Wednesday, January 24, 2018

कहानी -- हिंदी फिल्म --- पद्मावत

हिंदी फिल्म --- पद्मावत कहानी 
रिलीज़ --- २५ जनवरी 
बैनर --- भंसाली प्रोडक्शंस 
निर्माता --- अजित अंधेरे और संजय लीला भंसाली 
लेखक --- संजय लीला भंसाली , प्रकाश कपाड़िया 
स्क्रीन प्ले --- संजय लीला भंसाली 
सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी के काव्य पद्मावत पर आधारित 
कलाकार --- दीपिका पादुकोण , रनवीर सिंह ,शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी , रज़ा मुराद।  
संगीत -- संजय लीला भंसाली 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- संचित बल्हारा 

फिल्म "पद्मावत" पहले इसी फिल्म का नाम था " पद्मावती " जो कि १ दिसम्बर २०१७ को रिलीज़ होने वाली थी , लेकिन राजपूतों के विरोध और सेंसर बोर्ड की वजह से यह चर्चित फिल्म अब "पद्मावत " के नाम से बड़ी मुश्किलों से रिलीज़ हो रही है। हालाँकि अभी भी इस फिल्म पर खतरें के बादल मंडरा रहे हैं अभी भी कुछ राज्य इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है है कि पूरे देश में एक साथ २५ जनवरी को यह फिल्म रिलीज़ होगी। हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज़ हो रही है.        

संजय लीला भंसाली , दीपिका और रनवीर सिंह तीनों की "पद्मावत " तीसरी फिल्म है।  इससे पहले इन तीनों की २०१३ में गोलियों की रास लीला 
राम - लीला , २०१५ में बाज़ीराव मस्तानी आदि दो फ़िल्में आ चुकी हैं।  
  दीपिका और रनवीर की एक साथ तीन फ़िल्में आ चुकी हैं २०१३ में गोलियों की रास लीला राम - लीला , २०१४ में फाइंडिंग फैनी हालाँकि फाइंडिंग फैनी में रनवीर का कैमियो था फिर २०१५ में बाज़ीराव मस्तानी आयी थी। 

फिल्म "पद्मावत " की कहानी १५४० में  सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा लिखे गये अवधी भाषा के महाकाव्य "पद्मावत"  में वर्णित एक महान हिंदू राजपूत रानी, रानी पद्मावती की कथा पर आधारित है.  मेवाड़ राज्य पर शासन करने वाले गुहिला वंश के अंतिम राजपूत शासक राजा रतन सिंह ( शाहिद कपूर ) की दूसरी रानी पद्मावती ( दीपिका पादुकोण ) की खूबसूरती की चर्चा दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी तक पँहुच चुकी थी. रानी पद्मावती की खूबसूरती के बारें में सुनकर अलाउद्दीन खिलजी ( रनवीर सिंह ) पद्मावती को पाने के इरादे से राजा रतन सिंह  का अपहरण कर लेता है । जब रतन सिंह   रानी पद्मिनी को देने से इंकार कर देते हैं तो खिलजी रतन सिंह को शांति संधि का धोखा देकर अपने साथ दिल्ली ले जाता है। बुद्धिमान रानी पद्मावती राजा रतन सिंह  के भरोसेमंद सामंतों से मिलकर राजा रतन सिंह को दिल्ली से बचा लाती है । 
इस बीच कुंभलनेर के राजपूत राजा देवपाल रानी पद्मावती के समक्ष  शादी का प्रस्ताव रख देता है । जब राजा रतन सिंह को देवपाल की इस हरकत के बारे में पता चलता है, तो वो देवपाल के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं । दोनों के बीच भयंकर युद्ध होता है और युद्ध में  राजा देवपाल और रतन सिंह  दोनों एक-दूसरे की हत्या कर देते हैं । राजा रतन सिंह की मौत के बाद अलाउद्दीन खिलजी एक बार फिर चित्तौड़ पर हमला कर पद्मावती को जीतने की कोशिश करता है । मगर इस बार रानी पद्मावती अलाउद्दीन खिलजी से खुद को बचाने के लिये राजमहल की हजारों वीरांगनाओं के साथ जौहर व्रत (आग में कूद जाना) लेकर अपनी जान दे देती है और खिलजी के हाथ में राख के अलावा कुछ भी नहीं आता है।





