Sunday, October 30, 2016

टीना घई, योगेश कुमार, एकता जैन, संचिति संकट और श्री राजपूत जुहू पर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाई

टीना घई जो आजकल लाइफ ओके के सीरियल मे आई कमिंग मैडम में बिज़ी हैं, इन्होंने शूट से समय निकालकर जुहू पर योगेश कुमार, एकता जैन ,संचिति संकट और श्री राजपूत जुहू पर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाई। सभी ने मिलकर फुलझड़ी जलाई और गरीब बच्चों से गुब्बारे  खरीदकर उड़ाये । 
 

Friday, October 28, 2016

सलमा आग़ा, टीना घई, एकता जैन, संचिति संकट, श्री राजपूत और ज़ारा आग़ा परफेक्ट वुमन एस्थेटिक सेंटर की ओपनिंग की


ख़ुशी गुरुभाई और गुरुभाई ठक्कर ने अपनी मैगज़ीन के अपार सफलता के बाद अब एस्थेटिक सेंटर की शुरुआत की है जहाँ फिल्म जगत के लोगों को आमंत्रित किया।एक्ट्रेस सिंगर सोशलिस्ट सलमा आग़ा, टीना घई, एकता जैन, संचिति संकट, श्री राजपूत और ज़ारा आग़ा परफेक्ट वुमन एस्थेटिक सेंटर की ओपनिंग के लिए अँधेरी आये। काफ़ी दिनों के बाद टीना घई किसी इवेंट में दिखीं क्योंकि वो आजकल लाइफ ओके के सीरियल मे आई कमिंग मैडम में बिज़ी हैं। इस सेंटर में वेट लॉस, हेयर ट्रीटमेंट, लेज़र ट्रीटमेंट और कई प्रकार के ट्रीटमेंट किये जायेंगे। 

Tuesday, October 25, 2016

सुमित सहगल और शाहीन की बेटी सायशा "शिवाय" में --


अजय देवगन की फिल्म "शिवाय " की काफी चर्चा है , एक तो इस फिल्म को खुद अजय ने निर्देशित किया है और उन्होंने इस फिल्म कोबिलकुल हॉलीवुड सरीखी बनाने का प्रयास किया है और दूसरा यह कि यह फिल्म " दिल मुश्किल " के साथ रिलीज़ हो रही है। लेकिनयहाँ हम बात कर रहे हैं इस फिल्म की नायिका सायशा की। सायशा जब १७ साल की थी तभी उन्हें यह फिल्म ऑफर हो गयी थीक्योंकिवो हैं ही बहुत खूबसूरत। बचपन से ही हिंदी फिल्मों में काम करने की तमन्ना रखने वाली सायशा की मम्मी और पापा को आप सभी बहुतअच्छे से जानते हैंजी हाँ  सुमित सहगल और शाहीन की बेटी हैं सायशा। सुमीत सहगल ने बहार आने तक,  न्याय  अन्याय , इंसानियत के दुश्मन और सौदा जैसी फिल्मों में काम किया है और उनकी माँ शाहीन की फिल्म "आई मिलन की रात" तो सबको  यादही होगी क्योंकि इस फिल्म में बहुत सारे गीत थे और सभी लोकप्रिय भी हुए थे। 

Monday, October 24, 2016

एक्ट्रेस श्री राजपूत और एकता जैन ने पारम्परिक नववार साड़ी में दिवाली फोटोशूट


श्री राजपूत जिनको हमने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मिस खिलाडी में देखा था ,इन्होंने एकता जैन के साथ दिवाली के पोस्टर कैटेलॉग के लिए मुम्बई के एस एस स्टूडियो में फोटोशूट कराया  फोटोशूट के लिए दोनों ने नववार की साड़ी पहनी।  

Saturday, October 22, 2016

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लग्ज़री कनैक्ट, विश्व के पाँच सर्वश्रेष्ठ वाच ब्रांड्स भारत लाये इंडिया वॉच क्लब..


