.jpg)
Thursday, April 30, 2015
सोफ़िया हयात दुबई में इवेंट के बाद डॉलफिंस के साथ स्विमिंग करने गयीं
.jpg)
Wednesday, April 29, 2015
मुकेश खन्ना उर्फ़ शक्तिमान चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ,इंडिया के नए चेयरमैन बने
#शक्तिमान #मुकेश खन्ना को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है #चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी इंडिया का -ये ख़बर श्रवण कुमार ने कन्फर्म की। श्रवण जी ने मुकेश खन्ना को बधाई भी दी। चेयरमैन की खबर सुनते ही लोगों के ढेर सारे पत्र, ईमेल और एस एम एस आने लगे। लोगों ने कहा की शक्तिमान मुकेश खन्ना सही उम्मीदवार थे इस पद के लिए क्यूंकि वो बच्चों प्यार करते हैं और उनके भविष्य के बारे में काफी चिंता करते हैं। ऐसा लगता है की मुकेश खन्ना के आने से बच्चों की फिल्मों के लिये नया रास्ता खुलेगा।
Monday, April 27, 2015
हॉलीवुड एक्ट्रेस सिंगर सोफ़िया हयात ने एक करोड़ का ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया।
सोफ़िया हयात ने एक करोड़ का एक ड्रेस पहनकर लंदन में फोटो शूट कराया। इस ड्रेस में हीरे जड़े हैं और वो भी हाथों से जड़ा गया है। इस ड्रेस को इटालियन डिज़ाइनर अटेलिएर इटालिया ने खास इसे फोटोशूट के लिए डिज़ाइन किया है। सोफ़िया ने जो सर पर ताज पहना है उसे लुइस मारिएटे ने डिज़ाइन किया है जिसमे बेशक़ीमती हीरे जड़े थे। इस फोटोशूट के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात किये गए थे और शूट के बाद इन्हे डिज़ाइनर को वापस भेज दिया गया। सोफ़िया हयात को फोटोज बहुत पसंद आये क्यूंकि ये शूट ब्राइडल वियर के लिए था और सोफ़िया को सफ़ेद रंग बहुत पसंद है।
Sunday, April 26, 2015
स्वाति शर्मा का गाया तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का गाना बन्नो कुछ ही दिन में सुपरहिट
.jpg)
Saturday, April 25, 2015
निर्माता- फाइनैंसर सी जी पटेल ने अपना जन्मदिन मनाया
.jpg)
एकांश भारद्धाज और लीना कपूर ने अपनी फिल्म मदमस्त बरखा का संगीत लांच किया
.jpg)
.jpg)
परफॉर्म भी किया। फिल्म १५ मई को रिलीज़ होगी जिसका संगीत राज वर्मा ने दिया है। फिल्म को सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है।
Friday, April 24, 2015
संचिति सकट, भूमि त्रिवेदी, शाहिद माल्या, टीना घई, नविन प्रभाकर, शबाब साबरी "जज़्बात" एलबम के लांच में
.jpg)
.jpg)
Saturday, April 18, 2015
शहज़ान पदमसी ने मदाम का पहला परफ्यूम जोई गुडगाँव में लांच किया
.jpg)
Friday, April 17, 2015
Wednesday, April 15, 2015
पांचवे आंबेडकर अवार्ड हुआ जुहू के भाईदास हॉल में
.jpg)
.jpg)
Sunday, April 5, 2015
नॉटी गर्ल एलबम लॉन्च
उभरते हुऐ गायक निट्ज़ और प्रियंका आहूजा के सिंगल गीत #नॉटी गर्ल को जाने- माने गीतकार समीर ने लांच किया । फन सिनेमा के आयरिश रेस्त्रां में हुऐ समारोह में समीर ने कहा कि
" समय इन बच्चों का है सभी बच्चे बहुत प्रतिभाशाली है जरुरत इनको मौका मिलने की है
".
Friday, April 3, 2015
मिलन सिंह नाईट में टीवी कलाकार शो का आनंद लेने बांद्रा के रंगशारदा हॉल आये
.jpg)
.jpg)
.jpg)
हिंदी फिल्म --- #डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी

हिंदी फिल्म --- डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी
रिलीज़ -- ३ अप्रैल
बैनर -- यश राज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस
निर्माता -- आदित्य चोपड़ा और दिबाकर बनर्जी
निर्देशक -- दिबाकर बनर्जी
लेखक --- शरदिंदु बंदोपाध्याय और दिबाकर बनर्जी
स्क्रीन प्ले -- उर्मि जुवेकर और दिबाकर बनर्जी
शरदिंदु बंदोपाध्याय की पुस्तक "सत्यान्वेषी" और "पोथेर काँटा " पर आधारित
संगीत -- स्नेहा खानविलकर
कलाकार -- सुशांत सिंह राजपूत ,आनंद तिवारी और स्वस्तिका मुखर्जी
"व्योमकेश बक्शी " नाम का एक लोकप्रिय धारावाहिक दूरदर्शन पर भी १९९३ में प्रसारित होता था। इसमें अभिनेता रजित कपूर व्योमकेश बक्शी के किरदार में थे। अब देखना यह है कि सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी इस फिल्म को धारावाहिक की तरह लोकप्रिय कर पाते हैं या नहीं।
अब तक निर्देशक दिबाकर बनर्जी की खोसला का घोसला , ओये लकी लकी ओये ,लव सेक्स और धोखा , शंघाई , बॉम्बे टॉकीज आदि फ़िल्में आ चुकी हैं।
टी वी धारावाहिक "पवित्र रिश्ता " से घर घर में लोकप्रिय हुए सुशांत सिंह राजपूत की भी अनेकों फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म "काय पोचे "( २०१३ ) में आयी थी। २०१३ में ही रिलीज़ हुई "शुद्ध देसी रोमांस " और २०१४ में आयी " पी के " .
