शरमन जैन जो एक एक्टर हैं, अब वो मराठी फिल्म जाणिवा फिल्म के निर्माता भी हैं। इन्होने मिलिंद -रेशमा विष्णु और अरविन्द कुमार के साथ मिलकर फिल्म बनाई है। फिल्म को प्रमोट करने शरमन ने सत्या मांजरेकर, महेश मांजरेकर, गीतकार तेजश्री बोपकर दीक्षित, संगीतकार हर्षवर्धन दीक्षित और गायिका नेहा कक्कड़ को कॉमेडी क्लास शो में आमंत्रित किया। शो में नेहा ने मराठी गीत भी गाया। कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और सुबोही जोशी ने फिल्म के कलाकारों को बधाई दी और फिल्म की सफलता की कामना की। फिल्म आज समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ हो रही है।
Friday, July 31, 2015
Tuesday, July 28, 2015
रेणुका शहाणे,सत्या मांजरेकर,अनुराधा मुखर्जी ,एकता जैन और संचिति सकट टाटा हॉस्पिटल के कैंसर पीड़ित बच्चों के स्कालरशिप इवेंट में ताज होटल पहुंचे
एंजेल प्रोडक्शन और ब्लू ऑय प्रोडक्शंस की मराठी फिल्म जाणिवा को निर्माता मिलिंद विष्णु, अरविन्द कुमार, रेशमा विष्णु और एक्टर सरमन जैन ने बनाया है जो ३१ जुलाई को समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।इस फिल्म के कलाकार रेणुका शहाणे ,सत्या मांजरेकर और अनुराधा मुखर्जी कोलाबा के ताज होटल में निर्माता अरविन्द कुमार और मिलिंद विष्णु के साथ पहुंचे। वहां इनलोगों ने कैंसर से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और बाद में स्कालरशिप के चेक बांटे वहां के हेड डॉक्टर श्रीपद बनावली के साथ मिलकर। इस इवेंट में पहली बार ऐसा हुआ है की एक बच्चा जिसका नाम प्रभात भार्गव था वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़कर आज कैंसर का ही डॉक्टर बना है और इसी हॉस्पिटल में काम कर रहा है। संचिति सकट ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए दो गीत भी गाये। एकता जैन ने बच्चों को जोक्स सुनाये और उनके साथ फोटो खींची।जाणिवा फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार इस इवेंट में आकर इतने भावुक हो गए की उन्होंने भी वहीँ पे चेक काटकर डोनेशन दे दिया टाटा हॉस्पिटल को।
Friday, July 3, 2015
हिंदी फिल्म --- गुडु रंगीला
हिंदी फिल्म --- गुडु रंगीला
बैनर फॉक्स स्टार स्टूडियो
रिलीज़ --- ३ जुलाई
निर्माता -- संगीता अहीर
निर्देशक और लेखक ---- सुभाष कपूर
कलाकार --- रॉनित रॉय , अरशद वारसी , अमित साध , अदिति राव हैदरी।
संगीत --- अमित त्रिवेदी
बैक ग्राउंड संगीत --- हितेश सोनिक
गायक और गायिका --- गजेन्द्र पोघट , अरिजीत सिंह , चिन्मयी श्रीपदा , शाहिद माल्या , अमित त्रिवेदी और दिव्या कुमार।
फिल्म "फंस गया रे ओबामा " और "जॉली एल एल बी " के बाद अब निर्देशक सुभाष कपूर की यह फिल्म भी थ्रिलर और हास्य फिल्म है लेकिन साथ ही इस फिल्म में हरियाणा में हुई "मनोज - बबली " ऑनर किलिंग को भी दिखाया गया.
फिल्म "गुड्डू रंगीला" में हरियाणा राज्य की पृष्ठ भूमि दिखाई गयी है। फिल्म की कहानी दो चचेरे गुड्डू (अमित साध ) और रंगीला (अरशद वारसी ) की है। जो कि ऑर्केस्ट्रा में गाकर और मुखबिरी करके अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। गुड्डू और रंगीला हैं तो दोनों भाई हैं लेकिन दोनों हैं बिलकुल ही एक दूसरे से अलग. कई बार दोनों खतरनाक तरीके से अजीब परिस्थितियों में भी फंस जाते हैं लेकिन हर बार वो किसी न किसी तरह बच जातें हैं। दोनों का ही अतीत बहुत दुखद रहा है उनके शहर के रहने वाले बिल्लो पहलवान ( रॉनित रॉय ) की वजह से। बिल्लो एक राज नेता है बिल्लो के साथ रंगीला का करीब दस साल तक एक कोर्ट केस भी चला है। रंगीला उलझ कर रह गया था उसकी वजह से , रंगीला का बस एक ही उद्देश्य है किसी भी तरह बिल्लो से अपनी प्यारी बबली का बदला लेना और उसे बर्बाद करना । क्योंकि उसकी ही वजह से उसकी जिंदगी बरबाद हो गयी थी। जबकि दूसरी तरफ गुड्डू तो बस अपनी जिंदगी में मस्त है उसे तो बस पैसा और लड़की चाहिये। गुड्डू रंगीला को अमीर बनने का सपना दिखाता है और बस क्या होता है वो दोनों बेबी (अदिति राव हैदरी ) का अपहरण कर लेते हैं।
क्या होता है इसके बाद ? क्या दोनों पकडे जाते हैं ? कौन है यह बेबी ? क्या रंगीला बिल्लो से अपना बदला ले पाता है ?
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...