Monday, January 22, 2018

कार्तिक और नुसरत लड़े कुत्ते-बिल्ली की तरह

 फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटीमें कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा टॉम और जेरी की भूमिका में हैंइस फिल्म में वे सोनू सबसे अच्छे दोस्त और स्वीटीगर्लफ्रेंड की भूमिका में हैंजो सनी सिंह द्वारा निभाए गए किरदार टीटू के लिए एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं। फिल्म में एक दूसरे से लगातार लड़ते रहने के कारण यह दोनों कलाकारों की आदत में शामिल हो गया हैजो सेट पर भी दिखाई देता है। 
इसलिए जब इस फिल्म के प्रोमोशनल सॉन्ग "छोटे-छोटे पैगके शूटिंग की बात आईजिसके लिए दोनों कलाकारों को कदम से कदम मिलाकर अभिनय करना थातो उन्होंने कुछ देर के लिए फिल्म में अपने किरदार को भुला दिया।
शुरू में थोड़ा अजीब लगालेकिन बाद में दोनों कलाकारों ने इसे बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से पूरा किया। इससे पहले भी उन्होंने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया हैऔर शायद यह बात उनके लिए मददगार साबित हुई। लेकिन इससे

सनी सिंह को जलन होना ताज्जुब की बात है।

अमिताभ बच्चन के हाथों मुंबई पुलिस कैलेंडर २०१८ का अनावरण

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस कैलेंडर के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कियायह कैलेंडर फोटोग्राफर प्रवीण तलन ने शूट किया हैउमंग के इवेंट में मुंबई के पुलिस कमिश्नर श्री दत्तात्रेय पडसालगिकर और पुलिस बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

श्री अमिताभ बच्चन हमेशा शहर पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करते थे और पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए प्रशंसा करते थेजिन्होंने अपने निजी समय को बलिदान कियाताकि पुलिस शहर की सेवा दे सकें। पुलिसकर्मियों के प्रयासों को कैलेंडर में अच्छी तरह से प्रलेखित किया गया है।

इस बार प्रवीण तलान के बहुत इंतजार वाले कैलेंडर में वर्ष भर के माध्यम से लिए गए यथार्थवादी फोटो हैजिसमें विभिन्न मौसमों और त्यौहारों में मुंबई पुलिस के कामकाज कार्यों को शामिल किया गया हैइसे अभी तक सबसे अधिक समृद्ध और जीवंत कैलेंडरों में से एक बना दिया गया है।
मुंबई पुलिस के आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगिकर ने कहा, "मुंबई पुलिस के लिए २०१७ में नागरिकों के साथ असीम बंधन मनाते हुए ३६५ दिन हो गए हैं और किसी भी संकट से उबरने में हमारी मदद करने में अपनी शक्ति का पता लगा रहे हैं।" उन्होंने हर मुंबईकर को लगातार विश्वाससमर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए आभार प्रकट किया है।
प्रवीण तलान के काम को हमेशा मूलभावनात्मक और रचनात्मक माना जाता है। कैलेंडर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "पुलिस की छाया में मुंबई की आत्मा की तरह है। पुलिस की ड्यूटी रोलर कोस्टर की सवारी जैसी है।"

मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कैलेंडर पर बेहतरीन दृश्य के रूप में माना जाता हैजिसमें गणपति और ईद जैसे धार्मिक त्योहारों के प्रबंधन के लिएमराठा क्रांति मोर्चा जैसे विशाल रैलियों में भीड़ प्रबंधन सेयह न केवल शहर के बहु-सांस्कृतिक और धार्मिक स्वाद का प्रदर्शन करता है बल्कि ऐसे समय में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का बहुत बड़ा काम है।

