोस्त हैं डॉ कुलकर्णी हरिओम जोशी सुरजीत ढिल्लों और मिस्टर जिंदल। इन सभी के अपने अपने परिवार हैं लेकिन फिर भी कुछ न कुछ इनके जीवन में कमी है।  कैसे ये चारों दोस्त अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने जीवन की समस्याओं से जूझते हुए भी हंसने के लिए कुछ पल चुरा लेते हैं। 

यही है कहानी हास्य धारावाहिक ४० प्लस की जिसमें दर्शकों को वो सब देखने को मिलेगा जो वो देखना चाहते हैं। अनु कपूर फिल्म्स  प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स इस  धारावाहिक को निर्देशित किया है निर्देशक राजेश गुप्ता ने । इस धारावाहिक  में अभिनय  करने वाले कलाकार हैं #बेंजामिनगिलानी कैलाश कौशिक रूपेश पटोले जस्सी कपूर प्रीतिका भाग्य श्री  स्वाति कौशिक।  


Friday, August 7, 2015

आदित्य पंचोली ने वीजे भाटिया को फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पर थप्पड़ मारा।


Displaying Aditya & vije.jpgनिर्माता निर्देशक मुन्नवर भगत की पहली हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पर आदित्य पंचोली ने फिल्म के हीरो वीजे भाटिया को एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया पूरी यूनिट के सामने। वीजे ने बताया की आदित्य सर शूटिंग पर  आये और आते ही बिना कुछ बोले मुझे ज़ोर का थप्पड़ मार दिया और साथ ही कई गन्दी गालियां देते रहे और वो भी एक घंटे तक। मैं डर गया था और मुझे शूटिंग भी पूरी करनी थी। मैं बेबस होकर दिन भर शूटिंग करता रहा। फिल्म में मेरे सिर्फ दो ही सीन है आदित्य के साथ पर पता नहीं क्या हुआ उन्होंने ऐसा क्यों किया। 
Displaying Aditya 1.jpg
Displaying Vije 1.jpgलाखों हैं यहाँ दिलवाले एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमे १९६० के दशक के एक नहीं बल्कि ११ सदाबहार गाने हैं।

Wednesday, August 5, 2015

मराठी फिल्म जाणिवा महाराष्ट्र के हॉस्पिटल में काम कर रही नर्स को दिखाने का प्लान किया है निर्माता ने


Displaying kishore kadam & renuka shahane.jpgDisplaying renuka shahane & indira krishnan.jpgएंजेल प्रोडक्शन और ब्लू ऑय प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म ३१ जुलाई को समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ हो गयी है और लोगों को फिल्म बहुत पसंद भी आ रही है। फिल्म के रिस्पांस को देखते और #अरुणा शानबाग की कहानी से प्रेरित फिल्म को अब #महाराष्ट्र के #हॉस्पिटल में काम रह रही नर्स को दिखाने का फैसला किया है फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार और मिलिंद विष्णु ने लिया है। वो लोग अलग - अलग हॉस्पिटल में जाकर नर्स से मिलकर फिल्म के बारे में बता रहे हैं। फिल्म में #महेश मांजरेकर का बेटा #सत्या मांजरेकर मेन रोल कर रहा है। फिल्म में रेणुका शहाणे, किशोर कदम, इंदिरा कृष्णन, अतुल परचुरे, उषा नाडकर्णी, किरण करमरकर आदि कलाकारों ने काम किया है।  
Displaying jani.jpgDisplaying satya manjrekar1.jpg

परफेक्ट वोमेन मिस इंडिया के लॉन्च के लिए शामिल हुई फ़िल्मी हस्तियां

Displaying s k more,s p more,gurubhai,salma agha,kainat arora & khooshi thakkar.jpg

Displaying alfaaz,chandresh & naved jaffri.jpgDisplaying brinda parekh.jpg
गुरुभाई और ख़ुशी ठक्कर ने एक नहीं बल्कि एक ही दिन में तीन इवेंट किये जहाँ इन्होने परफेक्ट वोमेन मिस इंडिया लॉन्च किया, अपनी पहली फिल्म की घोषणा की और अपने बेटे चंद्रेश का जन्मदिन मनाया। इवेंट को जुहू के सन एंड सैंड होटल में रखा जहाँ फिल्म जगत से कई हस्तियां आयीं। कायनात अरोरा और नीरज वोरा सबसे पहले इवेंट शामिल हुए। बाद में रणजीत, एकता जैन, एकांश भारद्धाज, लीना कपूर, सलमा आगा, साशा आगा, माधुरी पाण्डे, संजू शर्मा, सावन कुमार, परीक्षित साहनी, टीना घई, तनीषा सिंह, मरिसा वर्मा, नवेद जाफरी, बृंदा पारेख और हामिद अली इवेंट में पंहुचे।  

