पेनिनसुला ग्रैंड होटल ने २० दिन के लिए अपने होटल में पंजाब फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस फेस्टिवल में खाने का जायका लेने साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ,डी जे शेजवूड ,या रब की एक्ट्रेस अर्जुमन मुग़ल ,शमिका राजपूत,एकता जैन , सारु मैनी ,गिरीश वानखेड़े और बॉबी डार्लिंग आये। सभी ने अलग अलग डिशेज़ खाये। सभी ने सरसो का साग और पकोड़ा राइस कि खूब तारीफ़ की। डी जे ने दो गाने भी सुनाये। पुरे रेस्टोरेंट को पंजाब कि तरह सजाया गया था और साथ ही भारत के झंडे भी लगाये थे। पेनिनसुला ग्रैंड होटल के प्रशांत और दीपाली ने सभी मेहमानो का खूब खयाल रखा। ये फेस्टिवल १० फ़रवरी तक चलेगा।
Thursday, January 30, 2014
गणेश आचार्य ने दिशा चौधरी की फ़िल्म अनुराधा के लिए गाना अपने ऊपर और स्मृति सिन्हा पर फ़िल्माया

Friday, January 24, 2014
सिख होन दा मान मलकीत सिंह
गुड़ नाल इश्क़ मिठा और तूतक तूतक फेम गायक मलकीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनका नया एलबम सिख होन दा मान रिलीज़ हुआ है। संगीत कंपनी टी सीरीज द्वारा रिलीज़ किये गए इस एलबम में १० प्यूजन गीत हैं। मलकीत के इस एलबम के गीत श्रोताओं द्वारा पसंद किये जा रहे हैं हालांकि उनका यह एलबम उनकी पिछले एलबमों से काफी अलग माना जा रहा है.
अपने एलबम का नाम सिख होन दा मान ही क्यों रखा ? के जवाब में उन्होंने कहा कि , क्योंकि सिखों को लेकर हमेशा मजाक बनाया जाता है जबकि सिख होना कोई शर्म की बात नही बल्कि मान -- सम्मान की बात है इसलिए मैंने अपने इस एलबम का नाम सिख होन दा मान रखा। मलकीत ने अपने इस एलबम के शीर्षक गीत सिख होन दा मान के विडियो में भी काम किया है।
मलकीत सिंह का लोकप्रिय गीत तूतक तूतक गिनीज़ बुक ऑफ़ लिम्का रिकार्ड्स में शामिल है क्योंकि इस गीत रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...