गश्ती नौसेना पर पुलिस आदमी की मछली का नजारा गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है या भारी बारिश के कारण यातायात पुलिस को बहाल करने वाले यातायात पुलिस के कुछ अधिक अविस्मरणीय दृश्यों में से हैं। हमेशा की तरह सामान्य रूप से कैलेंडर में गर्मी और मानव कनेक्ट के हस्ताक्षर शॉट होते हैंजहां समुद्र तट पर एक पुलिस वाले रेत के घर बनाने वाले बच्चों पर मुस्कुराते हैंया एक वरिष्ठ नागरिक मुस्कुराते हुए पुलिसकर्मी में भरोसा करते हैं।

यह कैलेंडर राज्य पुलिस थियेटर कंट्रोल रूम में झलकता है और हाल ही में दंगा नियंत्रण पुलिस की शुरुआत की है।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फैशन और लाइफस्टाइल फ़ोटोग्राफर प्रवीण तलान ने पुरुषों और महिलाओं को समान रूप से तस्वीर दी है और पिछले चार सालों में लगभग हर भारतीय रक्षा और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में फोटोजिसमें सेनानौसेनातटरक्षकएनएसजी, बीएसएफसीआईएसएफ और सीआरपीएफ।

वह पिछले तीन सालों से मुंबई पुलिस के कैलेंडर को सेवा बाहर कर रहे हैं और फोर्स के लिए उनकी बेहद प्रतिभा और निस्वार्थ सेवा के लिएअमिताभ बच्चन ने उन्हें उमंग’ के प्रतिष्ठित चरण में एक स्मृति चिन्ह पेश करके मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें सम्मानित किया।

Friday, January 19, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म --- माय बर्थडे सॉंग

कहानी - हिंदी फिल्म --- माय बर्थडे सॉंग 

रिलीज़ --- १९ जनवरी

बैनर ---क़हवा एन्टरटेनमेन्ट 

निर्माता -- संजय सूरी और समीर सोनी 

लेखक -- निर्देशक --- समीर सोनी 
स्क्रीन प्ले -- समीर सोनी और वृषाली तेलंग
कलाकार --- संजय सूरी, नोरा फ़तेही, ज़ेनिया स्टार, अयाज़ खान, समीर शर्मा, एलेना कज़ान और सपना कृष्णा    
संगीत --- अजय गोविन्द, राजीव वी भल्ला,नितिन के मेनन,जॉय बरुआ.
बैक ग्राउण्ड स्कोर ---  पवन रसाइली  

मॉडल और अभिनेता समीर सोनी ने राज कुमार संतोषी की फिल्म "चाइना गेट " से फिल्मों में शुरुआत की. समीर ने लज्जा, विवाह, बागबान, फैशन, आई हेट लव स्टोरी,  चॉक एंड डस्टर आदि फिल्मों में काम किया है साथ ही जिन अनेकों टी वी धारावाहिकों में उन्होंने अभिनय किया वो हैं समन्दर ,ए माउथफुल ऑफ़ स्काई, जस्सी जैसी कोई नहीं, साक्षी, परिचय और बिग बॉस सीजन - ५ आदि। एक निर्देशक के रूप में फिल्म "माय बर्थडे सॉंग" उनकी पहली ही फिल्म है।  

संजय सूरी ने फिल्म "प्यार में कभी कभी" से ( १९९९ ) फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद तेरा जादू चल गया, फिलहाल ,झंकार बीट्स, पिंजर,धूप, प्लान, शादी के लड्डू,माय ब्रदर निखिल,फ़िराक़, आई ऍम, शोर गुल आदि फिल्मों में अभिनय किया। संजय इस फिल्म के सह निर्माता तो हैं ही साथ में वो प्रोडक्शन कंपनी  एंटीक्लॉक फिल्म्स के सह निर्माता भी हैं। इस बैनर में संजय ने माय ब्रदर निखिल, आई ऍम, चौरंगा और शब आदि फिल्मों का निर्माण किया है।   
 
कनाडा की डांसर और मॉडल नोरा फतेही बिग बॉस सीजन 9 में भी नज़र आयी थी। नोरा फतेही और पंजाबी सिंगर हार्डी संधु का एक म्यूजिक वीडियो भी आया है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. नोरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस" से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म "बाहुबली" में भी नोरा ने आइटम नंबर किया था. मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रह चुकीं जेनिया इस फिल्म में भी हैं। जेनिया ने फिल्म "बैकयार्ड एशेज" में भी काम किया है. 

