Sunday, October 30, 2016
Friday, October 28, 2016
सलमा आग़ा, टीना घई, एकता जैन, संचिति संकट, श्री राजपूत और ज़ारा आग़ा परफेक्ट वुमन एस्थेटिक सेंटर की ओपनिंग की


Tuesday, October 25, 2016
सुमित सहगल और शाहीन की बेटी सायशा "शिवाय" में --

Monday, October 24, 2016
Saturday, October 22, 2016
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लग्ज़री कनैक्ट, विश्व के पाँच सर्वश्रेष्ठ वाच ब्रांड्स भारत लाये इंडिया वॉच क्लब..

इन्ही पांच ब्रांडस से रूबरू कराने के उद्देश्य से हाल ही में राहुल ने गुड़गांव क्रिटियोना अपार्टमेंट स्थित भव्य पेंट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां विशेष रूप से इन पांच ब्रांड्स में से तीन के प्रतिनिधि; पियरे लेहरू (मैड पेरिस), स्टीफन कुडोक (कुडोक), मार्को लैंग (मार्को लैंग) भी पहली ही बार भारत आये थे। इस मौके पर सेसिल परनेल एवम् लॉरेन फेरर के प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल कपूर ने इस बारे में मीडिया व अन्य मेहमानों को रूबरू कराया। उनके अतिरिक्त पियरे, स्टीफल एवम् मार्को ने भी अपने-अपने ब्रांड्स और इनसे जुड़े तथ्यों को साझा किया।

उन्होंने बताया कि इस शोकेस में हमने लगभग 29 घड़ियां शोकेस की जिनमें से काफी को मेहमानों ने साथ-साथ बुक भी कर लिया और कुछ ने अपने सुझाव व रूझान साझा किये है जो कि साकारत्मक पहल है। उत्पादों की कीमत के विषय में उन्होने बताया कि शोकेस में 1 लाख से शुरू होकर लाखों-करोड़ों की कीमत की घड़ियां शामिल रहीं।
मार्को ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं भारत आकर। यहां का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लोग लग्ज़री उत्पादों के लिए भी खासे उत्साहित हैं ऐसे में उनसे रूबरू होकर उनकी मनपसन्दीदा घड़ी बनाना शानदार अनुभव रहेगा। वहीं कुडोक ने राहुल कपूर के प्रयास की तारीफ की और कहा कि आपसी आदान-प्रदान व बिजनेस के अवसर के साथ-साथ उपभोक्ता एंगेजमेंट इस प्रयास को सफल बनाने में कामयाब होगा।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमान व अन्य एक-दूसरे से रूबरू हुए, विचार-विमर्श किये और नेटवर्किंर्ग के मौके भी भुनाये।
Thursday, October 20, 2016
अरबाज़ खान पहली बार डबल रोल में दिखेंगे चंद्रकांत सिंह ने नई फिल्म में जिसकी पूरी शूटिंग अरूसा स्विट्ज़रलैंड में होगी।

Tuesday, October 18, 2016
शिवाय मेरे करियर के लिये बड़ी फिल्म है - एरिका कार
ट्रेलर के बाद आपको आस पास के लोगों से क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है ?

खुद को पहली बार किसी हिंदी फिल्म के ट्रेलर या सांग में देखना कैसा लगा ?
मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन स्क्रीन पर खुद का चेहरा बहुत बड़ा लगता है. खुद को ऐसे देखना भी अजीब लगता है, लेकिन मैंने बेहदखुश हूँ, हम सबने काफी मेहनत की है जो की सफल हुयी है . 'दर्खास्त' सांग में खुद को देखकर बहुत बढ़िया लगा.
करियर में पहली बार न स्क्रीन अजय देवगन ने किसी एक्ट्रेस को 'किस' किया है, और वो आप हैं ?

आजकल क्या कर रही हैं ?
मैं कुछ कर रही हूँ लेकिन उसके बारे में बात नहीं कर सकती. मैं बॉलीवुड के अलावा कुछ कर रही हूँ, साथ ही
एक प्ले की तैयारी भी कर
रही हूँ, और वहीँ मैं इस साल मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर लूंगी. मेरा थिएटर प्ले काफी मुश्किल होने वाला है, मुझे उसमें किसी कोहथोड़े से मारना है. तो मुझे लगता है की थिएटर का मेरे करियर में एक खास योगदान होगा. और मैं बहुत जल्द ग्रैजुएट भी हो जाउंगी(हँसते हुए). लेकिन अभी मैं चाहती हूँ लोग शिवाय देखें.
आप हिंदी भी सीख रही हैं ?
हाँ, फिल्म के दौरान काफी सीखी, लेकिन अभी आगे के लिए भी सीखूंगी. मैं अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहूँगी , जो ग्लैमर सेकाफी परे हो .
बॉलीवुड में कौन पसंद है ?
मैं बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन इन दिनों काफी देख रही हूँ, अभी 3 इडियट्स देखी थी, मुझे फिल्म अच्छी लगी,संजय लीला भंसाली की फिल्में भी मुझे पसंद हैं, एक दिन मैं उनके साथ काम करना चाहूँगी. ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही सुंदर हैं.
फिल्म 'शिवाय' में किस भूमिका में हैं ?
एक स्टूडेंट का किरदार है जो यूरोप की रहने वाली है ,भारत में पढ़ाई करती है, और हिंदी बोलती है ,शिवाय से मिलते ही उसकी जिंदगी मेंकई बदलाव आते हैं. फिल्म की डबिंग भी मैंने खुद की है.
फिल्म की शूटिंग से क्या सीखा ?
ये मेरी पहली हिंदी फिल्म थी, और बहुत ही बड़ी फिल्म थी, इतनी मुश्किल कंडीशंस में हमने फिल्म पूरी की हैअजय देवगन ने भीकाफी सहायता की, स्क्रिप्ट रीडिंग करना, कभी लाइन्स बदल जाएँ तो भी अगले सीन को तैयार करना. ये सबकुछ मैंने इस फिल्म केदौरान सीखा.
और भी बाहर की एक्ट्रेसेस भारत में काम कर रही हैं, आपको नाम पता है ?
जी कटरीना कैफ, नतालिया (डांसर)
अजय देवगन को कितना समझा आपने ?
बेहतरीन, हार्ड वर्किंग, उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूँ, बहुत ही ग्रेट इंसान हैं. उन्हें अपने काम की समझ है और वो अपने आस पास वालेलोगों को खुश रखते हैं.
शादी कब करने वाली हैं ?
मैं अपने बॉय फ्रेंड से बहुत प्यार करती हूँ, और वो भी मुझे बेहद प्यार करता है. शादी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती.
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...
-
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। मजाज़ की दोस्ती...