Friday, January 10, 2014

पर किसी में वो राम, कृष्ण क्यों नहीं है - कैलाश खेर

कैलाश खेर जब भी कोई गाना गाते हैं वो श्रोताओं के दिलो दिमाग पर अपना असर छोड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है उनके नये गाने है रहम है करम तेरा ऐ खुदा के साथ. फिल्म लक्ष्मी का यह भावपूर्ण गीत श्रोताओं पर असर दिखा रहा है.
हक़ से जीने का हक़ तू कर अदा  इस गाने की लाइनें तो आज के सन्दर्भ में तो बिलकुल ही सटीक बैठती हैं  क्योंकि आज जिस तरह हमारे समाज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनका शोषण हो रहा है.


आम तौर पर  कैलाश खेर के गीत सर्वोच्च शक्ति यानि भगवान को समर्पित होते हैं लेकिन इस बार उन्होंने  कोशिश की है हमारे समाज में फैले पुरुष और महिला के बीच असंतुलन को संतुलित करने की.

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...