Displaying saawan kumar tak,salma agha,ranjeet & kainat arora.jpgDisplaying parikshet sahni,madhuri pandey,marisa verma,ranjeet,ekta jain & chandi.jpg

Tuesday, August 4, 2015

जे पी दत्ता ने हिंदी फ़िल्म #ऐ वतन का फर्स्ट लुक और संगीत लॉन्च किया


Displaying baldev khosa,ved gandhi,tarun khanna,jp dutta,balkishan,samrat mukherjee & vijeta gandhi.jpgनिर्माता वेद और विजेता गाँधी ने जे पी दत्ता को अपनी हिंदी फिल्म ऐ वतन के संगीत और फर्स्ट लुक लॉन्च करने के लिए अँधेरी के स्टूडियो में आमंत्रित किया। के सी बोकाडिया और विधायक बलदेव खोसा भी इवेंट में आये। फिल्म के कलाकार सम्राट मुख़र्जी और तरुण खन्ना भी आये थे। संगीतकार जयदेव कुमार, निर्देशक तरुण वाधवा और गीतकार नक़्श ल्यालपुरी भी शामिल हुए। फिल्म जो शहीद भगत सिंह की कहानी है और आज़ादी की है ,१४ अगस्त को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।


Displaying vijeta gandhi.jpgDisplaying j p dutta.jpg

Monday, August 3, 2015

बाबुल सुप्रियो ने किशोर कुमार के ८६वे जन्मदिन पर उनका मोनोग्राफ रिलीज़ किया

Displaying sudesh bhosle & amit kumar.jpg

Displaying amit kumar,babul supriyo 7 sudesh bhosle.jpgअमित कुमार ने अपने पिता #किशोर कुमार के ८६वे #जन्मदिन पर  सायन के षण्मुखानंद हॉल में #ये शाम मस्तानी शो में परफॉर्म किया जिसमे उनका साथ दिया सिद्धांत भोसले, शैलजा सुब्रमण्यम, शिफ़ा अंसारी और कविता पौडवाल ने। इवेंट में एंकर थीं गीता पोदुवल। राज शर्मा ने अपने २५ मुज़िशन्स के साथ शो को कंडक्ट किया जिसे देखने ३,००० लोग आये। शो में सुदेश भोसले अपनी पत्नी हेमा और श्रुति के साथ आये। श्री बाबुल सुप्रियो ने अपने गुरु किशोर कुमार का मोनोग्राफ रिलीज़ किया जिसे प्रिया सुगठन ने संजोया है। इस इवेंट में सुमीत कुमार नहीं परफॉर्म कर पाये क्यूंकि उन्हें डेंगू हो गया है। बाबुल सुप्रियो ने इवेंट में चार गाने भी गाये। इस इवेंट को गोपालकुमार पिल्लै ने आयोजित किया पीपल आर्ट सेंटर मुंबई की तरफ से। इस इवेंट में सुदेश भोसले ने बाबुल सुप्रियो को एक मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। Displaying shailaja subramaniam,siddhant bhosle,amit kumar,babul supriyo,sudesh bhosle.jpg

गायिका और मॉडल तारिका भाटिया ने अपना पहला गाना टीका काजल का रिकॉर्ड किया


Displaying taricka n bhatia.jpg

Displaying poonam bhatia,shabab sabri & taricka n bhatia1.jpgसिंगर और मॉडल तारिका भाटिया एक जाना - माना नाम है गीत - संगीत की दुनिया में. वो पिछले चार साल से मीका के साथ स्टेज शोज़ कर रही हैं। तारिका ने हाल ही में अपना पहला गाना "टीका काजल का" अँधेरी के अशोक हौंडा स्टूडियो में रिकॉर्ड किया। इस गीत में साथ दिया है शबाब साबरी ने। सीमा सैनी ने गीत लिखा है जिसका संगीत आर एस बी ने दिया है। तारिका भाटिया जानी - मानी गायिका पूनम भाटिया की बेटी हैं और इन्होने अपनी माँ से ही संगीत की शिक्षा ली है। अगले हफ़्ते इसका वीडियो शूट होगा और दही हांड़ी से पहले एलबम रिलीज़ होगा। 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...