फिल्म "माय बर्थडे सॉंग" एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.इसकी कहानी में दिखाया है कि जब किसी व्यक्ति को सपने में दिखाई देने वाली सारी घटनायें दूसरे दिन उसकी जिंदगी में घटने लगती हैं तब उसके साथ क्या होता है ? क्या उसका व्यवहार एक पागल की तरह हो जाता है ? कैसे इन परिस्थितियों में से खुद को निकालता है और जिंदगी की उलझनें सुलझाता है ?

राजीव कौल ( संजय सूरी ) एक सफल विज्ञापन फिल्म निर्माता हैं। राजीव अपने 40 वें जन्मदिन का जश्न मना रहा है।  जन्मदिन के समारोह में सब कुछ हमेशा की तरह ही है: दोस्त, भोजन, शराब, संगीत। इस समारोह में बस उनकी पत्नी और बच्चें ही अनुपस्थित हैं जबकि एक खूबसूरत अजनबी हसीना  सैंडी ( नोरा फ़तेही ) इस पार्टी में शामिल है। पार्टी के बाद जब राजीव के दोस्त उसके कमरे में जाते हैं तब उन्हें कमरे में , बिस्तर में हर जगह खून ही खून और  बिखरा हुआ काँच , सैंडी मरी हुई दिखाई देती है. लेकिन यह सारी दुर्घटनायें सच नहीं बल्कि राजीव सपने में देख रहा होता है और सोते - सोते वो अचानक जाग जाता है और भगवान का शुक्र कहता है कि यह सिर्फ एक दुःस्वप्न ही था.लेकिन दूसरे दिन राजीव हतप्रभ रह जाता है जब उसकी मुलाकात सच में सैंडी से होती है। 



ऐसे में क्या होता है राजीव के साथ ? कैसे खुद को निकालता है सपने और सच की घटनाओं को से ? 

Wednesday, January 17, 2018

मराठी फ़िल्म येताय ना लगनाला की शूटिंग



स्टेल्लारिया स्टुडिओज़ के अमोल उतेकर जो फिल्म निर्माता हैं और प्रदीप मैस्त्री जो फ़िल्म  निर्देशक हैं ,इन्होने अपनी मराठी फ़िल्म  येताय ना लगनाला की शूटिंग फ़िल्मसिटी के मंदिर की।  शूटिंग में फिल्म के सभी मुख्य कलाकार - महेश मांजरेकर , सिद्धार्थ जाधव , सौरभ गोखले , नीता शेट्टी , रानी अग्रवाल आये।शूटिंग में महेश मांजरेकर बाबा के गेटअप में दिखे। फ़िल्म की पूरी शूटिंग अगले महीने फरवरी तक पूरी हो जाएगी। फ़िल्म के टाइटल से पता चलता है की फ़िल्म एक कॉमेडी फ़िल्म है। इस फिल्म के कैमरामैन हैं समीर अथालये और सह निर्माता हैं नरेश चौधरी। 

Friday, January 12, 2018

हिंदी फिल्म -- कालाकाण्डी

हिंदी फिल्म -- कालाकाण्डी 
रिलीज़ --- १२ जनवरी 
बैनर --- सिनेस्तान फिल्म कंपनी प्रा लिमि और आ फिल्म्स 
निर्माता --- रोहित खट्टर और अशी दुआ सारा 


