Monday, August 31, 2015
Saturday, August 29, 2015
कादर खान, ओम पुरी, रज़्ज़ाक खान और निर्देशिका फौज़िया अर्शी फिल्म "होगया दिमाग का दही " की प्रेस वार्ता में
निर्माता, निर्देशक और संगीतकार फौज़िया अर्शी ने अपनी हिंदी फिल्म #होगया दिमाग का दही का प्रेस मीट अँधेरी के क्लासिक क्लब में आयोजित किया जहाँ फिल्म के कलाकार कादर खान, ओम पुरी और रज़्ज़ाक खान आये। कादर खान समय पर आकर मीडिया से मिले। बाद में ओम पुरी और रज़्ज़ाक खान ने आकर फिल्म के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म १६ अक्टूबर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी। फौज़िया ने मीडिया और कलाकारों का धन्यवाद किया। राजपाल यादव और संजय मिश्रा नहीं आ पाये क्यूंकि वो मुंबई में नहीं थे। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फिल्म का संगीत एक हफ्ते में रिलीज़ करेगी। कादर खान दस साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं।
Wednesday, August 26, 2015
गर्भवती महिलाओं का खूबसूरत फैशन शो

वर्षा मोटवानी प्रतियोगिता की विजेता बनी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रही मेघा पांचाल और दर्शना। इस फैशन शो के निर्णायको में शामिल रही जानी - मानी मॉडल तसनीम गढोके, निवेदिता सबू
फैशन डिजाइनर जो कि करीना कपूर और दीपिका की स्टाइलिस्ट हैं.
इनके अलावा डॉ मनीषा बोबडे, निशिगंधा पाटिल, उपमंन्युऐ राय चौधरी, जूही दुआ जैकब भी
जज थे। पीयूष मल्होत्रा
ने इस विशेष फैशन शो को कोरियोग्राफ किया।
Tuesday, August 25, 2015
सेजल मंडविया का फोटो शूट गोवा में
अनु कपूर का धारावाहिक फोर्टी प्लस
फिल्म अभिनेता #अन्नू कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक की कहानी है ४० आयु के पार उन लोगों की जिनकी गिनती न तो युवाओं में आती है और न
ही बुजुर्गो में, जो परिवार को तो चलाते हैं लेकिन फिर भी बहुत
बार वो सबके साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं। अधेड़ उम्र के ४० पार लोगों के कुछ अपने शौक, कुछ इच्छायें - महत्वकांक्षाएं , समस्यायें होती
हैं। इस उम्र के लोगों को अपने लिये कुछ ऐसा वक्त चाहिए जो की सिर्फ और सिर्फ उनका हो जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता सकें, जिसमें ये लोग अपनी मर्जी से वो सब कुछ कर सकें जो कि वो करना चाहते हैं. जहाँ उन पर कोई भी अपनी मर्जी न चला सकें।

यही है कहानी हास्य धारावाहिक ४० प्लस की जिसमें दर्शकों को वो सब देखने को मिलेगा जो वो देखना चाहते हैं। अनु
कपूर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
प्रेजेंट्स इस धारावाहिक को निर्देशित किया है निर्देशक राजेश
गुप्ता ने । इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले कलाकार हैं #बेंजामिनगिलानी कैलाश कौशिक रूपेश पटोले जस्सी कपूर
प्रीतिका भाग्य श्री स्वाति कौशिक।
Friday, August 7, 2015
आदित्य पंचोली ने वीजे भाटिया को फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पर थप्पड़ मारा।
Wednesday, August 5, 2015
मराठी फिल्म जाणिवा महाराष्ट्र के हॉस्पिटल में काम कर रही नर्स को दिखाने का प्लान किया है निर्माता ने
परफेक्ट वोमेन मिस इंडिया के लॉन्च के लिए शामिल हुई फ़िल्मी हस्तियां
गुरुभाई और ख़ुशी ठक्कर ने एक नहीं बल्कि एक ही दिन में तीन इवेंट किये जहाँ इन्होने परफेक्ट वोमेन मिस इंडिया लॉन्च किया, अपनी पहली फिल्म की घोषणा की और अपने बेटे चंद्रेश का जन्मदिन मनाया। इवेंट को जुहू के सन एंड सैंड होटल में रखा जहाँ फिल्म जगत से कई हस्तियां आयीं। कायनात अरोरा और नीरज वोरा सबसे पहले इवेंट शामिल हुए। बाद में रणजीत, एकता जैन, एकांश भारद्धाज, लीना कपूर, सलमा आगा, साशा आगा, माधुरी पाण्डे, संजू शर्मा, सावन कुमार, परीक्षित साहनी, टीना घई, तनीषा सिंह, मरिसा वर्मा, नवेद जाफरी, बृंदा पारेख और हामिद अली इवेंट में पंहुचे।
Tuesday, August 4, 2015
जे पी दत्ता ने हिंदी फ़िल्म #ऐ वतन का फर्स्ट लुक और संगीत लॉन्च किया
Monday, August 3, 2015
बाबुल सुप्रियो ने किशोर कुमार के ८६वे जन्मदिन पर उनका मोनोग्राफ रिलीज़ किया
गायिका और मॉडल तारिका भाटिया ने अपना पहला गाना टीका काजल का रिकॉर्ड किया
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...