Saturday, September 28, 2013

राजुला : उतराखंड की लोक कथा १८ अक्टूबरको रिलीज़


उतराखंड में प्रेम का प्रतीक माने जाने वाली 'राजुला मालूशाली' की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'राजुला' १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. हिमाद्रि प्रोडक्शनस प्रजेंट्स इस फिल्म का निर्माण किया है प्रियंका चंदोला और राम उप्रेती ने.

हिंदी, गढ़वाली और कुमाउनी भाषा में बनी फिल्म को दर्शकों के लिए पी वी आर डायरेक्टर कट रिलीज़ कर रही है. इस फिल्म में अभिनय किया है करन शर्मा, आशिमा पाण्डेय , हेमन्त पाण्डेय और अनिल घिलडियाल ने.संगीत दिया है सुधीर और मिलिंद ने,गीतों को गाया है जावेद अली, मोना भट्ट, तरुण ढींगरा और वीरेंदर नेगी ने.

दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१२ में ऑडियंस चॉइस क्षेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म को निर्देशित किया है नितिन तिवारी ने. 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...