जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट कुट बाजरा से।
100 से अधिक बेहतरीन फिल्मों के गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से है। नेहा भसीन ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गाए हैं।
नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिन्दा है, फैशन जैसी फ़िल्मों के लिये गीत गाए हैं।
सुल्तान के गीत जग घूमेया और पानी रावी दा के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था। वैसे उनकी 7 फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामंकन हुआ है।
थोड़ा पीछे जाएं तो उन्हे 9 वर्ष की उम्र में मरीहा कैरी के गाने हीरो को गाकर अवार्ड जीता था। श्यामक डावर एकादमी से नृत्य की शिक्षा प्राप्त नेहा ने गाने की प्रारम्भिक शिक्षा उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा से ली थी।
उस्ताद जी से शिक्षा के कारण ही कुट कुट बाजरा जैसा लोक गीत नेहा ने बहुत सरलता से गा लिया । लेकिन जिनको नही पता उनकी जानकारी के लिए नेहा चैनल वी की प्रतियोगिता कोक वी पॉपस्टार में चयनित होने के बाद एकाएक सुर्खियों में आ गई थी और पांच लड़कियों के पॉप वीवा की सदस्या थी। ये 2002 की बात है उसी दौरान वो लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही थी। एल एस आर में पढ़ने का मतलब ही है कि वो पढ़ाकू रही होंगी।
बाद में वो एकल गायिका बन गई और उनको फिल्म फैशन में कुछ खास है पहली बार गाने का मौका मिला। अपनी पहली गायकी के लिए फिल्म फेयर में उनका नाम दर्ज हुआ इससे ये तो निश्चित हो गया एक बेहतरीन गायिका का आगाज हो चुका है।
उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा ।एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी गायकी का लोहा मनवाया।अभी तक 100 से अधिक फ़िल्मों में गाने गा चुकी नेहा के जितने फिल्मी गाने हिट है उतने ही उनके एकल गाने बेहद चर्चित है उनका एकल गाना जूती भी सुपर हिट है।
अब कुट कुट बाजरा हाल ही में आया है और यूटयूब पर 10 लाख, इंस्टाग्राम पर करीब चार लाख लोग देख चुके है। किसी गायक के लिए गर्व की बात होती है आज कि उनके एकल गाने को कितने दर्शक मिले डिजिटल पर और उसमे नेहा एक बार फिर पास हो गई है, वो भी लोकगीत को हिट करा के। उम्मीद है 15/20 दिन में कुट कुट बाजरा को पचास लाख देख चुके होंगे। तब सफ़लता के जश्न को जोर शोर से मनाया जायेगा।