लेखक और निर्देशक -- अक्षत वर्मा 
कलाकार --- सैफ़ अली खान , अक्षय ओबेरॉय , कुणाल रॉय कपूर, ईशा तलवार ,शोभिता धूलिपाला ,दीपक डोबरियाल , विजय राज़ , नील भूपलम।
संगीत --   समीर उद्दीन और शाश्वत
गीतकार --- अन्विता दत्त और अक्षय वर्मा 
गायक --- अक्षय वर्मा , नेहा भसीन,अभिषेक नैलवाल , अरुण कामत , विशाल डडलानी,विवेक हरिहरन ,शाश्वत सचदेव, और रोमी।  

२०११ में आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म "देल्ही बेली" के लेखक अक्षत वर्मा की पहली निर्देशित फिल्म है "कालाकाण्डी". फिल्म "देल्ही बेली" भी ब्लैक कॉमेडी थी और यह फिल्म भी ब्लैक कॉमेडी है। देल्ही बेली की तरह इस फिल्म के संवाद भी हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा में हैं। लॉस एंजेलेस और कैलिफ़ोर्निया में पढ़ाई कर चुके अक्षत वर्मा को फिल्म "देल्ही बेली' के स्क्रीन प्ले के लिये फिल्म फेयर अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड भी मिला था। फिल्म "देल्ही बेली" में भी कुणाल रॉय कपूर, विजय राज और शेनाज ट्रेज़रीवाला तीनों थे  और इस फ़िल्म में ये तीनों हैं।  जितनी गालियाँ फिल्म "देल्ही बेली" में थी उतनी ही फिल्म "कालाकाण्डी" में भी हैं. 
  विशाल भारद्वाज की फिल्म "रंगून" और फिर राजा मेनन की फिल्म "शेफ " के बाद सैफ़ की यह फिल्म आ रही है। पिछली दोनों ही फ़िल्में बहुत बुरी तरह असफल हुई थी तो फिल्म "कालाकाण्डी " से सैफ को बहुत उम्मीदें हैं। विवेक ओबेरॉय के चाचा के बेटे अक्षय ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया २००२ में फिल्म "अमेरिकन चाय " से. फिर २०१० में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म "इसी लाइफ में " २०१४ में पिज़्ज़ा ,२०१५ में पीकू (कैमियो ) २०१६ में फितूर, २०१६ में लाल रंग और २०१७ में फिल्म "गुड़गाँव " आदि फ़िल्में की। अक्षय ने मकरन्द देशपांडे के साथ थियेटर भी किया है। अभिनेता और निर्देशक कुणाल रॉय कपूर को अधिकतर दर्शक फिल्म "देल्ही बेली " के लिए ही जानते हैं लेकिन उन्होंने टी वी धारावाहिक जस्ट मोहब्बत , मुंबई कॉलिंग और गोइंग वायरल आदि में भी काम किया था। कुणाल ने पंगा न लो ,लायंस ऑफ़ पंजाब पेरेंट्स ,रेव्यूलेशन ,नौटंकी साला ,ये जवानी है दीवानी , एक्शन जैक्सन ,अज़हर आदि फिल्मों में काम किया है। शोभिता धूलिपाला २०१३ में मिस इंडिया अर्थ चुनी गयी। २०१६ में उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म "रमन राघव " में काम किया।२०१७ में हिंदी फिल्म "शेफ "और एक तमिल फिल्म में भी काम किया। मॉडल और अभिनेत्री ईशा तलवार ने अनेकों एड फिल्मों में काम किया है। सन  २००० में आयी फिल्म "हमारा दिल आपके पास है" में बाल्य कलाकार के रूप में काम करने वाली ईशा मलयालम और तमिल फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। २०१७ में आयी सलमान खान की फिल्म "ट्यूब लाइट " में भी काम किया है।      
      
