रामदास अठावले, सांसद और कैलाश मासूम, दलित कल्याण फाउंडेशन ने समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को पांचवे डॉक्टर आंबेडकर अवार्ड में सम्मानित करने के लिए जुहू के भाईदास हॉल में आमंत्रित किया। इस अवार्ड में हॉलीवुड सिंगर सोफ़िया हयात और पंजाबी सिंगर केली सिंह ने परफॉर्म किया। तुषार कपूर , क्रिकेटर श्रीशांत, मुकेश ऋषि, आदित्य नारायण, मधुश्री, अनिल मुरारका, डी बी चाँद, विवियन डसेना, सुनील ग्रोवर, सोनू निगम, उदित नारायण, निर्माता पहलाज निहलानी, ब्राईट के योगेश लखानी, ऋतू पाठक, सर्वजीत सिंह, बीबी संतोष कौर को सम्मानित किया जायेगा। लेखा रच ने कमाल की एंकरिंग की अवार्ड में। संदीप शुक्ला ने इस अवार्ड शो में सहयोग दिया है।
No comments:
Post a Comment