जैसा कि आप सभी को पता है कि देशभक्ति की भावना दिखाने का टाइम यानि १५ अगस्त आने वाला है तो फ़िल्में भी उसी हिसाब से रिलीज होंगी। देशभक्ति से भरपूर पहली फिल्म "भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया " ११ अगस्त को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी जबकि दूसरी फिल्म "शेरशाह " १२ अगस्त को प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी। इसी के साथ तीसरी फिल्म "बेल बॉटम " जी हाँ आपने सही समझा "बेल बॉटम" लेकिन यह फिल्म किसी ख़ास कपडे पर नहीं बल्कि देश भक्ति की फिल्म है जो कि १९ अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी। अभी तक तो यही कहा है फिल्म निर्माताओं ने। देखते हैं १९ अगस्त तक क्या स्थिति होती है देश की।
पहले हम बात करेगें फिल्म शेरशाह के ट्रेलर की --
लगता है सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्मों में सफल बना कर ही माँनेगे करन जौहर हालाँकि सिद्धार्थ की पिछली कई फ़िल्में तो बुरी तरह से प्लॉप हुई थी लेकिन लगता है देशभक्ति की इसं फिल्म में दर्शक उन्हें पसंद कर लें। कई तमिल और तेलुगु फ़िल्में बना चुके विष्णु वर्धन की पहली हिंदी फिल्म है "शेरशाह ". यह फिल्म 1999 में करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। सिद्धार्थ फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं।
ट्रेलर में कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी और उनकी बहादुरी के
बारे में दिखाया गया है। साथ ही कैसे शहीद विक्रम
बत्रा ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी। यह सब दिखाया गया है। विक्रम बत्रा बने सिद्धार्थ
मल्होत्रा के डायलॉग 'या तो तिरंगा लहरा के आऊंगा, या तिरंगे में लिपट कर
आऊंगा' और 'दिल मांगे मोर' दर्शकों के दिलों को छू जायेगें । अच्छा ट्रेलर है।
अब हम बात करेगें फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर की
अक्षय कुमार की फिल्म "बेल बॉटम " की भी बहुत चर्चा है क्योंकि इस फिल्म में अक्षय फिर से अपने पुराने अवतार में हैं यानि पूरे जोश में हैं और देशभक्त बने हुए हैं । उनकी यह फिल्म भी उनकी पिछली फ़िल्में स्पेशल २६ और बेबी का मिश्रण लग रही है।
फिल्म के करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत का एक
प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की
प्लानिंग होती है। ये तय किया जाता है कि बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने
कौन जायेगा तब अक्षय कुमार की एंट्री होती है ।
फिल्म की कहानी 80 के दशक की है। तो इसमें स्व इंदिरा गाँधी का किरदार भी है। लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी बनने की पूरी कोशिश की है लेकिन वो कहीं से इंदिरा गांधी नहीं लग रही हालांकि बालों को कुछ सफेद कलर करके , मेकअप करके पूरी कोशिश की गयी है उन्हें इंदिरा गांधी का लुक देने की । फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी भी हैं। अक्षय पूरे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीन और बेहतरीन डायलॉग हैं जो कि सभी को पसंद आयेगें। पूजा एंटरटेनमेंट की इस फिल्म को निर्देशित किया है रंजीत तिवारी ने ।