कालाकाण्डी एक मराठी शब्द है. इस शब्द को लोग उस समय प्रयोग में लाते हैं जब उनकी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा होता है यानि निराशा से भरे जीवन में लोग अक्सर कालाकाण्डी बोलते हैं। कालाकाण्डी एक डार्क कॉमेडी फिल्म है।  फिल्म की कहानी है मॉनसून की मुंबई की एक रात की । इस एक रात में ६ अलग लोगों की कहानी एक साथ चलती है। इसी में एक कहानी है राइलीन  ( सैफ़ अली खान ) की, जो की एक बैंकर है। उसने अपनी जिंदगी में हर काम, अनुशासन और संयम से किया है. कभी जिंदगी में सिगरेट तक नहीं पी, कभी लाल बत्ती तक क्रॉस नहीं की. लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसे पेट का कैंसर है तो वो चकरा जाता है. उसके पैरों तले की ज़मीन सरक जाती है. फिर वो अपनी बची जिंदगी को पूरी तरह बदलने का फैसला लेता है. वो ऐसे-ऐसे लोगों से मिलता है और ऐसे काम करता है जो उसने सपने में भी कभी नहीं सोचे थे. इसी दौरान उसकी मुलाक़ात कुछ अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर से भी होती  हैं. राइलीन के छोटे भाई अंगद (अक्षय ओबेरॉय) की भी कुछ अलग समस्या है।  वो भी अपनी जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश में लगा है. मानसून की इस एक रात में जिंदगी, मौत, प्यार , दनदनाती बंदूकें और कर्म सब कुछ एक साथ भीगते हैं.

क्या होता है राइलीन का ? क्या सच में उसे कैंसर है ? एक रात में उसकी जिंदगी में क्या कुछ घटता है ?जानने के लिये देखिये फिल्म "कालाकाण्डी".  

Thursday, January 11, 2018

योगेश लखानी दुबई में क्रिकेट के एक इवेंट में

बॉलीवुड और कॉर्पोरेट फील्ड में ब्राइट के योगेश लखानी का बहुत बड़ा नाम है। १०० में से ९० प्रतिशत इवेंट में ब्राइट आउटडोर का नाम जुड़ा है। हाल ही में दुबई में हुए क्रिकेट इवेंट पे योगेश लखानी को ख़ास आमंत्रित किया गया जहाँ इन्होने मैच में क्रिकेटर को चेक दिए। योगेश लखानी की मुलाक़ात जाने-माने क्रिकेटर वसीम अकरम , द ग्रेट खली, एक्टर अरबाज़ ख़ान ,ऊर्वशी रौतेला और ज़रीन ख़ान से मिले।



हॉलीवुड में काम करने के बाद भी प्रियंका टी वी शो में

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में फिल्मों और अमेरिकी टी वी शो में काम कर रही प्रियंका चोपड़ा अब हिंदी फिल्मों में तो काम नहीं कर रही या उन्हें मिल नहीं रही लेकिन टी वी में जज जरूर बनी हैं वो भी बस एक ही एपिसोड में । करन जौहर और रोहित शेट्टी के रियल्टी शो "इंडियाज नेक्स्ट सुपर स्टार " के पहले एपिसोड में प्रियंका गेस्ट जज के रूप में  दिखाई देंगी। हॉलीवुड में काम करने के बाद तो उनकी तरक्की होनी चाहिए थी लेकिन यहाँ तो उल्टा हो गया उनके साथ।  पिछले दिनों इंडिया छुट्टियों में आयी प्रियंका की जल्दी ही दूसरी मराठी फिल्म "फायर बैंड " भी शुरु हो गयी है। प्रियंका का अमेरिकी प्रसिद्ध शो क्वांटिको - ३ , २६ अप्रैल से आ रहा है।  