लग्ज़री दुनिया की दौड़ में युवाओं का प्रमुख आकर्षण नित नये गैजेट्स, गाड़ियां, घड़ियां, मोबाईल आदि रहते हैं, जिसके चलते अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भारत में अपनी खासी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और भारतीय युवाओं की पहली पसन्द बने हैं। इसी क्रम में इंडिया वॉच क्लब के राहुल कपूर, जो स्वयं लग्ज़री कलैक्टर भी हैं, भारतीय उपभोक्ताओं के बीच विश्व में पांच सर्वश्रेष्ठ वॉच ब्रांडस सेसिल परनेल, लॉरेन फेरर, कुडोक, मार्को लैंग, मैड पैरिस को लाये हैं।

इन्ही पांच ब्रांडस से रूबरू कराने के उद्देश्य से हाल ही में राहुल ने गुड़गांव क्रिटियोना अपार्टमेंट स्थित भव्य पेंट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां विशेष रूप से इन पांच ब्रांड्स में से तीन के प्रतिनिधि; पियरे लेहरू (मैड पेरिस), स्टीफन कुडोक (कुडोक), मार्को लैंग (मार्को लैंग) भी पहली ही बार भारत आये थे। इस मौके पर सेसिल परनेल एवम् लॉरेन फेरर के प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल कपूर ने इस बारे में मीडिया व अन्य मेहमानों को रूबरू कराया। उनके अतिरिक्त पियरे, स्टीफल एवम् मार्को ने भी अपने-अपने ब्रांड्स और इनसे जुड़े तथ्यों को साझा किया।

मौके पर राहुल ने बताया कि यह बहुत ही विशिष्ट अवसर है हमारे लिये कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ऐसे ब्रांड्स लाये हैं जिनका उद्देश्य केवल व्यापार करना ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के बीच उनके लग्ज़री सपने को अछूता करना है साथ ही ऐसे अवसर तैयार करना है कि वह आसानी से इन सर्वश्रेष्ठ वॉचमेकर्स के साथ अपनी पसन्द व रूझान साझा करके सपने को पूरा कर सकें। 


उन्होंने बताया कि इस शोकेस में हमने लगभग 29 घड़ियां शोकेस की जिनमें से काफी को मेहमानों ने साथ-साथ बुक भी कर लिया और कुछ ने अपने सुझाव व रूझान साझा किये है जो कि साकारत्मक पहल है। उत्पादों की कीमत के विषय में उन्होने बताया कि शोकेस में 1 लाख से शुरू होकर लाखों-करोड़ों की कीमत की घड़ियां शामिल रहीं।

मार्को ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं भारत आकर। यहां का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लोग लग्ज़री उत्पादों के लिए भी खासे उत्साहित हैं ऐसे में उनसे रूबरू होकर उनकी मनपसन्दीदा घड़ी बनाना शानदार अनुभव रहेगा। वहीं कुडोक ने राहुल कपूर के प्रयास की तारीफ की और कहा कि आपसी आदान-प्रदान व बिजनेस के अवसर के साथ-साथ उपभोक्ता एंगेजमेंट इस प्रयास को सफल बनाने में कामयाब होगा।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमान व अन्य एक-दूसरे से रूबरू हुए, विचार-विमर्श किये और नेटवर्किंर्ग के मौके भी भुनाये।

Thursday, October 20, 2016

अरबाज़ खान पहली बार डबल रोल में दिखेंगे चंद्रकांत सिंह ने नई फिल्म में जिसकी पूरी शूटिंग अरूसा स्विट्ज़रलैंड में होगी।


चंद्रकांत सिंह जिन्होंने तीन कॉमेडी फिल्म और एक सोशल अवेयरनेस वीमेन एम्पावरमेंट पर बनी फिल्म सिक्स एक्स बनाई हैं, अब वो अपनी अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म अरबाज़ खान  के साथ बनाने जा रहे हैं जिसकी पूरी शूटिंग अरूसा स्विट्ज़रलैंड में होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे हैं महेंद्र सिंह नामदेव और राकेश दत्ता। इस फिल्म में कन्नड़ सुपर स्टार ऐन्द्रिता रे होगीं अरबाज़ खान के अपोजिट। अरबाज़ खान इस फिल्म में दोहरी भूमिका में  नज़र आएंगे। अरबाज़ खान ने बताया -मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी और चंद्रकांत को मैं इस रोल में फिट दिखा इसलिए मैं  ये फिल्म कर रहा हूँ। चंद्रकांत ने बताया - अरबाज़ का एक किरदार स्विट्ज़रलैंड के बिज़नस टाइकून का है जिसकी शादी अपनी कम  उम्र की लड़की से होती है  और बाद में उस टाइकून का मर्डर जाता है। कहानी एक बड़ा मोड़ लेती है मर्डर के बाद। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। 

