Thursday, January 30, 2014

फ़िल्मी कलाकार पंजाब फ़ूड फेस्टिवल के लिए पेनिनसुला ग्रैंड होटल में आये


पेनिनसुला ग्रैंड होटल ने २० दिन के लिए अपने होटल में पंजाब फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया है।  इस फेस्टिवल में खाने का जायका लेने साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ,डी जे शेजवूड ,या रब की एक्ट्रेस अर्जुमन मुग़ल ,शमिका राजपूत,एकता जैन , सारु मैनी ,गिरीश वानखेड़े और बॉबी डार्लिंग आये। सभी ने अलग अलग डिशेज़ खाये।  सभी ने सरसो का साग और पकोड़ा राइस कि खूब तारीफ़ की। डी  जे ने दो गाने भी सुनाये। पुरे रेस्टोरेंट को पंजाब कि तरह सजाया गया था और साथ ही भारत के झंडे भी लगाये थे। पेनिनसुला ग्रैंड  होटल के प्रशांत और दीपाली ने सभी मेहमानो का खूब खयाल रखा। ये फेस्टिवल १० फ़रवरी तक चलेगा। 

गणेश आचार्य ने दिशा चौधरी की फ़िल्म अनुराधा के लिए गाना अपने ऊपर और स्मृति सिन्हा पर फ़िल्माया





जाने -माने डांस मास्टर गणेश आचार्य आजकल काफी व्यस्त हैं अलग - अलग फ़िल्मो की  शूटिंग में। दिशा चौधरी की  फ़िल्म के सूफ़ी गाने को सुनकर गणेश मास्टर ने उसे शूट का प्लान बनाया। फ़िल्म के निर्देशक राजू मवानी हैं।  इस फ़िल्म में संगीत दिया है नए संगीतकार फ़रज़ान फैज़ ने और गीत लिखें हैं उनके पापा फैज़ अनवर ने। फ़िल्म का गाना दो रात में कमाल अमरोही स्टूडियो में शूट किया गया।  गाने में गणेश जी के अलावा स्मृति सिन्हा हैं और फ़िल्म के हीरो राहुल जैन और दिशा चौधरी भी हैं। गाने के लिए ५० से ज्यादा डांसर का इस्तेमाल किया गया और गाँव में ढाबे का सेट भी लगाया। ढाबे में ३,००० से ज्यादा  बल्ब की  लड़ी लगायी गयी और १०० से ज्यादा लालटेन लगाये गए हैं। "अनुराधा"  फ़िल्म २८ फ़रवरी को समस्त भारत में प्रदर्शित होगी। 

Friday, January 24, 2014

सिख होन दा मान मलकीत सिंह


गुड़ नाल इश्क़ मिठा और तूतक तूतक फेम गायक मलकीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनका नया एलबम  सिख होन दा  मान  रिलीज़ हुआ है संगीत कंपनी टी सीरीज द्वारा रिलीज़ किये गए इस एलबम में १० प्यूजन गीत  हैं  मलकीत के इस एलबम के गीत श्रोताओं द्वारा पसंद किये जा रहे हैं हालांकि उनका यह एलबम उनकी पिछले एलबमों  से काफी अलग माना जा रहा है


मलकीत से इस बारें में पूछने पर उन्होंने कहा मेरा  यह एलबम धार्मिक है, इसमें १० गीत है  पारम्परिक गीतसंगीत के साथ इसमें प्यूजन संगीत भी सुनने को मिलेगा  श्रोताओ को. प्यूजन संगीत के बारें में उन्होंने बताया कि प्यूजन संगीत का प्रयोग मैंने आज के युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया है

अपने एलबम का नाम सिख होन दा मान  ही क्यों रखा ? के जवाब में उन्होंने कहा कि , क्योंकि सिखों को लेकर हमेशा मजाक बनाया जाता है जबकि सिख होना कोई शर्म की बात नही बल्कि मान -- सम्मान की बात है  इसलिए मैंने अपने इस एलबम का नाम सिख होन दा मान  रखा   मलकीत ने अपने इस  एलबम के शीर्षक गीत सिख होन दा मान के विडियो में   भी  काम किया है 


मलकीत सिंह का  लोकप्रिय गीत तूतक तूतक गिनीज़ बुक ऑफ़ लिम्का रिकार्ड्स में शामिल है क्योंकि इस गीत रिकॉर्ड बिक्री हुई थी 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...