Tuesday, January 9, 2018

सुपरहिट गीत कान्हा सोजा ज़रा के लिए मधुश्री को मिली सरप्राइज़ पार्टी ।



एस के म्यूजिक के सिद्धार्थ कश्यप, क्लैप टैलेंट के यशराज टोंगिया और रोयांट म्यूजिक के रॉबी बादल ने एक सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन किया फ़िल्म बाहुबली २ के सुपर हिट गीत कान्हा सोजा ज़रा के लिए जुहू के मैरिएट होटल में।  ये पार्टी सिंगर मधुश्री के लिए आयोजित की गयी क्यूंकि इन्होने के सुपरहिट गीत गाया था। मधुश्री इस सफलता का श्रेय कान्हा जी को देना चाहती हैं क्यूंकि डब फ़िल्म का गीत इतना बड़ा हिट होना ये एक चमत्कार है कान्हा का। बिना पब्लिसिटी के इस गीत ने ९० मिलियन हिट किया यूट्यूब पे। इस पार्टी में संगीत जगत के जानेमाने लोग आये मधुश्री को बधाई देने। इनमे से उदित नारायण ,सुदेश भोसले ,ऋचा शर्मा ,सुरेश वाडकर ,जसपिंदर नरूला ,अनूप जलोटा ,सुनील पाल ,ब्राइट के योगेश लखानी ,अनु रंजन ,वीनस के चंपक जैन,ज़ी के अनुराग बेदी और कई मेहमान। भाजपा के कैलाश विजयवर्गी ख़ास बधाई देने मुंबई आये और पार्टी में एक गीत भी गाया। मधुश्री और सारे मेहमानो ने परफॉर्म करके पार्टी में चार चार चाँद लगा दिया। एक्ट्रेस एकता जैन ने इस पार्टी में एंकरिंग करके सबका स्वागत किया और सभी सिंगर्स और मुख्य अतिथि के बारे में अन्य मेहमानों को बताया। 

Saturday, January 6, 2018

नवराज हंस धीरज कुमार के सीरियल दिवाने अनजाने में


क्रिएटिव ऑय लिमिटेड का  सीरियल दिवाने अनजाने ज़ी के  बिग मैजिक चैनल में सोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे आता है। इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार ,ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। नए साल के एपिसोड में कुछ मेहमानो को शो में आमंत्रित किया गया था। पंजाब के जाने -
माने एक्टर सिंगर नवराज हंस दो एपिसोड में मेहमान बनकर आये। नवराज ने बताया की सीरियल में पहली बार काम करके बहुत मज़ा आया। सीरियल के मुख्य कलाकार हैं जय पाठक ,गौरव शर्मा ,जयश्री सोनी ,मंजू शर्मा ,गोपी भल्ला ,प्रीत कौर मदान और शुभी आहूजा। सीरियल में नवराज ने कई गीत गाये। 

मुझे भूतों से बहुत डर लगता है -- जरीन खान



फिल्म 1921 के बारे में बताएं ? 
फिल्म 1921  करने का अलग ही मजा था , विक्रम भट्ट के साथ काम करने में अच्छा अनुभव हुआ, बहुत ज्यादा ठण्ड और बेहतरीन टीम के साथ फिल्म की शूटिंग हुयी. विक्रम सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया और कई बातें सीखने को मिली. 

आपको डर लगता है ?
वैसे तो ये हॉरर फिल्म है और मुझे भूतों से बहुत डर लगता है ,अक्सर कभी मुझे कहीं जाने में डर लगता है तो हम मुसलमानो को एक मंत्र बताया गया है . मैं उस मंत्र को मन में बोल लेती हूँ. फिल्म के सेट्स पर भी कई डरावनी घटनाएं घटी . हमने कई सारे हॉंटेड जगहों पर शूटिंग की . 

डर लगता है तो फिल्म क्यों की ?
चैलेंज था और मुझे चैलेंज बहुत पसंद हैं, विक्रम सर के साथ काम भी करना था. कई हॉन्टेड जगहों पर हमने काम किया. मैं भूतों वाली फिल्में देखती हूँ तो मुझे कई रातों तक नींद नहीं आती, उसी डर को दूर करना था . 

सेट पर आप डरीं ?
मुझे एक बार डर लगा , जो इंसान लोगों को भूत बनाया गया था , उन्हें देखकर भी मुझे डर लग जाता था. ऊपरवाला ना करे की असल जिदंगी में कभी भूत से पाला पड़े. 