स्वस्तिका मुखर्जी बंगाली फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं इस फिल्म में भी उनकी मुख्य भूमिका है जिन्होंने अंगूरी देवी का किरदार अभिनीत किया है।
शरदिंदु बंदोपाध्याय की पुस्तक "सत्यान्वेषी" और "पोथेर काँटा " पर आधारित है यह फिल्म "डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी ". इस फिल्म में मुख्य पात्र है व्योमकेश बक्शी । दूसरे विश्व युद्ध के समय कोलकाता में अपराध बहुत बढ़ गए थे। उसी समय व्योमकेश ( सुशांत सिंह राजपूत ) नाम का बंगाली युवक जो कि अपनी कालेज की पढ़ाई ख़त्म करके चुका है , अपनी बुद्धिमता से हत्या और राजनीतिक साज़िश के केस सुलझाता है। इस पीरियड फिल्म में उस समय के कोलकाता को दिखाया है जब वहां पर जापान ने आक्रमण किया था। एक तो भारत अंग्रेजों से त्रस्त था ही उस पर जापानियों को लेकर जो भय का माहौल था। यह सब भी इस फिल्म में दिखाया गया है, यह पूरी फिल्म व्योमकेश बक्शी के पहले केस के इर्द गिर्द बुनी गयी है।
मैं ऑफ़ बीट फ़िल्में ही करना चाहती हूँ --- सुलगना पाणिग्रही

.jpg)
- टी वी करते करते आप फिल्म "मर्डर - २ " में नज़र आयी और फिर गायब हो गयी ? नही गायब नही हुई थी, इसी बीच मैंने तमिल (ईसाई ) और मराठी (इश्क़ वाला लव ) फिल्मों में काम किया। "मर्डर - २ " से मैंने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया और इस फिल्म में सभी ने मेरे किरदार को बहुत ही पसंद किया बहुत कॉम्प्लिमेंट्स भी मिले मुझे लेकिन इस फिल्म के बाद मुझे लगभग इसी तरह की भूमिका ऑफर हुई इसीलिये मैंने कुछ समय तक खुद को हिंदी फिल्मों से दूर रखा। अब जबकि मुझे अच्छी भूमिका मिली तो मैं हूँ आप सबके सामने।
- आपकी यह फिल्म भी कुछ ऑफ़ बीट लग रही है ? मेरी इस फिल्म की कहानी आम फिल्मों से काफी अलग है।यह सिर्फ नाच गाने वाली फिल्म ही नही है बल्कि कहानी है गुरु और शिष्य की और एक नायक के बलिदान की। इस फिल्म में बंगाल में फैले हुए नक्सलवाद को भी बहुत ही बारीकी से दिखाया है। निर्देशिका किरण फडनिस ने बहुत ही ख़ूबसूरती से इस फिल्म को निर्देशित किया है इस फिल्म में छाऊ नृत्य को भी दिखाया है जो की उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बहुत लोकप्रिय है.
- क्या आप हमेशा ऑफ़ बीट फ़िल्में ही करेगी ? देखिये मैं एक अभिनेत्री हूँ मॉडल नही हूँ इसलिए मैं वो ही फिल्म करती हूँ जिसमें मुझे कुछ अभिनय करने को मिले। मैं सिर्फ हवा में साड़ी लहराने वाली फिल्म करना नही चाहती।
- क्या अब टी वी पर आप काम करेगीं ? हाँ जरुर , क्योंकि यही से मेरी शुरुआत हुई थी, लेकिन बस भूमिका मेरी दमदार होनी चाहिये।
Wednesday, April 1, 2015
तृषा मीडिया राजस्थान सिनेमा अवार्ड्स में हिंदी और राजस्थानी कलाकार आये।
विजय कुमार जैन, एडवोकेट बी एल शर्मा और राजेंद्र दाधीच ने तीन दीनो को आपणों राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया जिसके अंतिम दिन राजस्थान सिनेमा अवार्ड का आयोजन किया गोरेगॉव के विष्णु पार्क में। इस अवार्ड में हिंदी और राजस्थानी फिल्म जगत से कई लोग आये। राजपाल यादव, सोफ़िया हयात, शबाब साबरी, स्वाति शर्मा, गूफी पेंटल, अरविन्द वाघेला, परीक्षित साहनी, रविन्द्र जैन, दिलीप सेन, सुधाकर शर्मा, अली गनी और कई लोगों ने अवार्ड समारोह में शिरकत की। दिया और बाती सीरियल के सारे कलाकार और शीतल खाण्डल भी में आये। राजपाल यादव ने सभी को राजस्थान दिवस पर ढेर सारी बधाई दी। सोफ़िया हयात ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को गीत गाकर सुनाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...