Tuesday, October 18, 2016

शिवाय मेरे करियर के लिये बड़ी फिल्म है - एरिका कार

ट्रेलर के बाद आपको आस पास के लोगों से क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है ?
अभी तक सभी लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला हैमुझे बहुत सारा सपोर्ट मिल रहा हैभारत के भी लोगों ने मुझे बहुत सारा प्यारदिया है मैं खुद को इस सपोर्ट की वजह से सुरक्षित पाती हूँ
खुद को पहली बार किसी हिंदी फिल्म के ट्रेलर या सांग में देखना कैसा लगा ?
मुझे बहुत अच्छा लगालेकिन स्क्रीन पर खुद का चेहरा बहुत बड़ा लगता हैखुद को ऐसे देखना भी अजीब लगता हैलेकिन मैंने बेहदखुश हूँहम सबने काफी मेहनत की है जो की सफल हुयी है . 'दर्खास्तसांग  में खुद को देखकर बहुत बढ़िया लगा
करियर में पहली बार  स्क्रीन अजय देवगन ने किसी एक्ट्रेस को 'किसकिया हैऔर वो आप हैं ?
ओह ,मुझे इस बात का पता नहीं थाकिसी ने सेट पर मुझे ये बताया भी नहीं थानहीं तो मैं काफी स्ट्रेस रहतीअजय देवगन काफीअनुभवी एक्टर हैंबहुत ही प्रोफेशनल हैं.ऑफ स्क्रीन , एक बड़े भाई की तरह वो मेरा ख्याल रखते थेसेट पर मेरा बॉय फ्रेंड भी पूरे टाइमथामेरे बॉय फ्रेंड ने भी मेरा काफी मनोबल बढ़ायामैं बहुत ही कम्फ़र्टेबल थी
आजकल क्या कर रही हैं ?
मैं कुछ कर रही हूँ लेकिन उसके बारे में बात नहीं कर सकतीमैं बॉलीवुड के अलावा कुछ कर रही हूँसाथ ही 
एक प्ले की तैयारी भी कर 

रही हूँऔर वहीँ मैं इस साल मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर लूंगीमेरा थिएटर प्ले काफी मुश्किल होने वाला हैमुझे उसमें किसी कोहथोड़े से मारना हैतो मुझे लगता है की थिएटर का मेरे करियर में एक खास योगदान होगाऔर मैं बहुत जल्द ग्रैजुएट भी हो जाउंगी(हँसते हुए). लेकिन अभी मैं चाहती हूँ लोग शिवाय देखें
आप हिंदी भी सीख रही हैं ?
हाँफिल्म के दौरान काफी सीखीलेकिन अभी आगे के लिए भी सीखूंगीमैं अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहूँगी , जो ग्लैमर सेकाफी परे हो . 
बॉलीवुड में कौन पसंद है ?
मैं बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन इन दिनों काफी देख रही हूँअभी 3 इडियट्स देखी थीमुझे फिल्म अच्छी लगी,संजय लीला भंसाली की फिल्में भी मुझे पसंद हैंएक दिन मैं उनके साथ काम करना चाहूँगीऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही सुंदर हैं
फिल्म 'शिवायमें किस भूमिका में हैं ?
एक स्टूडेंट का किरदार है जो यूरोप की रहने वाली है ,भारत में पढ़ाई करती हैऔर हिंदी बोलती है ,शिवाय से मिलते ही उसकी जिंदगी मेंकई बदलाव आते हैंफिल्म की डबिंग भी मैंने खुद की है
फिल्म की शूटिंग से क्या सीखा ?
ये मेरी पहली हिंदी फिल्म थीऔर बहुत ही बड़ी फिल्म थीइतनी मुश्किल कंडीशंस में हमने फिल्म पूरी की हैअजय देवगन ने भीकाफी सहायता कीस्क्रिप्ट रीडिंग करनाकभी लाइन्स बदल जाएँ तो भी अगले सीन को तैयार करनाये सबकुछ मैंने इस फिल्म केदौरान सीखा
और भी बाहर की एक्ट्रेसेस भारत में काम कर रही हैंआपको नाम पता है ?
जी कटरीना कैफनतालिया (डांसर
अजय देवगन को कितना समझा आपने ?
बेहतरीनहार्ड वर्किंगउनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूँबहुत ही ग्रेट इंसान हैंउन्हें अपने काम की समझ है और वो अपने आस पास वालेलोगों को खुश रखते हैं.
शादी कब करने वाली हैं ?
मैं अपने बॉय फ्रेंड से बहुत प्यार करती हूँऔर वो भी मुझे बेहद प्यार करता हैशादी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती.

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...