कंट्रोवर्सी आपका पीछा नहीं छोड़ती ?
पिछली फिल्म अक्सर 2  के दौरान बहुत सारी गलत बातें मेकर्स की तरफ से मेरे बारे में फैलाई गयीं, जबकि मैं  नेक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हूँ , हमेशा समय पर रहती हूँ और चाहे तबियत कितनी भी खराब हो , काम जरूर करती हूँ. जो भी कहा गया वो गलत था. वैसे उस बात का जिक्र मैंने सलमान खान से भी नहीं किया. 

बायोपिक करना चाहेंगी?
मेरी पसंदीदा रानी लक्ष्मीबाई हैं, लेकिन उनकी बायोपिक पहले से ही बन रही है , मैं पूजा भट्ट की बायोपिक में उनका रोल निभाना चाहूंगी 

खाली टाइम में क्या सीखती हैं ?
मैं खाली टाइम में पियानो सीख रही हूँ , प्रोइफेशनल तरीके से पियानो बजाना जल्द ही सीख जाउंगी. मेरी रेगुलर क्लासेस चल रही हैं .




मैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं --- करण कुंद्रा


विक्रम भट्ट की फिल्म का हिस्सा बनना कैसा रहा ?
इसकी नींव बहुत पहले विक्रम सर  ने रख दी थीमैंने सर के साथ हॉरर स्टोरी फिल्म की थीउस समय सर ने कहा की ये लांच नहीं है लेकिन अच्छी फिल्म हैफिल्म के बाद मैंनेटीवी के शो गुमराहरोडीज में काम कियाविक्रम सर को मेरे काम के बारे में पता था

और 1921  कैसे मिली ?
फिर उनका एक दिन कॉल आया और वो मुझे एक वेब सीरीज के लिए कास्ट करना चाहते थेफिर 4 साल के बाद मैं एक दिन विक्रम सर से मिलने गया . उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई,तो मुझे लगा की वो वेब सीरीज होगीलेकिन वो तो पूरी बड़ी फिल्म थीऔर उन्होंने जरीन खान से पहले ही बात कर ली थीऔर उस समय मुझे 
पता चला की इतने बड़े लोगों केसाथ फिल्म करने को मिल रहा है

शूटिंग के बारे में बताइये ?
हमने यॉर्कशायर में ही पूरी फिल्म शूट की हैजहां कई ऐसी घटनाएं घटीजिसकी वजह से डर भी लगता थाफोटो में अलग - अलग चेहरे भी  जाते थे

मुबारकां कैसे मिली ?
मैं रोडीज और टीवी के शो कर रहा थाउस समय अनीस भाई (अनीस बज्मीका कॉल आया , और बड़ा ही 
तगड़ा रोल थावो पंजाबी लड़के की कहानी थी , और उस समय मैंने अनीस भाई को हाँ कहाऔर मुबारकां में अर्जुन बन गयाउसके पूरा होने के 20 -25 दिन बाद 1921  शुरू हो गयी.

डर लगता है किसी चीज से ?
दुखी होने से डर लगता हैमैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैंमेरे पिताजी ने 200  रुपये से शुरुआत की थीघर में मैं सबसे छोटा था , हमारी 750  फैक्ट्री भी बंद हो गयी थीतो मैंने वो दौर भी देखा हैइसलिए ख़ुशी बहुत जरूरी हैरीयल इंसान आपके इर्द गिर्द होना बहुत जरूरी है

शूट एन्जॉय करते हैं ?
फिल्में या टीवी के शो करता हूँपैक के बाद तुरंत घर और फॅमिली के पास चला जाता हूँ

डैड की कोई बात याद आती है ?
जी वो हमेशा कहते थे की तू कुछ भी करेगापर भूखा नहीं मरेगाकाम और फॅमिली के साथ आगे बढ़ता जा 
रहा हूँ.

जरीन के साथ काम करना कैसा रहा ?
बहुत ही अच्छा अनुभव था और काफी बातें सीखने को मिली

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...